दोना पत्तल व्यवसाय कैसे शुरू करें (Dona Pattal कच्चे माल की कीमत)

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 | Online Job 715 ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है. अगर आप रोज़गार की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि किसी के यहाँ नौकरी करने से अच्छा है अपना ही काम किया जाये | और इसीलिए हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब 715 में स्माल बिजनिस आईडिया पोस्ट करते हैं | आज भी हम इस आर्टिकल में आपको बेस्ट बिजनेस का आईडीया बताएँगे। आज की पोस्ट पढने के बाद आप समझ पायंगे कि पेपर प्लेट का बिजनिस कैसे शुरू करें | पेपर प्लेट मेकिंग मशीन और उसकी कीमत |  इसके लिए क्या क्या जरुरी है आदि |

पेपर प्लेट या दोना पत्तल व्यवसाय कैसे शुरू करे (Dona Pattal Business)

Dona Pattal कच्चे माल की कीमत

आजकल के समय में दोना पत्तल का व्यवसाय बहुत लाभदायक है। क्युकि इसका उपयोग बहुत सी जगह में बढ़ता जारा है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा लागत लगाने की भी जरूरत नही पड़ती। इसको कम कीमत में भी शुरू किया जा सकता है। 

दोना पत्तल या पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन ज्यादा कीमती भी नही होती है, जिससे हम अपना बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते है। दोना पत्तल बहुत हल्के होते है और इसे इस्तेमाल करके आसानी से नष्ट भी कर सकते है।

यह भी देखें  :

पेपर प्लेट बनाने के लिए कच्चा माल

पेपर प्लेट बनाने के लिए कच्चे माल निम्न प्रकार के है-

* पॉलीथीन शीट्स, स्क्रैप पेपर 

दोना बनाने वाली मशीन की कीमत (Dona Banane Wali Machine Price)

इस बिजनेस में काम ज्यादा मशीन पर निर्भर करता है। यह मशीन भारत के किसी भी जगह से  मिल जाएगी। अगर आप बड़ी मशीन खरीदना चाहते है तो आपको थोड़ी महँगी मिलेगी । लेकिन आपको कम कीमत में भी अच्छी मशीन मिल जाएगी। जिसको छोटे पैमाने में अपना बिजनेस शुरू करना है तो उसके लिए यह व्यापार बहुत बढ़िया रहेगा।  

अगर आपको हस्तचालित मशीन लेनी है, उसकी कीमत लगभग रू 9,000 से रू 25,000 तक होती है। और अगर आपको एक्युरसी  और हाइ स्पीड वाली मशीन का उपयोग करना है तो उसकी कीमत लगभग रू 35,000 से 1लाख तक होती है। 

कुछ मशीन के नाम इस प्रकार है (Dona Banane Ki Machine Ke Naam)

* वेट मशीन 

* पैकिंग बैग सिलने की मशीन 

* ऑटोमेटिक पेपर मेकिंग मशीन 

पेपर प्लेट की पैकेजिंग (Paper Plate Packaging)

आपको ये तय करना होगा की एक पैकेट में कितने प्लेट होंगे।  

पेपर प्लेट बनाने के लिए लागत (Dona Pattal कच्चे माल की कीमत)

यह आप पर निर्भर करता है की आपके द्वारा खरीदे जाने वाले कच्चे माल और मशीन की कितनी कीमत है।

पेपर प्लेट बनाने के लिए व्यापार मार्केटिंग (Marketing of Paper Plate Business)

आपका व्यापार नया है तो पहले आपको उसको अस्तित्व में लाना होगा। और पहले कीमत को औसत में रखना होंगा। और अपने प्रॉडक्ट का प्रचार करना होंगा, जिससे लोग आपके प्रॉडक्ट को जाने और खरीदना पसंद करे।

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |

 हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |

 जय हिंदी जय भारत 

यह भी पढ़ें :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *