महिलाओं के लिए घर बैठे नौकरी (Work from Home Jobs for Female in Hindi)

नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 में आपका स्वागत है. आजकल ऑनलाइन इन्टरनेट का ज़माना हैं हर काम डिजिटल हो रहे हैं, और आपकों आजकल घर बैठे ऐसे बहुत से काम मिल जायेंगे जो आप करना चाहते हों, लेकिन हर काम आपके लिए सही और सुरक्षित हो ये जरूरी नहीं हैं.
इसलिए आज हम आपकों कुछ चुनिंदा और बेहतरीन घर बैठे जॉब के बारें में बताएंगे,जहां से आप घर बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकतें हैं

Work From Home in Hindi

सबसे पहले आता हैं

Table of Contents

Data Entry Jobs (Work From Home Jobs for Female Hindi)

वैसे तो ये काम महिलाएँ या पुरुष दोनों कर सकते हैं परंतु ये काम महिलाओं के लिए बहुत अच्छा हैं ।

Data entry का काम बहुत से कार्यालयों, कंपनियों और अन्य विभागों में किया जाता है।
जिन लोगों ने Data entry का काम पहले कभी नहीं किया हैं उनको सुनने में बहुत मुश्किल लग रहा होगा, परंतु इसमें ज्यादा कुछ नहीं हैं आपकों कंपनियों द्वारा कुछ जानकारी दी जाती है जिसे आपकों उस जानकारी को डाटा के रूप में स्टोर करना होता हैं।

इस काम को MS WORD, MS EXCEL, notepad जैसे सॉफ्टवेयर में किया जाता हैं जो बहुत ही आसान हैं
मान लीजिए आपकों कुछ डाटा दिया गया है ।
उदाहरण के लिए-ऑफिस वालों के कर्मचारियों के नाम की सूची दी गई है और आपकों उन नामों को इन सॉफ्टवेयर (MS WORD, MS EXCEL, notepad) की मदद से इनकी एक लिस्ट तैयार करनी हैं
इसी को data entry बोलते हैं

Data entry का काम करने के लिए आपकों न्यूनतम 10 वी पास होना ही चाहिए जिससे आपकों Data entry का काम भी मिल जाएगा ।

Data entry से होने वाली कमाई (Ghar Baithe Job for Female)

जैसे की हमने आपकों बताया की data entry का काम बहुत ही आसान हैं आप इस काम को घर बैठे कर सकतें हो, आजकल हर जगह बड़ी बड़ी कम्पनियाँ data entry का काम घर बैठे दे रहीं हैं जिससे आज बहुत सारे लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं
अगर बात करें इसमे होने वाली कमाई की तो आप इस काम से 8,000 से 30,000 तक पैसे कमा सकते हों, बस ये आपके काम और कंपनियों की लोकेशन और जॉब देने पर निर्भर करता हैं ।

Content Writing महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज ( Online Typing Jobs)

जो भी महिलाएं लिखने का शौक रखती हैं उनके लिए घर बैठे एक बहुत ही अच्छा काम हैं जिसे content writing कहते हैं ।

काम सीखने में कितना समय लगेगा? कम से कम 5-6 महीने
कम से कम कितनी सैलरी हो सकती है? 10 से 15 हज़ार रूपये (अनुमानित)
जिन लोगों को content writing के बारें में नहीं पता, उन लोगों को बता दे की जैसे आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (facrbook) आदि पर ब्लॉग, न्यूज पोर्टल या अन्य वेबसाइट देखें होंगे, जहां पर लिखित रूप में किसी चीज के बारें या टॉपिक में जानकारी दी होंगी |
उदाहरण के लिए जैसे की आप ये ब्लॉग पढ़ रहे है तो आपकों जानकारी मिल रही हैं I

इसी तरह के content को लिखने के लिए writer की जरूरत होती हैं और इसी को content writer कहा जाता हैं ।

और अच्छी बात तो ये है की आजकल तो बड़ी-बड़ी कम्पनियों को एक अच्छे content writer की जरूरत होती हैं जो उनके लिए लिख सके I

कोई भी प्रॉडक्ट या किसी न्यूज के बारें में लोग आजकल ऑनलाइन ही पढ़ना पसन्द करते हैं I

Content writing जॉब से कितनी कमाई होती हैं | घर बैठे जॉब हिंदी एक्सपर्ट कमाई

अगर आप भी content writer हैं या लिखने का शौक रखते है तो इसके साथ ही आपका क्रिएटिव माइंड होना जरूरी है और जिस विषय के बारे मे आप लिखना पसन्द करते हैं जैसे ( खेल, समाचार, शिक्षा) आदि से जुड़े जानकारी के बारें में तो आप लिख सकते हैं I

अगर आपकों लिखने का अनुभव हैं तो 15000 से 35000 तक की कमाई कर सकतें है ।
और ये आपके content writing के अनुभव और टाइपिंग स्पीड के ऊपर निर्भर करता हैं।

इसके अलावा आप freelancing के द्वारा भी content writer का काम करके भी पैसे कमा सकते है ।

फ्रीलान्स ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Part Time Work from Home Jobs for Female in Hindi)

जैसे की आपने ऊपर freelancing शब्द पढ़ लिया है तो अब आप सोच रहे होंगे की, freelancing आखिर हैं क्या, और इसमें से किस तरह से आप लोग पैसे कमा सकते हैं I
आइए जानते हैं इसके बारे मे-

काम सीखने में कितना समय लगेगा?
कम से कम कितनी सैलरी हो सकती है?

जो लोग घर में बैठ कर पैसे कमाने की सोच रहे हैं freelancing उन लोगों को पैसे कमाने का मौका देता हैं I

Freelancing क्या होती हैं (Freelancing work from home jobs for female)

जैसे की हमने आपकों बताया की freelancing आपकों घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती हैं I
तो ये कैसे होता हैं हम आपकों बता देते हैं मान लीजिए की आप ग्राफिक डिजाइनर हैं और आप उस काम में माहिर हो, अगर आप freelancing वालों से जुड़े हों तो,freelancing वाले आपकों ग्राफिक डिजाइनर से सम्बन्धित काम देंगे, या तो आप इस काम को खुद ही कर लोगे या फिर इन्टरनेट पर ऐसे लोगों को ढूंढोगे जो ग्राफिक डिजाइनर का काम को करना जानते हैं आप उनको ये काम को दे कर भी काम पूरा करा सकते हो I और इसके बदले आप उनको अपने हिसाब से पैसे भी दे सकते हैं I
जब आप ये काम freelancing वालों को देंगे तो वो आपको पैसा देगा, हे ना ये बढ़िया काम I

अब आप सोच रहे होंगे की इन्टरनेट में हम ग्राहक कैसे ढूँढे जो हमारा काम कर सके , तो नीचे दिए गए कुछ वेबसाइट से आप अपने काम के लिए ग्राहक ढूंढ सकते हैं जैसे-

  • FIVER•
  • TOPTAL•
  • JOOBLE•
  • FREELANCER.COM•
  • UPWORK•

लेकिन आपकों हम यहा बता दे की ये सारे वेबसाइट आपके कमाई का 20-30% का हिस्सा कमिशन के तौर पर रखते हैं I

एक बात आपकों और बता दे की जो महिलाएं घर से बैठ कर काम करना चाहती हैं और उनके पास कमाने का कोई skill नहीं है तो आप भी इन्टरनेट के द्वारा कोई भी skill सीख कर घर बैठे काम शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं I

आप freelancing के लिए नीचे दिए गए कुछ skills को सीख कर भी पैसे कमा सकती हैं जैसे-

  • Content writing •
  • Graphic designer •
  • Data entry •
  • Web development •
  • Software development •

Freelancing से होने वाली कमाई?

Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपकों मेहनत और अपनी skill दोनों पर लगातर काम करना होगा, तभी जा कर आप यहां से पैसे कमा सकते हों I

अगर आपकी मेहनत अच्छी हुई तो आप महीने का 20 से 30,000 या फिर 40,000 तक भी कमा सकते हों I

GRAPHIC DESIGNER Work From Home Job | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स हिंदी में

Freelancing के बारें में बताते वक़्त, हमने आपकों graphic designer के बारें में बताया था, इसलिए आपकों पता चल गया होगा की आप graphic designer skill के द्वारा भी freelancing से पैसे कमा सकते हैं I

काम सीखने में कितना समय लगेगा?
कम से कम 3-4 महीने
कम से कम कितनी सैलरी हो सकती है?
8 से 12 हज़ार रूपये (अनुमानित)

Graphic Designing क्या हैं | Ladies Ke Liye Ghar Baithe Job

Graphics designing एक ऐसी कला हैं जिस में टेक्स्ट, रंग तथा कुछ टूल्स की मदद से किसी भी संदेश को आकर्षित बना दिया जाता हैं I

उदाहरण के लिए आपकों बता दे की- जैसे आप घर से बाहर गए होंगे तो आपने सडकों में बड़े-बड़े खम्भों में बड़े-बड़े बैनर या होर्डिंग्स देखे होंगे, जिसमें किसी भी तरह का समान या प्रोडक्ट का विज्ञापन छपा होता हैं जिन से लोग या आप भी कई बार आकर्षित होते होंगे I
बस यही चीज़ graphic designing का हिस्सा होता हैं जिसे सॉफ्टवेयर के मदद से आपकों बनाना होता हैं I

GRAPHIC DESIGNER के क्षेत्र में यदि आप अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं तो आपकों नीचे दिए गए टूल्स का इस्तेमाल करना होगा जैसे-

  • Adobe illustrations •
  • Photoshop•
  • Canva•
  • Crello•

Graphic Designing से होने वाली कमाई।

Graphic designing में कमाई, इस बात पर निर्भर करता हैं की आपकों उसमें कितने टूल्स की जानकारी है I

शुरुआत में आपकी सैलरी 8000 से हो सकती हैं और जैसे-जैसे आपकों काम का अनुभव होता चला जाएगा, आपकी कमाई बढ़ती चली जाएगी, आप यहां से 40,000 तक भी कमा सकते हो I

ब्लॉग से घर बैठे पैसे कमायें | BLOGGING Ladies Home Job | Blogging Se Paise Kaise Kamaye

जिन लोगों को लिखने का शौक हैं तो आपकों भी blogging जरूर करना चाहिए, अगर आपकों blogging के बारें में नहीं पता, तो आपकों हम इसके बारें में बताते हुए चलते हैं I
आजकल सब लोग सोशल मीडिया में ज्यादा ऐक्टिव रहना पसन्द करते हैं चाहें वो Facebook, instagram आदि क्यों ना हों I
आपकों बता दे कई बार Facebook पर स्क्रोल करते समय आपने बहुत बड़ी-बड़ी हेडलाइंस देखी होगी और उसे क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज भी खुला होगा जिसको आपने पढ़ा भी होगा I
बस यही है blogging, एक और उदाहरण यही हैं की आप मेरा ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं ये भी एक तरह का blogging ही हैं I

Blog और website एक तरह के ही होते है जिसमें आपकों किसी चीज से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाती हैं I

बड़े बड़े चैनल जैसे NDTV और Aaj Tak भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से ही बने हैं I

ब्लॉगिंग से बहुत अच्छी कमाई होती हैं जिसके कारण इनके बहुत सारे blogs होते हैं जिनको मैनेज करने के लिए इनको टाइम नहीं मिल पाता, इसलिए ये ऐसे ग्राहक ढूँढते है जो इनके सारे blogs को मैनेज कर सके I
अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते है और पैसे कामना चाहते है तो आप भी कर सकते है I

Blogging से होने वाली कमाई।


अगर आप भी blogging करना चाहते हैं और इस काम को जॉब के तौर पर करें तो आपकों blog के सारे content, SEO, लोडिंग स्पीड और रैंकिंग आदि जैसे का ध्यान रखना पड़ेगा ।
ताकि blog बढ़िया बन सके और गूगल में अच्छे से रैंक कर सकें I

जैसे-जैसे आपकों blogging का अनुभव बढ़ता रहेगा वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती रहेगी I
आप blogging से 20,000 से 40,000 तक की कमाई कर सकतें हो I

VIRTUAL ASSISTANT Se Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन जॉब 715

अगर आप में भी किसी भी स्थिति को अच्छे से संभालने का हुनर हैं तो आप भी virtual assistant का काम कर सकती हैं I

जिन लोगों को virtual assistant का मतलब नहीं पता की ये क्या होता हैं तो मैं आपकों बता दूँ की आजकल ज़माना इतने आगे निकल चुका हैं की लोग अपना बिजनैस देश के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर विदेश से भी करना चाहते है I
आजकल ऑनलाइन का ज़माना हैं और आजकल छोटी-छोटी कम्पनियाँ भी बाहर विदेश में अपना कारोबार का डील करना चाहते हैं I
और इस काम के लिए इन कम्पनियों को ऐसे लोगों की तलाश रहती हैं जो इनके डील को अच्छे से मैनेज कर सके I

और जो इन डील को ऑनलाइन माध्यम तरीके से नजर रख सकें, उसे ही virtual assistant बोला जाता हैं I

Virtual assistant का काम एक ही नहीं होता बल्कि बहुत होते हैं जैसे-

  • कंपनी के ऑर्डर पर नजर रखना ।•
  • बिजनेस डॉक्युमेंट बनाना ।•
  • प्रोजेक्ट तैयार करना ।•
  • कम्पनी के पावर पॉइंट प्रजेंटेशन बनाना आदि ।•

अगर आप भी virtual assistant की जॉब करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट से जॉब प्राप्त कर सकते हैं जैसे-

  • Zirtual.com•
  • Fiverr.com•
  • Elance.com•

Virtual assistant के जॉब से होने वाली कमाई।


आपकों अब पता चल गया होगा की virtual assistant की जॉब क्या होती है अब आपकों बता देते है की इसमे होने वाली कमाई I

इस काम में बहुत मेहनत हैं वैसे तो कम्पनियां आपकों 25,000 से 40,000 तक सैलरी दे सकती हैं किंतु ये आपके अनुभव के ऊपर निर्भर करता हैं I
लेकिन कोई-कोई कम्पनियां आपकों घन्टे के हिसाब से पैसे देती हैं जैसे प्रति घन्टे 500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक हो सकती हैं I

ऑनलाइन टीचिंग जॉब फॉर लेडीज | ONLINE TUTOR Work From Home Jobs

आज कल के समय में पढाई का जोर बच्चों में इतना हो गया हैं की बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना बहुत जरूरी हो चुका हैं I
क्योंकि आजकल काॅम्पीटीशन ही इतना बढ़ गया हैं, हर कोई आजकल किसी न किसी से आगे निकलने की सोचता हैं, ऐसे में माँ बाप अपने बच्चों की पढाई में खूब पैसा लगा देते हैं और उन्हें महंगे से महंगे स्कूल और ट्यूशन भी पढ़ाते हैं I

ऐसे में अगर आप के पास भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का हुनर हैं तो आप भी बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं क्योंकि ऑफलाइन ट्यूशन महंगे हो चुके हैं और ऑनलाइन में आपकों फायदा ये मिलेगा कि आप ज्यादा से ज्यादा बच्चों को एक समय में पढ़ा सकेंगे और फीस भी ऑफलाइन से थोड़ा कम ही रहती हैं I
ऐसे में बहुत सी कम्पनियां हैं जो आपकों ट्यूशन पढ़ाने के लिए हायर करेगी और अच्छे पैसे भी देगी I

Online tutor से होने वाली कमाई?

वैसे तो आपकों बता दे की online ट्यूशन पढ़ाना, ऑफलाइन ट्यूशन के मुकाबले थोड़ा मुश्किल तो हैं परंतु नामुमकिन नहीं I
क्योंकि यह पर आप बच्चों से सीधे संपर्क में नहीं आते हों I
कभी नेटवर्क प्रॉब्लम का भी सामना करना पढ़ सकता हैं I
खेर ये बाद की बात हैं ऑनलाइन ट्यूशन में आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हो I
शुरुआती समय में आपकों 20,000 सैलरी भी मिल सकती हैं और काम का अनुभव होने पर 40,000 तक भी सैलरी मिल सकती हैं I

वैसे बहुत सी कम्पनियां आपकों प्रति घन्टे के हिसाब से पैसे देती हैं जो 150 से 2000 रुपये प्रति घन्टा भी हो सकता है I

सोशल मीडिया वर्क फ्रॉम ऑनलाइन जॉब | Social Media Management Expert Kamai Tips

Social Media Management एक ऐसा प्लैटफॉर्म हैं जहां से बहुत से कलाकार आजकल हम को सोशल मीडिया में देखने को मिल रहे है I
Social media के जरिए ही बहुत से लोग आज सेलिब्रिटी बन चुके हैं क्योंकि उन्होंने इस social media को ही अपना करियर बनाया हैं I
सेलिब्रिटी बनने के बाद उनके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बहुत सारे अकाउंट होते हैं जिसमें उनकों सब में हमेशा ऐक्टिव रहना पड़ता हैं जिससे उन्हें उनके अकाउंट को सम्भालने वाला चाहिए होता हैं I
इसलिए आप चाहें तो social media manager का काम कर सकते हैं जिसमें आपकों उनके सारे अकाउंट को ऐक्टिव रखना होता हैं I

जिससे आप social media manager का जॉब लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए आपकों इस काम में माइंड क्रिएटिव होना बहुत जरूरी हैं I

माइंड क्रिएटिव का मतलब है की आपकों उनके सारे अकाउंट को हमेशा ऐक्टिव रखने के लिए कोई न कोई पोस्ट करते रहना पड़ेगा I

Social media management जॉब से होने वाली कमाई।

अगर आप भी social media manager बनना चाहते हैं और आपकों इसके बारें में कोई जानकारी नहीं है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसका कोर्स कर सकते हो I
इस कोर्स को करने का समय 3 -6 महीने का होता है I
मगर आपकों एक बात ध्यान में रखना है की इस कोर्स में प्रैक्टिकल ज्ञान होना जरूरी हैं क्योंकि इस फील्ड में प्रैक्टिकल ज्ञान किसको ज्यादा है ये देखा जाता है ना की इसका सर्टिफिकेट I

अगर हम बात करे इसकी सैलरी की तो आपकों शुरूवात में 20 से 30,000 रुपये सैलरी मिलती हैं परंतु जैसे-जैसे आपकों इस फील्ड से संबन्धित ज्ञान बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी I

कॉल सेण्टर जॉब्स फॉर लेडीज | Call Centre Representative

बहुत से लोगों को लगता है की call center की जॉब के लिए हमे घर से बाहर या फिर अपने शहर से बाहर जाकर ही मिल सकती है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं I आपकों call center की जॉब घर बैठे भी मिल सकती हैं I
बस आपकों इस जॉब के लिए गूगल में सर्च करना होगा I

गूगल में सर्च करने पर आपकों ढेरों call center जॉब मिल जाएगी, जिस पर आप अपने पसन्द के call center की जॉब में आवेदन करके जॉब कर सकतें हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं I

Call center की जॉब में आपकों हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक हैं साथ ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए तभी आप यहां अच्छे से काम कर सकते हैं और महीने के 20,000 रुपये तक की सैलरी ले सकते हैं I

फ्रेशर वर्क फ्रॉम होम जॉब्स | AFILLIATE MARKETING Permanent Work from Home Jobs for Freshers

बहुत से ऐसे होते है जो काम तो करना चाहते हैं मगर घर से बाहर नहीं निकलना नहीं चाहते इसलिए आप सब के लिए एक जॉब ऐसी हैं जिसमें आप घर बैठे ही लोगों के उत्पाद को बेच कर पैसे कमा सकते हैं I

Affiliate marketing का काम कैसे शुरू करें?

Affiliate marketing का काम करने के लिए आपकों सबसे पहले किसी affiliate program को जॉइन करना होगा, जिसके बाद ही आप उनके प्रोडक्ट (उत्पाद) को बेच सकेंगे I

अब आप ये सोचेंगे की, लोग घर से आपके प्रोडक्ट को कैसे खरीदेंगे, तो हम आपकों ये बता दे की आप इन प्रोडक्ट को अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर कीजिए और साथ में इस प्रोडक्ट का लिंक भी दे, जिससे लोग आपके दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे I

जब कुछ भी प्रोडक्ट, लोग आपके दिए हुए लिंक से खरीदेंगे तो आपकों इसका कमिशन प्राप्त होगा, जो पहले से ही तय किया होता हैं I जो प्रोडक्ट के 0.1 से लेकर 50% तक हिस्सा होता हैं I और आपकों ये कमिशन सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं I

Affiliate marketing से होने वाली कमाई।

आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को कितने अच्छे से लोगों तक पहुचा सकती हैं ये आप पर निर्भर करता हैं जितना आप मेहनत करेंगी, उतना आपकों Affiliate marketing में फायदा होगा और आप उतने पैसे भी कमा सकती है I
अगर आपके सोशल मीडिया में ज्यादा पहुंच हैं तो आप ज्यादा पैसा 20 से 30,000 रुपये तक यहाँ से कमा सकती हैं I

ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम Web Development | Online Part Time Jobs for Students in Mobile

दोस्तों आपने web development का नाम तो सुना ही होगा, जिसके आजकल बहुत से लोग कोर्स भी कर रहे है और पैसे भी कमा रहे हैं I

आज के डिजिटल युग में सब चाहते हैं की ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं जो आजकल संम्भव भी हैं I

आज के समय में, आप देख ही सकते हैं की सब आजकल ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं तो आप भी क्यों ना वेबसाइट बना कर पैसा कमा सकते हो I

अगर आप को भी coding सीखने में दिलचस्पी हैं तो आप भी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपकों web development आनी चाहिए I

Web developer को सीखने के लिए आपकों निम्न स्किल्स की जानकारी होना चाहिए जैसे-

  • HTML•
  • CSS•
  • Javascript•
  • Bootstrap•
  • NodeJS•
  • PHP•

Web development से होने वाली कमाई | होम वर्क जॉब एक्सपर्ट कमाई

Web development से होने वाली कमाई की अगर बात करें तो आपकों पहले ये समझना पड़ेगा I

Web developer तीन प्रकार की होती हैं जैसे-

  • Front-End web developer•
  • Back-End web developer•
  • Full- Stack web developer•

आपकों बता दे की इन तीनों प्रकार में से सबसे ज्यादा कमाई Full-Stack web developer की होती है, क्योंकि उसे Front-End और Back-End दोनों के काम को संभालना पड़ता हैं जो बहुत मुश्किल काम हैं इसलिए इसकी सैलरी 50 हजार से कम नहीं होती हैं I इससे कम Back-End developer की होती हैं जो डाटा को Back-End से Front-End तक लेकर जाता हैं।
BACK-END developer की सैलरी 20-30 हजार होती हैं I

सबसे कम सैलरी Front-End developer की होती हैं जो वेबसाइट, लेआउट और रंग आदि को डिजाइन करते हैं I
Front-End developer का काम ये होता है की Back-End से आए हुए डाटा को किस तरीके से शो करना हैं,इसकी शुरुआती सैलरी 10-20,000 सैलरी हो सकती हैं I

Translator Jobs | वर्क फॉर होम जॉब


दुनिया तेजी से आगे बढ़ रहीं हैं ऐसे में हर बड़ा बिजनेस आदमी चाहता हैं की उनका बिजनैस का विस्तार हो और अंतरराष्ट्रीय स्तर में बड़े, जिसके लिए उनकों ऐसे ट्रांसलेटर की जरूरत होती हैं जिसको 1 या 2 भाषा के अलावा अन्य भाषा की जानकारी हो I
अगर आपकों भी एक या अन्य भाषा की जानकारी है तो आप भी एक बहुत अच्छे ट्रांसलेटर बन सकते हैं I

इस काम के लिए आपकों एक कन्टेंट दिया जाता हैं और आपकों बताए गए भाषा में उसे ट्रांसलेट करना पड़ता हैं I

इसके लिए आपकों भाषाओं की अच्छी जानकारी होना जरूरी है ताकि लोग आपके कन्टेंट पढ़ कर समझ सकें।

Translator से होने वाली कमाई।


इस जॉब में आपकों भाषाओं की अच्छी जानकारी होना जरूरी हैं जितना अच्छा आपका भाषाओं को आपकों ज्ञान और अनुभव होगा उस हिसाब से आपके इस जॉब में पैसे मिलेंगे I

इस जॉब के बारें में जब मैंने जानकारी निकाली तो, तो मुझे पता चला की, अगर आप दिए हुए कन्टेंट को चीनी भाषा में ट्रांसलेट करते हैं तो आपकों इसके लिए 30 से 50 हजार रुपये तथा उसे 1 साल का अनुभव की सैलरी में मिलती हैं I

अनुभव आपकों तब बढ़ता है जब आपका कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छा है I

Interior Designer Work from Home Jobs in Hindi


इस दुनिया मे किसी का कुछ सपना होता है, तो है वो अपना घर, जिसे बनाने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं I
और अगर व्यक्ति अपना घर बना लेता हैं तो उसका एक सपना होता हैं अपने घर को लेकर की उसका घर सुन्दर कैसे लगे I
क्योंकि अपने जीवन में घर सिर्फ एक ही बार बनता हैं I

पर दिक्कत और परेशानी तो तब आती है जब उनको ये समझ नहीं आता की उनका घर कैसा होना चाहिए I
इसलिए ये जाते हैं interior Designer के पास अपने इस समस्या को लेकर।

Interior Designer वो लोग होते है जो ना केवल आपके घर की अंदरुनी तथा बाहर के रख रखाव का भी खयाल रखते हैं I
Interior Designer एक क्रिएटिव दिमाग का होता है जिससे वो घर का नक्शा ही बदल देता है I

अगर आपके पास भी ऐसा हुनर हैं तो आप भी interior Designer का जॉब कर सकतें हैं I

Interior Designer से होने वाली कमाई?

अगर आप भी interior Designer की जॉब करना चाहते हैं तो आपकों इसके इससे जुड़ा कोर्स करना होगा I

Interior Designer में आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं जो आपका 20,000 से 2 लाख रुपये तक के खर्च में हो जाता हैं परंतु सरकारी संस्थानों में ये कोर्स कम कीमत में हो जाता हैं I

जब आप महंगा कोर्स करते है तो आपकों ये भी इच्छा होती होगी की सैलरी भी ज्यादा मिले , आपकों interior Designer की जॉब में 25 से 80,000 रुपये की इन्कम हो जाती हैं I

Fashion Designer


जैसे-जैसे लोग आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों की धारणा भी ये होती जा रहीं हैं की लोग उनको देखें, उनको पसन्द करे I
लोग कपडों में किसी से भी कम ना लगे और ना रहे I

अब भारत भी किसी भी देश से कम नहीं हैं वो भी फैशन की दुनिया में अपने पैर पसार चुका हैं I
कुछ मिले जानकारी के अनुसार ये पता चला है कि भारत में फैशन इंडस्ट्री 162900 करोड़ की हो चुकी हैं जिसमें टाटा अम्बानी और बिरला जैसे लोग भी शामिल हो चुके हैं I

कपड़े के कई तरह की वैरायटी में आदमी से ज्यादा स्त्रियों के कपडों की डिमांड ज्यादा रहती हैं और स्त्रियों को अच्छे कपडों और अलग-अलग फैशन के कपड़े पहनने का शौक भी होता है I
ऐसे में fashion designer का कोर्स लड़के और लड़किया दोनों करती हैं क्योंकि fashion designer की डिमांड बहुत ज्यादा हैं I

इस फील्ड में आने के लिए आपकों क्रिएटिव माइंड और डिजाइनर स्किल्स का होना बहुत आवश्यक हैं I

Fashion Designer से होने वाली कमाई।


Fashion designer की जॉब के लिए आपकों इसका कोर्स करना होगा, जो बहुत से कॉलेजों में ये कोर्स का प्रबन्ध हैं I

और इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी 20 से 30,000 तक रहती हैं और ये अनुभव के साथ बढ़ती भी रहती हैं I

आप चाहें तो अपना खुद का बुटीक भी खोल सकती हैं जिससे आप पैसे कमा सकती हैं I

Proof Reading Work from Home in Hindi

आपने अपने बचपन में बुक रीडिंग तो कि ही होगी, इसी से सम्बन्धित हैं ये proof reading।
आपने देखा होगा की जब हम किताब पढ़ते हैं तो उसमे कोई भी गलती नहीं होती अगर होती भी हैं तो ना के बराबर ही होती हैं
ऐसा कैसे होता हैं I

दोस्तों किताब के लिखने और छपने तक उसकी रीडिंग कारवाई जाती हैं ताकि लिखे हुए लेखन में कोई भी गलती ना हो I
और ये रीडिंग इसलिए कारवाई जाती हैं ताकि कोई भी गलती मिले तो उसमे उस जगह सुधार करवाया जाए I

Proof Reading को 2 से 3 बार करवाया जाता हैं ताकि कोई भी गलती ना रहे I

Proof Reader का काम।

एक proof reader का काम होता है किताब के फ़ॉन्ट, पेज के साईज, फ्रंट पेज आदि को चेक करना I

Proof Reading से होने वाली कमाई।

Proof Reader बनने के लिए योग्यता सिर्फ ग्रेजुएशन होती हैं मगर कोई आजकल ऐसे संस्थाएं ऐसे हैं जो proof Reading करवाते हैं जिसकी अवधि 6 से 1 साल की होती हैं I

Proof reader एक महीने का 25 से 30,000 तक की कमाई कर लेते हैं और अनुभवी लोग महीने का 50 से 60,000 तक की कमाई कर लेते हैं I

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब | Video Editing Jobs Work From Home

वीडियो तो आप सब देखते ही होंगे, चाहे वो टीवी में हो या फिर सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफॉर्म हो I
सब में वीडियो ही रहती हैं I

आज के समय में देखे तो, पढ़ाई से लेकर मनोरंजन तक आपकों हर जगह कोई भी कन्टेंट वीडियो के रूप में ही दिखेगा I क्योंकि वीडियो को देखकर समझने में बहुत असानी होती है और वो हमारे दिमाग में काफी समय तक याद भी रहता हैं I

परंतु क्या कोई भी वीडियो जो आपकों दिखाई जाती हैं क्या वो बिना एक भी गलती किए दिखाए जाती हैं I
नहीं, जो भी आप वीडियो देखते हैं उन सारे वीडियो को editing किया जाता हैं, उस वीडियो में से गलत पार्ट को हटा कर सबके सामने पेश करते हैं I ताकि देखने वाले को अच्छा लगे I

इस काम को करने के लिए एक वीडियो एडिटर रखा जाता हैं जो वीडियो को छाँट कर, अच्छे तरीके से पेश करता हैं I

और आजकल वीडियो एडिटर की माँग बहुत बढ़ गई हैं और आगे और भी बढ़ने वाली हैं जिस तरीके से हर चीज डिजिटल हो चुका हैं I अगर आप हमेशा सर्च करते हैं कि मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए तो यह जॉब आपके लिए बेस्ट जॉब हो सकती है.

Video editing से होने वाली कमाई।

Video editing का काम ज्यादा मुश्किल नहीं हैं अगर आप इस फील्ड में मेहनत करते हो तो आपकों इसका वर्तमान और भविष्य में बहुत फायदा होने वाला है I
इसके लिए आपकों कुछ प्रचलित video editor एप्पस डाउनलोड करने होंगे जिनके मदद से आप video editing सीख कर, video editor बन सकते हैं I

और इसमें अच्छी बात ये हैं की आपकों इसमे कोई एजुकेशन योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है I

Video editor की शुरुआती कमाई 12 से 15 हजार होती है I
और बड़ी-बड़ी न्यूज चैनलों या बड़ी कंपनी में काम करने पर शुरुआती कमाई 15 से 20,000 रुपये हो जाती हैं I

और 4 से 5 साल का अनुभव होने पर 30 से 50,000 रुपये की कमाई हो जाती हैं I

Digital Marketing Work from Home Jobs for Female | ऑनलाइन जॉब घर बैठे


कोरोना के महामारी के बाद आप सब ने देखा होगा की, बहुत से चीजें बदल गई हैं I जैसे- ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन बुकिंग आदि । इसको डिजिटलीकरण कहते हैं ,इसके साथ ही सारे विश्व में बाजार व्यवस्था और विश्व बाजार का डिजिटलीकरण आरंभ हो चुका है I इसको Digital marketing ही कहा जाता हैं I

Digital marketing से आप समझिए की, जब हम ऑनलाइन घर बैठे ही कुछ शॉपिंग या कुछ गाड़ी बुक करते हैं तो जो हमने बिना बाहर जाए ऑनलाइन माध्यम से काम किया है उसी को digital marketing कहते हैं I

आजकल digital marketers की बहुत मांग हैं, और इसके चलते लोग digital marketing से जुड़े कोर्स कर रहे है क्योंकि आजकल बड़े-बड़े कम्पनियां या छोटे खरीदार भी अपने बिजनैस को दूर तक फैलाना चाहते हैं और ऐसे में ये digital marketers को ढूँढते हैं जो इनका बिजनैस को आगे बढ़ा सके I
आपकों Digital marketer बनने के लिए ये चीजें सीखना अवश्यक हैं जैसे-


• Data analysis
• SEO and SEM
• Content creator
• CRM
• Social media
• Communication
• Basic design skills

Digital marketing से होने वाली कमाई।

भविष्य में digital marketing की ही डिमांड बहुत बढ़ने वाली हैं I
जिसने अभी ये कोर्स किया हैं उसको वर्तमान और भविष्य दोनों में फायदा ही फायदा होने वाला हैं I
अगर बात सैलरी की तो इसमे शुरुआती सैलरी 15 से 20,000 तक की मिलेगी, मगर जैसे-जैसे आपकों अनुभव होता रहेगा, आपकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी I
अगर आपकों भी ये कोर्स करना है तो आप इसे फ्री में भी सीख सकते हैं आप इन्टरनेट में सर्च करेंगे तो आपको ऐसे बहुत से digital marketing के कोर्स फ्री में सीखने को मिल जाएंगे और आप चाहें तो किसी इंस्टिट्यूट में जाकर भी ये कोर्स कर सकते हैं I

ऑनलाइन होम वर्क जॉब SEO Specialists | Home Job Work Online in Hindi

जब भी आप गूगल में अपने टॉपिक ढूँढते हैं तो आपकों सबसे पहले किसी की पोस्ट मिलती हैं इसी को SEO कहते हैं जो एक SEO specialist करता हैं ।

आज के समय में सब अपना वेबसाइट बनाना चाहते हैं जिस से वो लोग अपना बिजनेस या अन्य कोई काम कर सकें I
परंतु इसको गूगल के पहले रैंक में लाना हर किसी की बस की बात नहीं है ये सिर्फ एक SEO Specialists ही कर सकता हैं I

SEO क्या होता हैं?


SEO का फूल फॉर्म, Search engine optimization होता हैं,जिसका प्रयोग वेबसाइट को सर्च इंजन के टॉप में किया जाता है I
जिसके मदद से वेबसाइट या ब्लॉगिंग को एकदम अच्छा कर दिया जाता हैं I
आप भी SEO Specialists बन सकती हैं क्योंकि आजकल बहुत सी बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए SEO Specialists को हायर कर रहीं हैं I

अगर आप जॉब करना पसन्द नहीं करते तो आप Freelancing में SEO एक्सपर्ट बन कर भी काम कर सकती हैं I

SEO Specialists से होने वाली कमाई?


SEO Specialists बहुत ही धैर्य वाला काम हैं क्योंकि इसमें काम करने के बाद, वेबसाइट को रैंक करवाने में समय लगता हैं एकदम से कोई भी चीज नहीं होती I

फ्रेशर SEO Specialists को पहले 12 से 15 हजार की सैलरी मितली हैं, परंतु 4 या 5 साल का अनुभव होने पर आपकों महीने का 1 से डेढ़ लाख सैलरी भी मिल सकती हैं I

Tiffin Services | Ladiss Ke Liye Khana Banane Ka Kam


खाना बनाना तो हर महिला को आता हैं चाहे वो बड़ा हो या छोटा, खाना बनाना का शौक तो हर किसी को होता हैं I

अगर इस शौक को रोजगार में बदल दिया जाए तो कितना अच्छा होगा परंतु आपके मन में भी एक सवाल होगा की हमारा टिफिन सर्विस लेगा कौन I

खाना एक ऐसी चीज हैं जिसके लिए लोग दिन रात कमाते हैं और चाहते हैं की अच्छा कमाए तो अच्छा भी खाए I
इसलिए बहुत से लोग घर का बना खाना पसन्द करते हैं बाहर रेस्टोरेंट का नहीं I

देखिए, ऐसे बहुत से लोग है जो अपना शहर को छोडकर दूसरी जगह काम के लिए आते हैं ऐसे में उनको रोज-रोज होटेलों और रेस्टोरेंट का खाना महंगा पड़ता हैं और सेहत खराब होती है वो अलग, ऐसे में उनको घर से बना हुआ खाना ही अच्छा लगता हैं I
ऐसे में वे टिफिन सर्विस वाले को ढूँढते हैं जो घर का बना खाना बना कर दे, कभी-कभी फैक्ट्री वाले लोगों को भी टिफिन सर्विस की जरूरत पड़ जाती हैं जिसमें आपके कमाई भी बढ़ जाती हैं I

ऐसे में आपको टिफिन सर्विस का काम शुरू करना चाहिए, ये काम आपके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाला हैं I

Tiffin Services से होने वाली कमाई | Ladies Job at Home


अगर आप tiffin services का काम में ज्यादा पैसा कमाने चाहती हैं तो आपकों अपने नजदीकी फैक्ट्री में जाकर बात करनी होगी ताकि आपकों वहां से ज्यादा लोगों का Tiffin Services का काम मिले।

हमने Tiffin Services में कमाई का पता किया तो नॉन वेज-200 रुपये और 150 रुपये वेज खाना का था I
अगर रोज एक टिफिन से 50 रुपये की कमाई होती हैं, अगर आप 50 टिफिन का भी खाना बनाती है तो आपकों महीने के 15 से 20000 रुपये कमा लेती हैं I

Baby Care Taker | Ghar Baithe Job Ladies Ke Liye


आपकों तो पता ही हैं आजकल शहरों में लोग कितने व्यस्त रहते हैं पति और पत्नी दोनों काम करने में बिजी हो जाते है ऐसे में उनके बच्चे की देखभाल करने के लिए, उनको एक baby care taker चाहिए होती हैं जो उनके बच्चे की देखभाल कर सके I

इसमें कुछ ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं बस आपकों उनके बच्चे को समय-समय पर दुध या खाना, खेलना और उनकी जरूरतों को पूरा करना होता हैं।
इसमें आपकी कमाई के साथ-साथ पूरी सुविधा भी दी जाएगी ताकि आप बच्चे की अच्छी देखभाल कर सको I

Baby care taker में होने वाली कमाई | Ghar Baithe Job for Ladies in Hindi


इस काम में आपकी डिग्री की नहीं बल्कि आपके विश्वास की जरूरत पड़ती हैं, ताकि वो अपने बच्चे को आपके पास छोडकर अपने काम में चले जाए I
इसलिए आपकों पहले उनके माता पिता का विश्वास जितना होगा I

अगर इसकी सैलरी की बात करें तो आमतौर पर इस काम के लिए लोग आपकों 10 से 15000 रुपये देते हैं I

Sewing Ghar Baithe Job – घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2024


जिन महिलाओं ने कम पढ़ा लिखा हैं उनके लिए ये जॉब बहुत ही अच्छी होने वाली हैं I

सिलाई का काम बहुत ही अच्छा काम है जो घर में रह कर काम करना चाहती हैं और जो घर से बाहर जाकर काम करना चाहती हैं क्योंकि सिलाई का काम से आप अपना खुद का बुटीक भी खोल सकती हैं चाहे अपने घर में या फिर घर से बाहर I
सिलाई करना एक कला हैं जिसे हर कोई नहीं कर सकता इसे करने के लिए आपकों थोड़ा बहुत क्रिएटिव, जोड़ना-घटाना और हाथों की सफाई आना चाहिए I

रही बात नए कपडों के ट्रेंड की तो वो आप गूगल या यूट्यूब पर देख कर सीख सकते हैं I

Sewing Job से होने वाली कमाई।


इससे होने वाली कमाई,आपके काम पर निर्भर करता हैं, अगर आप पिल्लों (तकिया) कवर बनाती है तो आपकों इसके 30-40 रुपये मिलेंगे I परंतु आप लेडिज सूट सिलते हैं तो आपकों एक सिमप्ल सूट की सिलाई 350 रुपये की पड़ती हैं I
जिससे आप बहुत सारे सूट सिलते हैं तो आप महीने का 10 से 15000 रुपये कमा ही लोगे I और कमाई आपके अनुभव पर भी निर्भर करता हैं I

Packing Job | महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम


दोस्तों, काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, घर परिवार चलाने के लिए आपकों कुछ न कुछ करना ही पड़ता है I

आप को हम बता दे की बहुत सारे ऐसे फैक्ट्री होती है जो अपना पैकिंग का घर में देती है इसलिए ऐसा इसलिए क्योंकि उनके समान को पैकिंग करने के लिए फैक्ट्री में जगह ना होने के वजह से ये लोग बाहर ऐसे लोगों को ढूँढते हैं जो उनके समान की पैकिंग कर सके I


आप चाहें तो अपने नजदीकी फैक्ट्री वालों से संपर्क करके भी ये काम ले सकते हैं I

Packing Job से होने वाली कमाई।


अलग-अलग फैक्ट्री अपने अलग दाम देती है कोई महीने के सैलरी के तौर पर देती है तो कोई प्रति प्रोडक्ट पर पैसे देती हैं I
इस जॉब में फैक्ट्री और उनके लोकेशन पर भी निर्भर करता हैं I

बाकी इतना तो है की आपकों महीने के 5000 रुपये तो बन जाएंगे I

दोस्तों, हमने आपकों अपने इस आर्टिकल में घर से होने वाले काम और बाहर, दोनों तरह से बताए हैं, आशा करते हैं आपकों इस आर्टिकल से जॉब ढूँढने में मदद मिलेगी I

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *