नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपको एक शानदार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. यदि आप भी घर और भवन के निर्माण की अच्छी ख़ासी जनकारी रखते हैं और चाहते हैं की इसी से संबंधित व्यवसाय करना तो आप सीमेंट का व्यवसाय कर सकते हैं ।
सीमेंट व्यवसाय योजना । New Business Idea in Hindi
सीमेंट ख़रीदने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे ब्रांड (Brand) से संपर्क करना होगा ।
आप उनसे हर महीने सीमेंट के टेंडर ले क्योंकि आपको हर महीने सीमेंट की जरूरत पड़ेगी।और जब भी आपके पास से सीमेंट खत्म होगा य़े आपके पास सीमेंट पहुंचा देंगे ।
यह भी पढ़ें :
बिजनेस के लिए GST ले | GST Registration for Cement Business
आपको इस बिजनेस के लिए GST लेना बहुत जरूरी हैं इसके लिए आप भारत सरकार की ऑफिसियाल वेबसाइट में आवेदन कर सकते हैं ।
GST लगाने के बाद आपको आपके बिजनेस में फायदा ही होगा ।
सीमेंट व्यवसाय से होने वाले फायदे | Benefits of Cement Business
इससे आपको य़े फायदा होगा की आपको सीमेंट सस्ते दाम में मिल जायेगे और आप अपनें इस बिजनेस को गाँव से लेकर शहर तक पहुंचा सकते हो ।
अगर आप फेक्टरी से सीधे एक बार में ही 2000 बोरी सीमेंट ख़रीदते हैं तो आपको एक बोरी सीमेंट 250 से 300 रुपए में मिल जाएगे ।
और अगर आप इसी 2000 बोरियों को एक महीने में ही बेचते हो तो आपको 100,000 तक का फायदा हो सकता हैं क्योंकि मार्केट में एक बोरी की कीमत 350 से 400 रुपए हैं ।
बिजनेस के लिए लायसेंस | Licence for Cement Business
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गुमास्ता के लायसेंस की जरूरत पड़ेगी । इस गुमास्ता के लायसेंस के बिना आप य़े बिजनेस शुरू नही कर सकते हैं । आप इस लायसेंस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं ।
बिजनेस खोलने की लिए जगह का चयन | Best Location for Cement Business
आपको दुकान खोलने के लिए य़े ध्यान रखना होगा की आपका दुकान मार्केट वाले इलाके में हो । और ऐसी जगह में हो जहाँ पर ट्रक समान लेकर अंदर बाहर कर सके । और साथ में य भी ध्यान दें की आप का शॉप एक बड़े हॉल की तरह हो जिसमें एक ऑफीस भी हो जहाँ आप अपनें कस्टमर से लेन देन की बात कर सके।
सीमेंट व्यवसाय करने में नुकसान |
देखिए अगर किसी चीज़ का फायदा हैं तो उसी चीज़ का नुकसान भी हैं जैसे-
• अगर आपके पास स्टॉक में सीमेंट खत्म हो जाऐं और आप मंगवा रहे हैं और रास्ते में अगर बारिश पढ़ जाऐं तो सीमेंट ख़राब हो जाते हैं
• या आपके दुकान में ही अगर सीमेंट किसी तरह से भीग जाऐं तो सब ख़राब हो जएगा ।
• इस नुकसान से बचने के लिए आपको अपनें सीमेंट की बोरियों को बारिश होने से पहले मंगवा ले ।