नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपका पैसे कमाने के शानदार तरीके बताते रहते हैं. आज के ब्लॉग में भी हम आपको बिजनिस से पैसे कमाने का एक और तरीका बताने जा रहे हैं. भारत में त्योहारों तथा किसी मंगल कार्यों का होना भारत के नागरिकों के लिये घर में खुशी का आना होता है।
भारत में रहने वाले लोग ,जो सब अलग-अलग धर्म और जाति के होते हुये भी साथ रहते है और एक दूसरे के त्यौहारों को मनाते जेसे दिवाली,होली,क्रिसमस,शादी आदि।
जिसे लोग सब बड़ी खुशी और परम्परागत तरीके से बनाते है।
इस त्यौहार में लोग अपने रिस्तेदरों के घर जाते है तो उनके लिये मिठाईयों के साथ-साथ अन्य उपहार भी लेकर जाते है ।
तो आज हमको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है ऐसे उपहार व गिफ्ट्स बास्केट के बारे में जिससे आप एक अच्छा-खासा बिजनेस कर सकते है।
Table of Contents
गिफ्ट बिजनेस करने के फायदे (Gift Basket Business Se Paisa Kaise Kamaye)
• सबसे पहले इसका लाभ ये हैं की ये सस्ता और उपयोगी चीज है जो आजकल के त्यौहार व मंगल कार्यों में काम आता है और ये सबके बजट के अन्दर भी है।
• शुरुआत में इसका बिजनेस कम होगा परंतु एक बार इस बिजनेस की चर्चा आसपास के पड़ोस में हो जाएगी तो ग्राहक की सिफारिश से ये बिजनेस अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है।
• इसकी स्टार्टअप कास्ट भी कम होती है जिससे आप इसे बहुत कम पैसो में भी शुरु कर सकते हैं ।
• इस बिजनेस को शुरु करने के लिये आप चाहे तो अपने घर से भी शुरु कर सकते है (Gift Basket Business from Home) या फिर अगर आपको शॉप खोलनी है तो वो भी खोल सकते हो, ये सब अपने बजट के अंदर आप कर सकते है।
• आप इस बिजनेस में 15 से 20 हज़ार महीना भी कमा सकते है जेसे -जेसे आपका बिजनेस बढ़ जाएगा ।
गिफ्ट बास्केट की शुरुवात केसे करे (Gift Basket Business Kaise Shuru Kare?)
अगर आप भी गिफ्ट बास्केट बिजनेस के बारे मे सोच रहे है तो इसका जरुर ध्यान दे की आपको अपना बिजनेस कहाँ से शुरु करना है घर से या फिर कही किराय पर शॉप (gift shop) लेकर।
अगर शूरुवात में आप अपने घर से शुरु करे तो हो सके इस बिजनेस के बारे में आप अपने रिस्तेदारो को भी बताये ताकि अगर उन्हें या उनके नजदीकी आस पड़ोस को गिफ्ट बास्केट की जरुरत हो तो उनको अपने सेवा से उन्हें वो चीज प्रदान कर सके।
अगर आप के अंदर क्रिएटिव करने का और कुछ नया करने का जुनून है तो ऐसे में आप इस बिजनेस को कर सकते है ।बस आपको इसमें कुछ नही करना बस एक बास्केट लेना है और अलग-अलग तरह के गिफ्ट एक बास्केट में रखकर उसकी अच्छे ढंग से पैकिंग करनी होगी ताकि लोगों को दिखने में वो गिफ्ट बहुत आकर्षण लगे और लोग उसको लेने की सोचे।
गिफ्ट बास्केट के व्यापार में लगने वाले सामग्री (Gift Basket Business Item)
जब आप ये बिजनेस शुरु करे तो आपको कुछ समान की जरुरत पड़ेगी जेसे –
• गिफ्ट बास्केट या बॉक्स
• कलर रैपिंग शीट
• स्टिकर
• गिफ्ट कार्ड
• रिब्ब्न
• केची
• टेप
• टेप डिसपेंसर
• मार्कर पेन
• वायर कटर
• फेब्रिक पीस
• सजावट की सामग्री
• गोंद आदि
गिफ्ट बास्केट बनाने की सामग्री कहाँ से प्राप्त करे
आप ये सब सामग्री अपने नजदीकी थोक विक्रेता से खरीद सकते है।
अगर आप इन सब चीज़ों को ज्यादा मात्रा में खरीदती है तो आपको सब समान सही दाम में मिल जाएगा ।
गिफ्ट बास्केट की मार्केटिंग केसे करे (Gift Basket Work from Home)
आप अपना एक गिफ्ट बास्केट का सेम्पल तैयार करके रख ले ताकि आप अपने नजदीकी दुकानों (Gift shops near me) में जाकर उसे दिखा सके । और आप चाहे तो वो सेम्पल अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर भी डाल सकते है। और शुरु में अपने चीज़ों की किमत कम ही रखे ताकि ये आसानी से बिकने लगे।
गिफ्ट बास्केट बिजनेस के लिये लाइसेंस या पंजीकरण करने की आवश्यकता
वेसे तो इस बिजनेस के लिये कोई लाइसेंस या पंजीकरण की जरुरत नही पड़ती मगर आप अपने नजदीकी उद्योग विभाग को सुचित कर सकते है।
डिमांड के अनुसार करें गिफ्ट बिजनिस की मार्केटिंग
आजकल गिफ्ट देने का प्रचालन बहुत बढ़ गया है. आज हर छोटे-बड़े मौको पर उपहार दिए जाते हैं. आपको भी लोगों की डिमांड के आधार पर अपने इस बिजनिस की मार्केटिंग करनी होती है. आप इन्टरनेट पर भी सर्च करके देख सकते हैं कि किस प्रकार की गिफ्ट की डिमांड हो रही है. यहाँ हम आपको कुछ ऐसी गिफ्ट्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी अधिक मांग होती है.
- Boy’s Gift
- Birthday Gift
- Birthday Gift for Husband
- Girlish Gift
- Anniversary Gift
- Birthday Gift for Boyfriend
- Gift for Husband
- Gift for Biys
- Gift for Girlfriend
- Gift Ideas for Men
- Gift for Bous
- Gift for Sister
- Wedding Gift Ideas
5 से 8 हज़ार में शुरू करें गिफ्ट बास्केट बिजनेस (Low Investment Business Idea in India)
गिफ्ट बास्केट का बिजनेस शुरु करने के लिये आपको कम से कम 5 से 8 हज़ार तक का निवेश करना पड़ सकता है।
क्योकिं शूरु में तो आपको कुछ बिजनेस करने के लिये थोडा बहुत तो निवेश करना ही पड़ेगा। जब इस बिजनेस से आमदनी आने लगेगी तो आप चाहे तो अपने बिजनेस को बड़ा भी सकते है।