गांव में कौन सा धंधा करें (Gobar Se Banne Wale Product Business)

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 (http://www.onlinejob715.com/की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको गाय के गोबर से व्यापार (Dung Products Business) करके घर बैठे कैसे लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं इसके बारे में बताएंगे। अभी तक हमने दोस्तों गाय के दूध से ही पैसा कमाया है। और गाय के गोबर के द्वारा हम उपले बनात और इंधन के रूप में  उपयोग करते थे। इन्हें मिट्टी के और चौकों के चूल्हे बनाकर उपयोग में लाया जाता था आग जलाई जाती थी। इन पर रोटियां सेकी जाती थी और गांवों में इनका उपयोग बहुत ज्यादा था। और आज भी है । पर अब विज्ञान का दौर है । इससे खाद बानाई जाती है । पर आज कल रसायनिक खाद का प्रयोग किया जा रहा है। इसी कारण अब गोबर का खाद ना लगाकर रासायनिक खाद का प्रयोग किया जा रहा है। इसकी इस दौर में बहुत सारी मशीनें आदि तैयार की गई है । जिससे गोबर के द्वारा लकड़ियां बनाई जा रही है और मार्केट में लकड़ी के मुकाबले कम कीमत में बेची जा रही है।

सबसे पहले आपको बता दें की गोबर को अंग्रेजी में Dung भी कहा जाता है | और यह गोबर गाय का भी हो सकता है और भेंस का भी | अगर आपसे कोई पूछे की Cow Dung Meaning in Hindi तो आप उसे गाय के गोबर के बारे में बता सकते हैं | आज का बिजनेस आईडिया भी गाय और भेंस के गोबर पर आधारित है | 

यह भी पढ़ें :

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है (Gobar Ka Business)

सबसे पहले आपको बता दें की आप गोबर से कौन कौनसे से काम कर सकते हैं जिनकी आज मार्किट में डिमांड हैं | क्योंकि आज हमारी दुनियां बहुत बड़ी हो चुकी है और हमें नए नए कामों के लिए नई नई चीजों की जरुरत होती  है | ऐसे ही गोबर से बने सामानों की जरूरते भी बढ़ने लगी हैं | तो आइये जानते हैं ऐसे कोनसे सामान बनाकर हम अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

  • गोबर के गमले बना कर बज़ार में बेंचे जा सकतें हैं।
  • गोबर से कागज बनाना कर  बेंच सकते हैं
  • गोबर से बनी मूर्तियां बनाकर भी बेच सकते है।
  • गोबर से अगरबत्ती बनाने का कार्य भी कर सकते हैं।
  • गाय के गोबर से दिवाली में इको-फ्रेंडली दीये बनाकर भी व्यवसाय किया जा सकता है।
  • गोबर से बनी राखी का व्यापार भी किया जा सकता है। और बहुत से छोटे-छोटे व्यापार हम गोबर के उपयोग द्वारा कर सकते हैं।
चलिए अब आपको बताते हैं कि गोबर से और कौनसे व्यवसाय हो सकते हैं | 

गोबर से लघु व्यापार कैसे करें (घर से चलने वाला बिजनेस)

भारत सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा दे रही हैं। गोबर का व्यापार भी लघु उद्योग में कर सकते हैं। इस का उपयोग कागज बनाने (Paper Making) में किया जाता है। आप छोटी-छोटी मशीनों द्वारा कागज़ तैयार कर सकते हो। खाकी कलर की थैली बनाने (Carry Bag) में गोबर का प्रयोग किया जाता है। प्लास्टिक पर गवर्नमेंट ने रोक लगा दी है इस। कारण खाकी कलर की थैलियां बनाकर मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं। इस प्रकार गोबर से कागज तैयार कर सकते हैं।और उससे गत्ता  भी बनाया जा सकता है। गत्ते का उपयोग बहुत ज्यादा है। इस प्रकार यह स्पष्ट है। कि हम डब्बे बनाकर भी बेच सकते हैं।और पैसा कमा सकते हैं। यह बहुत कम पैसों का कार्य है। रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लोन आदि भी दिया जा रहा है।हम सरकार से लोन ले कर लघु उद्योग कर सकते हैं।

गोबर से लकड़ी बनाने का व्यवसाय (गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन की कीमत)

गोबर की लकड़ी बानाने के लिए मशीन, गोबर और भूसा या फिर सूखी घास की आवाश्यकता होती है। जानकारी के अनुसार इस मशीन में गोबर डालने के बाद उससे गोबर की लकड़ी निकलती हैं। जो काफी लम्बी होती है इसे सुखाने के बाद वह मजबूत हो जाती है। सबसे बड़ी बात है । कि गोबर से बनी लकडी पेड़ की सूखी लकड़ी से ज्यादा बढ़िया जलती है। और बहुत कम कीमत में बेची जा रही है। तो दोस्तो इस प्रकार हम मशीनों द्वारा गोबर से लकड़ी बनाकर बहुत पैसा कमा सकते हैं।

गोबर से लड़की बनाना पशु पालकों के उपयोगी

अगर आपके  पास ३०, ४० पशु हैं । तो गोबर की लकड़ी बानने के लिए मशीन खरीदकर बहुत पैसा कमा सकते है। या फिर पशु पालकों से या डेयरी फार्म से 1 रुपये किलो गोबर खरीदकर इस काम को शुरू करें इन्हे भी फायदा होगा। और आप को भी फायदा होगा । गाय और बकरी पालकर उसके गोबर से आप व्यापार कर सकते हो।

सूखे गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन (Gobar Banane Ki Machine)

कहा जाता है कि एक ऐसी मशीन बाजार में मिल रही है जिसमें गोबर डालने पर वह गोबर के पानी को अलग कर निकाल देती है। जिसके बाद सूखा गोबर मिलता है। गोबर से निकलने वाला पानी खेती की ज़मीन को उपजाऊ बनाती है। और इसे खेतों में डालने पर खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। जिससे खेती अच्छी तरह से होती है। और किसान को लाभ भी मिलता है। पंजाब में गोबर सुखाने की मशीन मिलती है जिसे खरीद कर बहुत से किसान गोबर सूखा कर बेंच रहे हैं। और इस मशीन का लाभ उठा रहे हैं।

गोबर से पेपर बनाने का बिजनेस (Gobar Se Konsa Business Kare)

गोबर के इस्तेमाल से पूजा-पाठ, खाद, और गोबर गैस आदि बनाया जाता रहा है. लेकिन आजकल के आधुनिक युग में इससे बहुत से प्रोडक्ट भी बनाए जा रहे हैं, इनमें गोबर से बने पेपर और लकड़ी भी शामिल है। सबसे बड़ी बात गोबर से बने सभी उत्पाद से पर्यावरण को भी नुक्सान नहीं होता और इसकी डिमांड भी है। अगर आप इसका बिजनेस शुरु कर रहे हैं तो बेहतर कमाई का जरिया साबित हो सकता है।

गाय के गोबर से पेपर बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपके पास गाय का गोबर और मशीन का होना सबसे जरुरी है। इन मशीनों की कीमत लगभग 8 लाख रुपये तक होती है, लेकिन देश की सरकार की तरफ से इसमें सब्सिडी दी जाती है. और व्यवसायियों को ये मशीन बहुत कम कीमत में मिल जाती है.

गाय के गोबर से कागज़ बनने के लिए सबसे पहले आपको गोबर इकट्ठा करना होता है और फिर उसे छानन होता है ताकि गोबर में मौजूद कंकड़ पत्थर निकल जाएं। इसके बाद उस गोबर को 100 डिग्री सेल्सियस पर उबल रहे पानी में डाला जाता है. अब उसे ठंडा होने के बाद और सूखने के लिए छोड़ दिया जाता दें। सूखने के बाद आप देखेंगे कि इसका पेपर तैयार है और इससे आप कई सारी वस्तुएं बना सकते हैं।

गोबर के उपले बनाने की मशीन (Gobar Ke Uple Banane Ki Machine)

गोबर से उपले या कंडे बनाकर उनका उपयोग उर्जा के रूप में कई वर्षो से किया जा रहा है. आपने गाँवों में खाना बनाने के लिए गोबर के उपले का उपयोग अंगीठी में जरुर देखा होगा. यह उपले पहले महिलों दद्वारा बनाये जाते थे और अब भी बनाए जाते है. लेकिन जहाँ उपलों का उपयोग बहुत अधिक होता है वहां गोबर से उपले बनाने कि मशीन काम में लाइ जाती है. जिसकी सहायता से कुछ ही समय में सैंकड़ों कंडे बन सकते हैं.

निष्कर्ष : गोबर से बनने वाले प्रोडक्ट (Gobar Ke Item Ka Business)

आज की पोस्ट में हमने आपको गोबर से अपना व्यवसाय करने की जानकारी दी है | यह एक कम बजट का उद्योग है | जिसे आप गाँव में आसानी से कर सकते हो | आज गोबर बहुत सारे सामानों में उपयोग किया जा रहा है | आप इससे जुड़े काम की जानकारी लेकर अपना खुद का व्यवसाय कर सकते हैं | 

अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | और अगर आपके मन में भी कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब ७१५ में ऐसे ही नए नए बिजनेस की जानकारी लेकर आते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें | 

Read Also :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *