गुड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

अगर आप गुड बनाने का बिजनिस करना चाहते हैं तो आपको गुड़ बनाने की मशीन Price भी पता होना चाहिए. आज हम आपको गुड बनाने के बिजनिस कि पूरी जानकारी आपको यहाँ देने जा रहे हैं. दोस्ऑतों नलाइन जॉब 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वगात्त है. जैसा कि आप जानते हैं हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे आपको पैसे कमाने के बेस्ट बिजनेस के बारे में बताते रहते हैं । और आज भी हम आपको एक और बेस्ट बिजनेस (New Business) के बारे में बताने जा रहे है। इस आर्टिकल में आपको गुड बनाने का बिजनेस के बारे में बताएँगे।

अब जमाना बदल गया है। इसलिए जरूरी नही है, की बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शहर में रहेना ही पड़ेगा। अब आप गाँव में भी बिजनेस शुरू कर सकते है। आज हम आप के  लिए ऐसा बेस्ट बिजनेस लाए है। जिससे आप कम लागत में भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। और आपको शहर जाने की भी जरूरत नही पड़ेगी।

गुड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Gud Banane Ka Business Kaise Shuru Kare)

दोस्तों सस्बे पहले आपको बता दें कि गुड को इंग्लिश में Jaggery कहते हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश में चीनी की खपत बहुत होती है और भारत में चीनी के साथ-साथ गुड की भी डिमांड बहुत है। इसलिए हमारे देश में साल भर गुड दुकानो में मिल जाते है। अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करते है, तो आप इस बिजनेस से एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

गुड़ बनाने की मशीन price

गन्ने की कीमत (Gud Banaane Wale Ganne Ki Kimat) 

अगर हम गन्ने की कीमत के बारे में बात करे तो ये माँग, मौसम, उत्पादन पर निर्भर करता है। और  कहीं क्षेत्रो में गन्ने के दाम कम रहेते है और कहीं ज्यादा। इसलिए आपको एक  रेट नही बता सकते। फिर भी हम औसत दाम की बात करे तो गन्ने की कीमत लगभग 2.55 से 4 रुपए प्रति किलो तक होती है।

गुड़ बनाने की मशीन Price (Gud Banane Ki Machine Price)

गुड बनाने की आपको ऑटोमेटिक मशीन बाजार से आसानी से मिल जाएगी। जिसकी कीमत लगभग 1लाख से शुरू होती है। अगर आप इस काम को मैनुअल मशीन से करना चाहते है तो, यह मशीन आपको लगभग 10,000 में मिल जाएगी।

व्यापार के लिए ऋण (Business Ke Liye Lon Kaise Le)

अगर आपके पास इस बिजनेस को  शुरू करने के लिए पैसे नही है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है  क्युकि, सरकार ने इस काम को शुरू करने के लिए ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र( khaadi village industry Training centre) खोला है जहाँ आप गुड बनाने की प्रोसेस सीख सकते है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार आपकी पूरी मदद करेंगी।

गन्ने से किसानो को क्या लाभ होंगा (Ganne Se Kisano Ko Kya Labh Hoga)

जो गुड का बिजनेस करता है उसको तो फायदा होता ही है, लेकिन असल में देखा जाए तो इस बिजनेस से सबसे ज्यादा फायदा किसानो को होता है जो गन्ने की खेती करते है। अगर आप गन्ने की भी खेती करते है तो आपको बहुत फायदा होंगा।

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |

हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |

जय हिंदी जय भारत

यह भी पढ़ें :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *