यू ट्यूब पर पैसे कैसे कमाए (Youtube Me Paise Kaise Kamaye)

ऑनलाइन पैसा कमाने का शौक रखने वालों के लिए आज कि पोस्ट “Youtube Se Paise Kaise Kamaye” बहुत काम आ सकती है. क्योंकि Online Job 715 के वर्क फ्रॉम होम कैटेगरी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Youtube से पैसे कैसे कमायें जा सकते हैं |

वैसे तो आजकल की नई जनरेशन पैसे कमाने के इस तरीके को जानती है | लेकिन हमारे देश के कोरोड़ों लोगों ने अभी अभी स्मार्ट फोन लिया है और इन्टरनेट चलाना सीखा है | इसीलिए वह सिर्फ Youtube जैसे सोशल प्लेटफार्म पर वीडियो ही देखते हैं | उन्हें इस बारे में बिलकुल भी नहीं पता की एक छोटी सी जानकारी या हुनर होने पर वह भी लाखों रुपये महिना Youtube से कमा सकते हैं | 

 

Youtube Online Job Se Paise Kaise Kamaye

 

 यह भी पढ़ें :

यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए (Youtube Par Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानकारी होना बहुत आवशयक है कि आखिर Youtube से कमाते कैसे हैं | तो आपको साफ़ कर दें कि जब आपने कभी Youtube के वीडियो देखें होंगे तो उस पर विज्ञापन (या एड्स) भी जरुर देखें होंगे | यह विज्ञापन टीवी में आने वाले विज्ञापनों की तरह ही होते हैं | यही विज्ञापन हमारे लिए भी पैसा कमाने का जरिया होते हैं |

बड़ी बड़ी कम्पनियाँ Youtube को विज्ञापन लगाने के लिए बहुत पैसा देती है | और जो लोग Youtube पर चैनल बनाकर वीडियो डालते हैं उन्हें Youtube अपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई में से 65% हिस्सा देती हैं | उदाहरण के लिए आपका कोई Youtube चेनल है और आपके बनाये वीडियो पर samsang कम्पनी का विज्ञापन आता है |  और अगर यह कंपनी Youtube को विज्ञापन लगाने का 100 रुपये देती है तो Youtube से आपको इसमें से 65 रुपये आपको दे देगा बाकी 35 रुपये अपने पास रख लेगा |

 Youtube से पैसे कमाने की बात तो अब साफ़ हो गई होगी , अब सवाल आता है Youtube पर चेनल कौन बना सकता है | | तो चलिए इस बारे में भी जान लेते हैं |

 यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब कौन कर सकता है (Youtube Par Pese Kese Mamaye)

 अगर आपकी भी अब Youtube से पैसे कमाने की इच्छा हो रही है तो आपको सबसे पहले इस पर अपना चैनल बनाना होगा | और इसमें आपको परेशान होने की जरुरत बिलकुल नहीं  है | अगर आपके पास अपना मोबाइल है जिसमें आप इन्टरनेट चलते हैं तो आप भी Youtube पर अपना चैनल बना सकते हैं | Youtube पर चैनल बनाना एक दम फ्री है |

 अगर आपके पास Gmail की ईमेल आईडी है तो आप कुछ ही मिनटों में अपना Youtube चैनल बना सकते हैं |

अगर आप स्कुल या कॉलेज में पढ़ते हैं या घर का काम करने वाली एक हाउस वाइफ हैं तो भी आप यहाँ काम कर सकती हैं | अपनी रूचि के मुताबिक वीडियो बनाकर करियर बना सकती हैं | आपने youtube पर बहुत साड़ी महिलओं को देखा होगा वह फैशन, खाना बनाना, डेकोरेशन, साफ़ सफाई, आदि टोपिक पर विडियो बनाती हैं और उनके लाखों दर्शक हैं और लाखों सब्सक्राइबर | 

