अगर आप मधुमक्खी पालन का बिजनिस करना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Madhumakhi Palan Kya Hai” आपके बहुत काम आ सकती है. Online Job 715 ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है.. आज हम इस आर्टिकल में आपको बेस्ट बिजनेस के बारे में बताएँगे। मधुमक्खी पालन (Madhumakhi Palan) का व्यापार कैसे शुरू करे? मधुमक्खी पालन कैसे करें.
Table of Contents
Madhumakhi Palan Kya Hai | Madhumakhi Palan in Hindi

मधुमक्खी पालन का एक ऐसा बिजनेस है जो मानव को लाभान्वित करता है। इसमे ज्यादा खर्चा भी नही होता। यह कृषि व बागवानी उत्पादन की क्षमता रखता है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो किसानी से जुड़े लोग या कोई भी इस बिजनेस को अपना कर एक साल में लगभग लाखो कमा लेगा। मधुमक्खियाँ फूलो के रस को शहद में बदल देती है और उसे अपने छत्तौ में जमा कर देती है।
मधुमक्खियाँ मौन समुदाय में रहने वाली जंगली जीव है।इसलिए इनको मोन भी कहा जाता है। शहद और मोम का उत्पादन आर्थिक दृष्टि से मेहत्व्पूर्ण है। इस बिजनेस में कम लागत और कम पूंजी लगाकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।
मोन पालन बिजनेस की प्रजातियाँ | Madhumakhi Palan Business
ऐपिस मेली फेरा- इसको इटैलियन मधुमक्खी के नाम से और ऐपिस सीराना इंडिका इंडिया के नाम से जाना जाता है।
मोन ग्रह खरीदते समय ध्यान देने वाली बाते कौन-कौन सी है | Moan Grah Buying Guide Hindi
* मोन ग्रह की रानी स्वस्थ होनी चाहिए।
* मोन ग्रह मोटी और गंध रहित होनी चाहिए।
* मोन ग्रह में 5-6 फ्रेम में प्यूपा व लारवा और मधुमक्खियाँ से भरी होनी चाहिए।
* आस- पास का स्थान तथा घास साफ-सूत्रा होना चाहिए।
* मोन ग्रह का रखरखाव करना चाहिए।
* बॉक्सो की जगह रात को ही बदले ।
* बॉक्सो को छायादार में ही रखे और बरसात के टाइम ग्रह को ऊँचे और साफ जगह में रखे।
* भोजन न होने पर 50% चीनी की चाशनी बनाकर दे।
कौन-कौन सी चीजे की जरूरत पड़ती है | Madhumakhi Palan ke liye kosni chije chahiye
खुली जगह की जरूरत पड़ती है जिसमे आप मधुमक्खियों के लिए पेटी रख सके और उसका अच्छे से पालन कर सके।
लकड़ी से बने बॉक्स और उसमे जाली होनी चाहिए। और हाथो के लिए दस्ताने होने चाहिए की वो आपके हाथ में न काट सके। औजारों की भी आपको जरूरत पड़ेगी।
आय कितनी होगी | Madhumakhi Palan Se Kamai Kitni hogi | Job Bees Kamai
अगर आप 200 से 300 तक की पेंटिया मधुमक्खियाँ पालते है तो आपको 4 से 5 हजार स्क्वायर जमीन की जरूरत पड़ेगी। जो आपको लगभग 9 से 10 लाख तक मिल जाएगी।और आपको इससे भी ज्यादा पेंटिया का बिजनेस करना है तो आप उसके हिसाब से जमीन खरीद सकते है।
शहद के फायदे | Honey Benefits in Hindi
अगर आप मधुमक्खी पालन का व्यापार करते हैं तो आपको बहुत लाभ सो सकता है | क्योंकि इससे बनने वाले शहद की मांग हमेसः बनी रहती है | और शहद के बहुत से औषधीय गुण है | इसका उपयोग बहुत सारे इलाज में भी होता है | जैसे:
- शहद और नींबू से खांसी का इलाज
- ऊर्जा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए
- पाचन तंत्र के लिए शहद का लाभ
- घाव और चोट को ठीक करने में शहद का उपयोग
- जलने की चोट में असरदार होताहै शहद
- सिर की त्वचा की सफ़ाई के लिए शहद
इसके अतिरिक्त भी शहद के बहुत सारे उपयोग किये जाते हैं |
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
जय हिंदी जय भारत
यह भी पढ़ें :