March 18, 2023

साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे। Soap Making Business Idea

आजकल इस महामारी में सब बंद हो गया हैं जहाँ इतने लोगों की नौकरी छूट गयी हैं वही काफी लोग तो बेघर हो गए हैं ।
ऐसे में आजकल जो चल रहा हैं वो हैं साबुन बनाने वाली  कंपनी, जहाँ साबुन बनते हैं । क्योंकि पहले और इस महामारी में साफ सफाई  में बहुत ध्यान रखा जां रहा हैं । ऐसे में साबुन भी ज्यादा मात्रा में बनाए जारे हैं । अगर आपको भी साबुन बनाने का बिजनेस स्टार्ट करना हैं तो य़े आर्टिकल आप लोगों के लिए ही हैं । 

 

 
साबुन बनाने के  लिए निवेश ।
 
एक छोटा सा साबुन निर्माण में आपको लगभग 1 लाख का निवेश करना होता है. और आप इससे आरम्भ में 5 लाख तक का राजस्व और सफलतापूर्वक होने के बाद 8 लाख तक भी कमा सकते हो । 
 
लायसेंस और पंजीकरण 
 
जब आपने य़े बिजनेस करने की सोचा ही हैं तो आपको इससे पहले , इसके सेटअप को बिठाने के लिए लायसेंस और पंजीकरण कराना आवश्यक हैं ।
 
आपको अपना क्रमस्थान के किसी फर्म के अंतगर्त पंजीकृत कराना पड़ेगा ।और साथ ही आपको पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से “कंसेंट टू इस्टब्लिश” और” कंसेंट टू ऑपरेट ” नामक लायसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता हैं । और इसके साथ ही क्वालिटी कंट्रोल और ट्रेडमार्क का पंजीकरण कराना भी आवश्यक हैं ।
और इसके लिए आपको सरकार के नियमों को देखते हुऐ एमएसएमई के तहत उद्योग आधार का पंजीकरण कराना पड़ेगा । 
साबुन बनाने के लिए सामग्री ।
 
साबुन बनाने के लिए आपको कुछ कच्चे सामग्री चाहिए होगा जैसे-
• सौड़ा पाउडर
• एसिड घोल 
• डोलोमाइट पाउडर
• ऐऔएस 
• सोडियम सिलिकेट 
• रंग 
• पॉलीमर
• परफ्यूम 
 
साबुन बनाने की मशीन ।
 
साबुन बनाने के लिए मशीन भी चाहिए होगा जैसे –
• मिक्सर मशीन -य़े मशीन डोलोमाइट पाउडर, सौड़ा पाउडर,एसिड घोल आदि को मिक्स करने के काम  में आता हैं ।
• सोप मेकिंग डाई-इसके मदद से साबुन को अच्छा आकार दिया जाता हैं । 
 
इस बिजनेस का  सेटअप करने के लिए सही स्थान ।
शुरुवात समय में आपको इस सेटअप को बैठने के लिए ज्यादा नही 200 वर्ग फीट की जगह की जरूरत पढ़ सकती हैं इसके आलवा आपका जब बिजनेस अच्छा काम करने लगे तो आप इसका विस्तार यानि की इसका सेटअप भी बड़ा सकते हो ।
 
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |
 
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
 
जय हिंदी जय भारत 
 

 

सम्बंधित जानकारी :

 

 

यह भी पढ़ें :

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *