About us

ऑनलाइन जॉब 715 (Online Job 715) एक सरकारी नौकरी और रोज़गार से सम्बंधित जानकारी देने वाली हिंदी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है.  इसमें आपको सरकारी नौकरी (Govt Job) के अतिरिक्त रिजल्ट, प्रवेश पत्र, प्रवेश सम्बंधित जानकारी भी दी जाती है. और साथ में आपको ऑनलाइन जॉब (Online Work From Home Jobs) जैसे youtube, ब्लॉग, फेसबुक, डिजिटल मार्केटिंग जैसी होम जॉब्स की जानकारी भी दी जाती है.

हमारा उद्देश्य

हमारे ब्लॉग Online Job715 में केवल आपको सरकारी नौकरी की ही जानकारी नहीं दी जाती. बल्कि ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब के अतिरिक्त बिज़नस सम्बंधित जानकारी भी दी जाती है. हमारा मकसद है कि देश के सभी लोगों को रोज़गार या काम मिले. चाहे वह सरकारी नौकरी हो या कोई घर बैठे काम. या कोई अपना व्यापार. हम अपने ब्लॉग में कई तरह के बिजनिस की जानकारी भी देते हैं जो आप गाँव में रहकर भी कर सकते हैं |

इसके अतिरिक्त जॉब सर्च करने वालों को अन्य दस्तावेजों जैसे बायोडाटा फॉर्मेट, लैटर फॉर्मेट, एप्लीकेशन फॉर्मेट आदि की भी जरुरत होती है. इसीलिए हम अपने ब्लॉग में इनके फ्री सैंपल भी उपलब्ध करवाते हैं.

स्कूल – कोलेजों में पढने वाले और विभिन्न परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान की भी जानकारी भी होना बहुत जरुरी है. इसीलिए हम अपने ब्लॉग OnlineJob 715 में बहुत सारे ऐसे विषय पर भी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं जो सबके काम आये| 

जैसे ऑनलाइन फॉर्म  कैसे भरें, फोटो और हस्ताक्षर कैसे स्कैन करें, फीस कैसे भरें आदि | इसके अतिरिक्त हम बहुत सारे शब्दों के मतलब भी समझाते हैं जैसे IAS फुल फॉर्म, PDF फुल फॉर्म, TET फुल फॉर्म, RTI आदि. और इनके हिंदी में मतलब भी बताते हैं |

हमारे ब्लॉग https://www.www.onlinejob715.com/ में बहुत सारी शिक्षा सम्बंधित जानकारी भी दी जाती है जैसे स्कालरशिप क्या होती है,  पोस्ट मेट्रिक  स्कालरशिप, UP स्कालरशिप आदि |

हम समय समय पर अपने ब्लॉग Online 715 में शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित नई जानकारियां भी अपडेट करते रहते हैं. जिससे हमारे पाठकों का समाधान एक स्थान पर ही हो सके. हमने अपने ब्लॉग उपयोगी लिंक में बहुत सारे ऐसे विषयों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई है जो जॉब, रोज़गार या शिक्षा से सम्बंधित तो नहीं हैं लेकिन ऑनलाइन इन्टरनेट पर बहुत अधिक डिमांड में रहते हैं. जैसे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, पण कार्ड कैसे बनवाएं, ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म कैसे भरें आदि |

हमारे ब्लॉग का नाम पहले onlinejob715hindi.blogspot com (onlinejob 715 Hindi) था | लेकिन हमारे पाठकों को यह नाम याद रखने में परेशानी होती थी तो हमने इसका नाम बदलकर  www.www.onlinejob715.com कर दिया है |

कई लोग हमसे पूछते हैं कि ऑनलाइन जॉब 715 में 715 का क्या मतलब है | तो दोस्तों हम आपको क्लियर कर देते हैं कि हमारी एक मोबाइल एप ऑनलाइन जॉब अलर्ट नाम से हैं और उस एप के डेवलपर का नाम “OnlineJob715″ है | इसीलिए हमने इस ब्लॉग का नाम OnlineJob 715 (ऑनलाइन जॉब 715) रखा है |

Online Job 715 से कैसे संपर्क करें | ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए | Online Job 715 Contact Number

अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं और किसी नौकरी, बिजनिस, वर्क फ्रॉम होम, या प्राइवेट जॉब्स के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप हमसे कई तरीकों से संपर्क कर सकते हैं | जैसे इस ब्लॉग में ही संपर्क करें फॉर्म द्वारा, फेसबुक पेज द्वारा, ईमेल द्वारा या अन्य सोशल मीडिया द्वारा | 

कुछ लोग हमारा मोबाइल नंबर पूछते रहते हैं और गूगल पर भी सर्च करते रहते हैं | हम अपने पाठकों को अलर्ट करते हैं कि हमारा (online job 715 mobile number) कोई भी मोबाइल नंबर इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है | इसीलिए अगर आपको गूगल पर “online job 715 contact number” सर्च करने पर ऑनलाइन जॉब ७१५ का मोबाइल नंबर दिखाई देता है तो उससे सावधान हो जाए  | क्योंकि आजकल इन्टरनेट पर भुत फ्रॉड हो रहे हैं | आपको भी कोई नौकरी दिलवाने के बहाने धोखा दे सकता है | उसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी |