नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल लोग स्टेंड वाला पोंछा (Mop) का ज्यादा उपयोग करने लगे है. चाहे वो दुकान हो इंडस्ट्री हो या फिर कोई अस्पताल में हो । इसकी जरूरत आजकल हर जगह पर है. ये न केवल आरामदायक विकल्प है बल्कि समय को भी बचाता है । इसकी उपयोगिता को देखते हुए हमारे भारत में इसकी कीमत बढ़ती जा रही है और इसकी ज्यादा जरूरत अस्पताल में पड़ती है, जहां साफ सफाई का ज्यादा ख्याल रखा जाता है । इसीलिए हम आज आपके लिए मोप का बिजनिस आईडिया शेयर करने जा रहे हैं.

मोप मेकिंग बिजनेस कैसे स्टार्ट करे | MOP Making Business Idea Hindi
इसकी उपयोगिता को देखते हुए अगर आप भी इसका बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप हमको बताते है की आप इसको कैसे और किस तरीके से शुरू कर सकते है और किस तरह की आपको इसके लिए मशीन की जरुरत पड़ सकती है
- सबसे पहले आपको बता दे की इस बिजनेस के लिए आपको एक मशीन की जरुरत पड़ेगी जो बिजली से नही चलती है आप इसे बिना बिजली के चला सकते हो ।
- और इसके कच्चेे समान की बात करे तो आपको सिर्फ कुछ धागों के रोल,स्टिक और क्लम्प की और पैकिंग करने के लिए प्लास्टिक की पॉलिथीन की जरुरत पड़ेगी ।
बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना लागत की जरुरत पड़ेगी | Cost of Mop Business
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इस मशीन को खरीदने के लिए 7000 रुपए खर्च करना पड़ेगा ।
और इसके कच्चेे माल पर 3000 रुपए का खर्च करना पड़ेगा। इस कच्चेे माल और मशीन की मदद से आप 100 मोप बना सकते हो । शुरुवात में आपको अपने 10,000 रुपए खर्च करने पड़ेगे ।
इस बिजनेस से होने वाला फा़यदा कितना होगा | Profit in Mop Making Business
अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हो तो आपको इसकी एक मोप को बनाने की कॉस्टिंग पड़ेगी 30रुपए के आसपास और अगर आप इसको बाजार या किसी होलसेलर को बेचते हो तो आपको इस मोप को 60 और 50 रुपए में बेच सकते हो । आप इस बिजनेस से कम से कम 20-30% का फायदा ले सकते हो ।
सबसे अच्छी बात यह है की इस बिजनेस को आप घर में ही स्टार्ट कर सकते हो इसके लिए अलग से कोई जगह नही लेनी पड़ेगी ।
Read Also :