ऐसे ही अगर आप स्कुल में पढ़ते हैं और ऑनलाइन मोबाइल पर गेम खेलते हैं तो भी आप उनके विडियो रेकोर्ड करकर अपलोड कर सकते हैं | गेम के वीडियो देखने वाले भी लाखों लोग होते हैं | कुछ लोग गेम सीखते हैं और कुछ लोगों को गेम के विडिओ और उसकी कमेंट्री देखना पसंद होता है | अगर आप जानना चाहते हैं की ऐसे कौनसे गेम होते हैं जिसपर आप वीडियो बना सकते हैं तो आप हमारा यह ब्लॉग पैसे कमाने वाले गेम paisakamanewalagame.com देख सकते हैं |

 

 

यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाते हैं (Youtube Subscribe Job Work from Home Earning)

 अब आपके दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यह चल रहा होगा कि Youtube से हम कितना पैसा कमा सकते हैं | तो दोस्तों इस बारे में तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि लोग अपने चैनल से कितना पैसा कमाते हैं | आपको यह जानकार हैरानी होगी कि दुनियां के टॉप Youtuber एक साल में करोड़ों रुपये कमा लेते हैं | अगर आपने भी अपनी मेहनत के बल पर काम किया तो आप भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

 लेकिन आपको एक बता और साफ़ कर दूँ कि अगर आपके पास कोई हुनर है या आप किसी काम या रोज़गार के बारे में बहुत अच्छा जानते हो तो आप Youtube पर जल्दी सफल हो सकते हैं | उदाहरण के लिए अगर आपको मोबाइल के बारे में अच्छा तकनिकी ज्ञान है या आप खाना बहुत अच्छा बना सकते हैं तो आप बहुत जल्दी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

 यूट्यूब चैनल कैसे बनायें (YouTube Channel Kaise Banaye)

 सारी जानकारी जन लेने के बाद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की हम Youtube पर चैनल कैसे बनायें | तो दोस्तों इस बारे में हमने पहले ही पोस्ट लिखी हुई है | जहाँ आपको Youtube के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल जायगी | अगर आप Youtube से पैसे कमाना जानते हैं तो हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें | और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब हिंदी इन मोबाइल (Youtube Channel Subscribe Job)

अब आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब और नार्मल जॉब में कौनसा अच्छा जॉब है. तो आपको बता दें कि अगर आप कोई भी सरकारी या प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपको 8 घंटे से 10 घंटे तक काम करना पड़ता है. जबकि यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब करके आप इस घंटों के बंधन से मुक्त हो जाते हैं. क्योंकि आप अपने अनुसार कम कर सकते हैं. जब आपका मन हो तब ही आप यूट्यूब चैनल पर काम कर सकते हैं.

लेकिन सरकारी जॉब में रिस्क बहुत कम होता है जबकि यूट्यूब में काम करने में रिस्क रहता है. यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब में आपका किसी कारण चैनल बंद हो सकता है. या आपका adsense अकाउंट बंद भी हो सकता है.

लेकिन यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब में अपक कुछ ही सालों में इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आप अपनी प्राइवेट या सरकारी में पूरी ज़िन्दगी नहीं कमा सकते. इसीलिए आपको ऑनलाइन यूट्यूब चैनल पर ट्राई जरुर करना चाहिए. आज के समय में तो बहुत सारे लोग अपनी सरकारी जॉब या बड़े बड़े पदों की प्राइवेट जॉब छोड़कर यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं और महीने का लाखों रुपये कमा रहे हैं.

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर होने चाहिए. इसके लिए आपको youtube कि तकनीक को सीखना होगा. अच्छे टाइटल, थंबनेल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स आदि का उपयोग करना होगा. और समय अनुसार वीडियो डालने होंगे.

आगर आप डिटेल्स में जानना चाहते हो कि youtube par subscriber kaise badhaye तो हमारी यह पोस्ट “यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं” जरुर पढ़ें.

———
यह भी पढ़ें :
 
Share your love

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *