साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ( Sabun Banane Ki Machine Lagao)

नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. आज कि पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें।

ऐसे में आजकल जो चल रहा हैं वो हैं साबुन बनाने वाली  कंपनी, जहाँ साबुन बनते हैं । क्योंकि पहले और इस महामारी में साफ सफाई  में बहुत ध्यान रखा जां रहा हैं । ऐसे में साबुन भी ज्यादा मात्रा में बनाए जारे हैं । अगर आपको भी साबुन बनाने का बिजनेस स्टार्ट करना हैं तो य़े आर्टिकल आप लोगों के लिए ही हैं । 

sabun ka business kaise kare

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है –

साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (Soap Meaning in Hindi)

सबसे पहले आपको बता दें कि Soap का हिंदी में मतलब होता है “साबुन” (Sabun). और एक छोटा सा साबुन निर्माण में आपको लगभग 1 लाख का निवेश करना होता है. और आप इससे आरम्भ में 5 लाख तक का राजस्व और सफलतापूर्वक होने के बाद 8 लाख तक भी कमा सकते हो । 

लायसेंस और पंजीकरण (Sabun Banane Ka Business Kaise Kare)

जब आपने य़े बिजनेस करने की सोचा ही हैं तो आपको इससे पहले , इसके सेटअप को बिठाने के लिए लायसेंस और पंजीकरण कराना आवश्यक हैं ।

आपको अपना क्रमस्थान के किसी फर्म के अंतगर्त पंजीकृत कराना पड़ेगा ।और साथ ही आपको पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से “कंसेंट टू इस्टब्लिश” और” कंसेंट टू ऑपरेट ” नामक लायसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता हैं । और इसके साथ ही क्वालिटी कंट्रोल और ट्रेडमार्क का पंजीकरण कराना भी आवश्यक हैं ।

और इसके लिए आपको सरकार के नियमों को देखते हुऐ एमएसएमई के तहत उद्योग आधार का पंजीकरण कराना पड़ेगा । 

साबुन कैसे बनता है इन हिंदी (Sabun Kaise Banta Hai)

साबुन बनाने के लिए आपको कुछ कच्चे सामग्री चाहिए होगा जैसे-

• सौड़ा पाउडर

• एसिड घोल 

• डोलोमाइट पाउडर

• ऐऔएस 

• सोडियम सिलिकेट 

• रंग 

• पॉलीमर

• परफ्यूम 

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है –

साबुन बनाने की मशीन (Sabun Banane Ki Machine)

साबुन बनाने के लिए मशीन भी चाहिए होगा जैसे –

• मिक्सर मशीन -य़े मशीन डोलोमाइट पाउडर, सौड़ा पाउडर,एसिड घोल आदि को मिक्स करने के काम  में आता हैं ।

• सोप मेकिंग डाई-इसके मदद से साबुन को अच्छा आकार दिया जाता हैं । 

साबुन पैकिंग का काम (Soap Packing Job)

अगर आप अपने बनाए हुए साबुन को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपको उसकी पैकिंग अच्छी तरह करनी होगी. इसके लिए आपको साबुन पैकिंग कि मशीन लेनी होगी. पैकिंग साबुन जॉब करने के लिए आपको कुछ लोग भी रखने होंगे.

इस बिजनेस का  सेटअप करने के लिए सही स्थान

शुरुवात समय में आपको इस सेटअप को बैठने के लिए ज्यादा नही 200 वर्ग फीट की जगह की जरूरत पढ़ सकती हैं इसके आलवा आपका जब बिजनेस अच्छा काम करने लगे तो आप इसका विस्तार यानि की इसका सेटअप भी बड़ा सकते हो ।

साबुन का प्रचार करना (Sabun Advertisement in Hindi)

अगर आप साबुन के बिजनिस में अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो आपको अपने बनाये साबुन की मार्केटिंग भी करनी होगी. उसके लिए आपम पहले सोशल मीडिया जैसे youtube, फेसबुक, whatsapp आदि का फायदे उठा सकते है. यह एक फ्री मार्केटिंग की प्रक्रिया है. अगर अआपके पास अच बजट है तो आप अखबार में भी अपने साबुन का विज्ञापन दे सकते हैं .

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |

हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |

जय हिंदी जय भारत 

यह भी पढ़ें :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *