मोबाइल एप से पैसे कैसे कमाए (Online Job at Home in Mobile)

नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 में हम आपको आज ऑनलाइन पैसे कमाने का एक नया तरीका बताने जा रहे हैं | Youtube, वेबसाइट, ब्लॉग, के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा | लेकिन मोबाइल एप से पैसे कमाने की जानकारी अभी बहुत ही कम लोगों को है | इसीलिए आज की Expert Kamai Tips की पोस्ट “मोबाइल एप से पैसे कैसे कमाए | Online Work from Home Jobs for Freshers” में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं | आज हम आपको अपनी पोस्ट के मध्यम से बतायंगे कि मोबाइल एप क्या होती है | मोबाइल एप से पैसे कैसे कमाए (Pese Kamane Bale App) | मोबाइल एप कौन बना सकता है | मोबाइल एप कैसे बनाये |

यह भी पढ़ें :

 

Mobile App Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल एप्लीकेशन क्या है (Mobile App in Hindi)

दोस्तों जब इन्टरनेट शुरू में आया था तो वेबसाइट बहुत अधिक पोपुलर होती थी | क्योंकि पहले डेस्कटॉप कंप्यूटर और उसके बाद लैपटॉप का प्रयोग किया जाता था | लेकिन जबसे स्मार्ट फोन आए तब से मोबाइल पर ही इन्टरनेट का उपयोग होने लगा | और आज 90% लोग इन्टरनेट का उपयोग मोबाइल पर ही करते है |  आपको बता दें की मोबाइल एप प्रकार का सॉफ्टवेर या अप्प्लिकेशन होती है जिसे मोबाइल के लिए ही बनाया जाता है | जैसे आपने कंप्यूटर डेस्कटॉप या लैपटॉप इस्तेमाल करते हुए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन का उपयोग किया होगा | वैसे ही मोबाइल के लिए यह एप बनाई जाती है |  वेबसाइट की अपेक्षा एप पर काम करना बहुत आसान होता है |

 आज सभी कम्पनियां मोबाइल एप को ही बढ़ावा दे रही है | और कुछ एप्लीकेशन तो केवल मोबाइल पर ही चलती हैं उन्हें कंप्यूटर के लिए बनाया ही नहीं जाता |

मोबाइल एप से पैसे कैसे कमाए (Online Jobs on Mobile)

 दोस्तों किसी भी फिल्ड की जानकारी लेने की कुछ वजह होती है उनमे से सबसे बढ़ी वजह है पैसा | मतलब अगर में किसी काम की जानकारी लेता हो तो उससे मुझे क्या फायदा होगा | कितने पैसे कमा सकता हूँ और कैसे पैसे कमा सकता हूँ | इसीलिए मोबाइल एप के बारे में जानने से पहले आपको पता होना चाहिए की आखिर इससे पैसे कमाते कैसे हैं |

तो आपको बता दूँ की मोबाइल एप से भी पैसे कमाने के बहुत तरीके होते हैं जैसे youtube या ब्लॉग से | सबसे पहला और प्रचलित तरीका होता है विज्ञापन | कई बार जब हम कोई एप खोलते हैं तो उसमे विज्ञापन दिखाई देते हैं | यही विज्ञापन मोबाइल बनाने वाले व्यक्ति का पहला इनकम सोर्स होता है | गूगल के एक product admob द्वारा एप डेवलपर अपनी एप में एड्स लगाते हैं | और इस एड्स की कमाई का एक हिस्सा गूगल खुद रखा है और कुछ आपको देता है | आज इसी तरीके से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं |

 मोबाइल एप से पैसे कमाने के अन्य तरीकों में पेड एप होती है | यह वह एप होती हैं जिन्हें हमें खरीदना पड़ता है | इसके अतिरिक्त स्पोंसेर्शिप या किसी दूसरे की वेबसाइट या गेम का प्रचार अपनी एप में करना भी शामिल है | गेम खेलते समय भी लोग बहुत सारे टूल ऑनलाइन एप में खरीदते हैं | यह भी एप बनाने वालो के लिए पैसे कमाने का अच्छा तरीका है |

इसके साथ ही अगर आप अपनी एप नहीं बनाना चाहते तो और पैसा कमाना चाहते हैं तो यह भी मुमकिन है | आज गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी एप मौजूद है जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकता हैं | सबसे पहले तो गूगल की Google Pay एप है जिसकी सहायता से आप पैसा कमा सकते हैं |

गूगल पे से पैसे कमाने और ऐसी दूसरी मोबाइल एप की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

मोबाइल एप कौन बना सकता है (Mobile App Development)

 वैसे तो मोबाइल एप बनाना सॉफ्टवेर इंजिनियर का ही काम होता है लेकिन आज बाज़ार में बहुत सारे ऐसे टूल आ गए हैं जिसकी सहायता से आम आदमी भी मोबाइल एप बना सकता है | अगर आपको कोम्पुतेर्म इन्टरनेट आदि का अच्छा ख़ासा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन ही सीखकर मोबाइल एप बना सकते हैं | एप बनाने के लिए वेबसाइट और  सॉफ्टवेर का इस्तेमाल होता है | जैसे गूगल वालों का सॉफ्टवेर है एंड्राइड स्टूडियो | इस सॉफ्टवेर की सहायता से बड़ी बड़ी एप बनाई जाती है | लेकिन इसके लिए आपको कोडिंग सीखनी होती है | इसके लिए आपको app development course करना चाहिए | या आप चाहे तो ऑनलाइन भी सीख सकते हैं |

 इसके अतिरिक्त मोबाइल एप बनाने के लिए कुछ वेबसाइट भी आती हैं | इन्हें एप इन्वेन्टर कहते हैं | इनकी मदद से आप बिना कोडिंग के ही एप बना सकते हैं | इनमें कुछ वेबसाइट का नाम है Appy builder, Makeoriod, Thunkable |

मोबाइल एप्लीकेशन कैसे बनाएं (Mobile App Kaise Banaye)

अगर आप भी मोबाइल एप बनने की फिल्ड में आना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसकी बेसिक जानकारी सीखनी होगी | यह जानकारी आपको ऑनलाइन ही youtube पर आसानी से मिल जाती है |

 अगर आप मोबाइल एप के सम्बन्ध में और भी जानकारी चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें | 

मोबाइल एप्लीकेशन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online Job from Mobile)

अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो मोबाइल एप बनाकर ऐसा कर सकते है. क्योंकि मोबिएल एप द्वारा सारा काम कंप्यूटर या लैपटॉप द्वारा ही किया जाता है. और पूरी तरह वर्क फ्रॉम होम जॉब्स | Online Jobs Work From Home है. अगर आप एक महिला है तो यह वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज को भी पूरी तरह सुइट्स करता है. और अगर आप एक फ्रेशर  है तो यह work from home jobs for freshers भी है.

online jobs work from home करने वालों के लिए मोबाइल एप बनाना या उसपर काम करना एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है. आज लाखों युवक – युवतियां मोबाइल एप बनाने का काम कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात इसमें अभी ज्यादा कॉम्पटीशन भी नहीं है. अगर आप आज एक मोबाइल एप बनाते हो तो बहुत जल्दी वह एडमोब के विज्ञापन द्वारा मोनेटाइज हो जायगा. और आपकी कमाई बहुत जल्दी शुरू हो जायगी.

अभी हमारे देश में मोबाइल एप बनाने वाले बहुत कम है जिससे आपकी एप  जल्दी रैंक भी कर सकती है.

निष्कर्ष – Mobile App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों हमने आज आपको मोबाइल एप से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी है | आज हमने आपको बताया है कि मोबाइल एप क्या है | मोबाइल एप कैसे बनाये | मोबाइल एप से पैसे कैसे बनायें | Jobs Work From Home .

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब ७१५ में ऐसे ही पैसे कमाने वाले एप (Pese Kamane Bale App), पैसे कमाने वाला गेम ऑनलाइन (Paisa Kamane Wala Game Online), ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Online Jobs Work From Home), और नए नए बिजनिस की शानदार जानकारी लेकर आते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करें .

जय हिन्द, जय भारत

 

पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |

 

———————————-

यह भी पढ़ें :

 

 

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *