नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपको पैसे कमाने का एक शानदार बिजनिस बताने जा रहे हैं. आज की पोस्ट “फ्रोज़न फूड का बिजनेस कैसे शुरू करे | Frozen Food Business Plan” में हम आपको फ्रोजन फ़ूड के बिजनिस की जानकारी देने जा रहे हैं. कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले य़े जानले की वो बिजनेस हम क्यू शुरू कर रहे हैं ताकि हम उस बिजनेस में अपना पैसा निवेश करके अच्छा कमा ले ।लोगों को बिज़ी लाइफ में फ्रोजन फूड उनकी जीवनशैली का अंग बन चुका हैं । तो आयय़े जानते हैं इसके बारे में ।
Table of Contents
तो पहले जानते हैं फ्रोजन फूड के बारे में – फ्रोजन फूड क्या होता है
फ्रोजेन फूड वो होते हैं जिसे हम बहुत दिनो तक फ्रीज कर सकते हैं जैसे चिकन, समुद्री भोजन, छिली हुई मटर के दाने, फलों का रस, डेयरी प्रॉडक्ट्स कटी हुई सब्जी,सलाद, स्न्ड्विच आदि।
यह भी पढ़ें :
फ्रोज़न फूड में कौनसा चयन करना हैं (Frozen Food Products Ideas)
अगर आप फ्रोज़न फूड का चयन कर लेते हैं तो उसके बाद, बात आती हैं की उस फूड से संबंध, सामग्री की पूर्ति करना ।
पूंजी की व्यवस्था करना (Frozen Food Processing Plant Cost in India)
इसके बाद बात आती हैं की हम जो बिजनेस करने जा रहे हैं उसके लिए पर्याप्त पैसों का होना, तभी हम इस काम को कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास अच्छी ख़ासी धनराशि होना चाहिए, ताकि हम इन सब चीजों में पैसे लगा सके ।
पूर्तिकर्ताओं से संपर्क करना (Frozen Food Item Supplier in India)
जब आपने फूड का चयन कर ही लिया हैं तो आपका अगला कदम उठाना हैं की सप्लायर से संपर्क करना हैं फिर उनके साथ सभी खाद्यों का सही गुण को पहचान कर अच्छे मूल्य दर पर लेना ।
लाइसेंस एवं परमिट लेना (Frozen Food License)
भारत में खाद्यों से संबंधित कोई भी चीज़ हो आपको सबसे पहले इसके लिए FSSAI में पंजीकरण तथा लाइसेंस कराना अनिवार्य हैं । इसके लिए पहले आप फ्रोज़न फूड के बारे में जानकारी हासिल करें और लाइसेंस को जुटाने का प्रयास करें, नही तो आपको कानूनी अड़चनों का सामना करना पढ़ सकता हैं ।
आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करें (How to Start Frozen Vegetable Business in India)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ उपकरणों की जरूरत पड़ेगी साथ ही पानी, बिजली एवं अन्य मूलभूत चीजों को भी ध्यान में रखे । जनरेटर अथवा इनवर्टर की भी जरूरत पढ़ सकती हैं खाने को फ्रीज करने के लिए ।
बिजनेस को कैसे प्रचारित करें (Online Food Business Kaise Kare)
अपनें बिजनेस का प्रचार करने के लिए आप पम्प्लेट, पोस्टर, और मीडिया की भी मदद ले सकते हो । अगर आप चाहे तो ऑनलाइन भी यह बिजनिस शुरू किया जा सकता है. क्योंकि आजकल सभी ऑनलाइन होते जा रहे है इसीलिए आप इस काम को भी ऑनलाइन कर सकते हैं. इसमें आपका बहुत अधिक खर्चा भी नहीं होगा. आप इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया में फ्री में कर सकते हैं. और जब अधिक काम बढ़ जाए तो आप अपनी वेबसाइट भी बनवा सकते हैं.
ग्राहक को अपनी सेवा प्रदान करें (Need of Frozen Food Customer)
कोई भी बिजनेस करो जब तक ग्राहक खुश नही होता वो बिजनेस सफल नही होता ।
इसलिए अपनें ग्राहक के जरूरतों को नजर व ध्यान रख कर ही उनको अपनी सेवा प्रदान करें ।ताकि आपका ग्राहक आपके दुकान में ही आये ।