नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 | onlinejob715 में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज की पोस्ट “Amazon सेलर बिजनेस को स्टार्ट कैसे करे | Amazon Seller Central India Business” में भी हम आपको पैसे कमाने वाले एक ख़ास बिजनिस के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सब लोगो को पता ही होगा की आप अपने समान को एमेजॉन वेबसाइट पर जाकर सेल कर सकते हो अगर आप भी ऑनलाइन एमेजॉन पर सेल करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले वहाँ पर खुद का सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा ।फिर कुछ भी सेल करने के लिए आपको वहाँ से लाखों रुपए का समान खरीदना पड़ेगा तभी आप उसकी लिस्टिंग वहाँ पर कर पाओगे और फिर आपकी सेल्लिंग स्टार्ट हो पाएगी । पर आपको ये सब करने की जरुरत नही है हम आपको एक ऐसी कंपनी का नाम बताने जा रहे है जो आपको आपके इस बिजनेस में मदद करेंगी।
यह भी पढ़ें :
Amazon सेलर बिजनेस को स्टार्ट कैसे करे | Amazon Seller Central India Business
अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते है तो श्रुति क्रियेशन बिज कंपनी आपकी मदद करेगा । ये कपनी ना सिर्फ आपको आपके 3000 रुपए में आपका खुद का एमेजॉन सेलर अकाउंट बना कर देगे उसी के साथ में एक GST नंबर भी लाकर देंगे।
साथ में जो भी डॉक्युमेंट की जरुरत होगी वो भी ये ही आपको करवा कर देंगे और इसके साथ ही ये आपको अपने 500 से ज्यादा समान की लिस्टिंग आपके सेलर अकाउंट में देंगे ।
जिसकी मदद से आप भी अपने ऑनलाइन सेल्लिंग कर सकते हो और अगर आपके पास खुद का कोई भी समान है सेल करने के लिए वो भी आप यहाँ पर सेल कर सकते हो ।
इस बिजनेस से होने वाला फायदा | Amazon Seller Central Profit
जो भी समान आप सेलर अकाउंट से सेल करना चाहते हो तो आपको इस कंपनी को बताना होगा की आप इस समान से इतना कमीशन कामना चाहते हो । अगर आप एमेजॉन से ज्यादा से ज्याद समान का ऑर्डर लेना चाहते हो तो आपको आपके हर समान में 15-20 % तक का मार्जिन रखना पड़ेगा।
जैसे एमेजॉन का समान 100 रुपए है और आपने अपना मार्जिन बता रखा है 15-20% तो ये आपके सेलर अकाउंट में इस समान को 115 या 120 रुपए में जोड़ कर रखेगी ताकि जब ये समान सेल हो तो आपको इस समान से 15 से 20 रुपए का फायदा हो सके ।
एमेजॉन सेलर अकाउंट से कैसे भेजे आर्डर | Amazon Seller Central Order
अब आपका एमेजॉन में सेलर अकाउंट बन गया है और आपने अपना मार्जिन भी रख दिया है फिर आपको एमेजॉन से ऑर्डर आना स्टार्ट हो जाता है तो सबसे पहले आपको वो ऑर्डर श्रुति क्रियेशन बिज कंपनी की तरफ से पेनल दिया जाऐगा वहाँ पर सबमिट करना पड़ेगा ।
फिर ये कंपनी आपके ही नाम पर उस कस्टमर को वो समान उसके घर तक पहुँचा देगी और जो भी उस समान में आपका कमिशन होगा वो आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी और फिर आपकी यहाँ से आपकी कमाई होना स्टार्ट हो जाएगी ।