मोमबत्ती के बिजनिस से कैसे कमायें (Mombatti Kaise Banti Hai)
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब ७१५ की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है । आज के ब्लॉग में हम आपको मोमबत्ती का व्यापार कैसे करें। इसके विषय में बताने जा रहे हैं। अगर दोस्तों आपको कम पैसे से अपना काम करना चाहते हैं तो आप 1500 से भी कार्य शुरू कर सकती हैं। बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो यह कार्य 50000 हज़ार से एक लाख रुपए तक में भी हो सकता है। आप चाहें तो बैंक से लोन लेकर भी कार्य शुरू कर सकती हैं। मोमबत्ती को English language में Candle कहते हैं। मोमबत्ती का प्रयोग अब केवल धार्मिक स्थलो या Birthday Party या सजावट आदि में किया जाता है। पहले समय में इसका प्रयोग प्रकाश के लिए किया जाता था ।इस व्यापार को करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग Candle dinner भी करते हैं। और अगर देश में अनहोनी हो…