WordPress Kya Hai : वर्डप्रेस क्या है और अपनी वेबसाइट कैसे बनाए

नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 में आपका स्वागत है. आज हम आपके लिए एक नये टॉपिक को लेकर आये है । हमने आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के विषय में बहुत बार बताया है. और उसमे से एक तरीका ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें की भी शानदार जानकारी दी है. ब्लॉग बनाने में हमें वेब वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है. और ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे पोपुलर प्लेटफार्म है. जिसकी जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

जैसा की आप जानते हैं की जिस तरह से आजकल ऑनलाइन काम का प्रेशर जितना लोगो पर पड़ गया है वैसे ही आजकल लोगो को हर काम के लिये ऑनलाइन रहना पडता है। ऐसे में कोई भी ऑनलाइन काम चाहे वो blogger हो, affiliate marketing हो जैसे काम के लिये हमारे पास खुद की वेबसाइट होना बहुत जरूरी हो गया है।
इसलिए हम आज इस टॉपिक (wordpress क्या है) पर चर्चा करने वाले है।

Wordpress Kya Hai

Read Also : ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स इन मोबाइल

वर्डप्रेस क्या है (What is WordPress in Hindi)

वर्ड प्रेस एक open source Software है जो ऑनलाइन Website या ब्लॉग बनाने के काम आता है। WordPress सॉफ्टवेर कि भाषा PHP और MYSQL है। wordpress को 27 मई 2003 में लांच किया गया था। यह इन्टरनेट पर एक बहुत ही लोकप्रिय CMS (Content Management System) प्हैलेटफार्म , जो सभी कंटेंट को आसानी से मैनेज कर सकता है।

वर्डप्रेस जैसे बहुत सारे CMS है जैसे Joomla, Druple, Tumblr आदि लेकिन वर्डप्रेस सबसे लोकप्रिय CMS है, क्योंकि यह यूजर फ्रेंडली है। आज वर्डप्रेस ब्लोग्गर्स और वेब डिज़ाइनर के बीच में बहुत ही पोपुलर है। दुनिया भर के लगभग 30% Website वर्डप्रेस में ही बनाई गई है।

WordPress कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके निर्माता इसके code को जरुरत के अनुसार लगातार upgrade कर रहे हैं और उसे ज्यादा बेहतर बना रहे हैं. इसके अलावा हजारों मात्रा में wordpress में plugins, widgets, और themes उपलब्ध हैं जो की आपको किसी भी प्रकार कि website या ब्लॉग बनाने में सहायता करते हैं ।

Web hosting क्या होती है (Web Hosting Kya Hoti Hai)

Word press सिर्फ एक content management system है। Word press एक सॉफ्टवेयर है जिसका आप इस्तेमाल करके ब्लोग पर कोई भी कंटेंट को लिख सकते है, इमेजेस को अपलोड कर सकते हैं ।
लेकिन वो सारा डेटा जो भी आप अपने ब्लोग में अपलोड करेंगे,वो सारा डेटा रखने के लिये हमें अलग से web hosting खरीदनी पड़ती है।

इंटरनेट पर आपकी एक जगह है जैसे हमें अपने समान को रखने के लिए किसी जगह की जरुरत पड़ती है।
वैसे ही हमें अपने ब्लोग में कंटेंट रखने के लिये इंटरनेट स्पेस की जरुरत पड़ती है जिसे web hosting बोला जाता है।

Blogger में ये web hosting होती ही है जो गूगल हमें देता है। परंतु word press एक CMS है तो हमें इसके साथ कोई भी web hosting नही मिलती है । तो web hosting हमें third party से खरीदना पड़ता है जिसमें हमें पैसे देने होते है।
इसलिए blogger फ़्री है और wordpress के लिये हमें paid करना होता है।

Blogger और WordPress में से कौन सा इस्तेमाल करना सही होता है

देखिये दोस्तों, blogger एक फ़्री प्लेटफॉर्म है यहा पर हमें ऑप्शन बहुत कम मिलते है।

WordPress एक प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म है जहाँ पर हमें बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जिन्हें सीखने के लिये आपकों थोड़ा सा समय लग सकता है। परंतु आप इसे एक हफ्ते के अंदर बहुत ही आसानी से सीख सकते है।

वर्ड प्रेस में थीम्स और प्लगइन (What is Themes and plugins in Hindi)

अपने ब्लोग को डिज़ाइन करने के लिय आपकों कोडिंग आनी चाहिये या फिर आप रेडीमेड टेम्प्लेट लेआउट का इस्तेमाल कर सकते हैं । Blogger में थीम्स उप्लब्ध तो है लेकिन इन्हें कस्टमाईश करना बहुत मुश्किल है।
वही दुसरी तरफ wordpress में बहुत सारे प्रोफ़ेशनल थीम्स होते है आप उनको आसानी से कस्टमाईश कर सकते हैं ।

Plugins Kya Hota Hai

Plugins एक छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर है अगर आपकों अपने ब्लोग में कुछ नया फीचर इस्तेमाल करना है तो wordpress में हमारे लिये बहुत सारे plugins मौजूद है । अगर आपको अपनी wordpress के अंदर कूछ भी करना है उसके लिये आपको कोडिंग की जरुरत नही है उसके लिये हमारे पास बने बनाये plugins है जिसे आप अपने ब्लोग में कोई भी फीचर डाल सकते है।

वही दुसरी और हम blogger में कोई भी plugins ऐड नही कर सकते हैं ।
इसके लिये आपकों कोडिंग आनी चाहिये या फिर इंटरनेट से कोड लेकर उसे अपने ब्लोग में डालना पड़ेगा।

SEO Friendly Article

आप कोई भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करे वो चाहे wordpress हो या फिर blogger हो ।
आपको खुद से ही SEO Friendly करना होता है । मगर wordpress में हमारे पास एक ऐडीशनल बेनिफीट होता है क्योकिं हमारे पास wordpress में SEO के PLUGINS है जैसे RANK MATH आदि। इन Plugins का इस्तेमाल करके हमारे लिये SEO करना काफी आसान हो जाता है। इसलिए WORDPRESS, BLOGGER के मुकाबले ज्यादा SEO FRIENDLY होता है।

WordPress is Owned By

BLOGGER एक गूगल का प्लेटफॉर्म है आपको ये प्लेटफॉर्म फ़्री में इस्तेमाल करने के लिये दिया जाता है।
लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नही है की आप अपने ब्लोग के मालिक है।
इसका ownership अभी भी गूगल के पास है बस आप सिर्फ उस ब्लोग में एक लेखक की तरह लिख रहे है।
अगर आपके ब्लोग पर कुछ भी गैरकानूनी काम होता है या आप कुछ ऐसा काम कर देते है जो आपकों नही करना चाहिये था तो गूगल आपको बिना बताये और बिना किसी नोटिस के आपके ब्लोग को डिलीट कर सकता हैं ।

मगर दुसरी तरफ wordpress आपका खुद का प्लेटफॉर्म है इसका पुरा अधिकार आपके पास है आप चाहे जिस तरह से अपने तरीके से कस्टमाईश कर सकते हैं। अगर हम बात करे सिक्योरिटी की तो blogger गूगल का प्लेटफॉर्म है और ये बहुत ज्यादा blogger को सिक्योरिटी देता है, इसलिए आपको इसमें सिक्योरिटी ज्यादा मिलती है ।

वही दुसरी तरफ wordpress आपका खुद का प्लेटफॉर्म है तो इसकी सिक्योरिटी आपको ही देखनी होती है। तो इसके लिये हमको एक अच्छी web hosting और security plugins का इस्तेमाल करना होता है। तब जाकर हम अपने wordpress को सिक्योर कर पाते हैं । और अगर आप समय-समय पर अपने ब्लोग का बैकअप लेते रहते है तो कुछ भी गलत होने पर तो आप अपने ब्लोग को आसानी से रिस्टॉर भी कर सकते हैं।

Earning from WordPress

अर्निंग निर्भर करती है आपके कंटेंट पर ना की किसी भी प्लेटफॉर्म में । आप दोनों wordpress और blogger में किसी में भी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं ।

Blog Ki Starting Kaise Kare | How to Start Blogging

अगर आप सिर्फ अपने शौक के लिये लिखना चाहतें हैं तो आप सिर्फ blogger से स्टार्ट कर सकते हैं । इसमें कोई भी टेक्निकल जानकारी का होना जरूरी नही है। मगर blogging को आप अपना करियर के नजरिये से देखते हो और अच्छी-खासी अर्निंग करना चाहते हो तो आपकों wordpress से शुरुआत करनी चाहिये। WordPress एक प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप एक अच्छा ब्लोग तैयार कर सकते हैं ।

WordPress में वेबसाइट कैसे बनाए (WordPress Me Blog Kaise Banaye)

WordPress में अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास 2 चीज़ होना चाहिये।

  1. Web hosting service
  2. एक domain name

अगर आपने wordpress इंस्टाल नही किया है तो उसे भी इंस्टाल कर लिजिये।

Web hosting क्या होती है और इसे कहाँ से खरीदे

दोस्तों हमनें आपकों ऊपर web hosting के बारे में बता दिया है। Web hosting वही होती है रही बात आप इसे कहाँ से खरीद सकते है ये अब आपको हम बताते है। दोस्तो अच्छी कम्पनी से वेब होस्टींग खरीदने का आपको ये फायदा होता है की वह आपकी वेबसाइट को हमेशा ऑनलाइन रखते है और कभी जरुरत पड़ने पर काफी अच्छा सपोर्ट भी देते है।

हम आपकों 4 अच्छी कम्पनी बता रहे है जहाँ से आप वेब होस्टींग खरीद सकते है।

  1. SiteGround
  2. FastComet
  3. MilesWeb
  4. A2 Hosting

आज के समय में वेब होस्टींग बहुत ही कम दामों में मिल जाते है जिससे आप अपनी वेबसाइट बना सकते है।

डोमेन क्या होता है और इसे कहाँ से खरीदे (What is Domain Hindi)

जिस प्रकार लोग आपको अपने एक नाम से जानते और पहचानते है उसी तरह हमारी वेबसाइट का भी एक नाम होता है जिससे लोग हमारे वेबसाइट को पहचान सके ।
जैसे- www.facebook.com आदि

इसलिए आपको अपने वेबसाइट के लिये एक domain name खरीदना होगा।

आप अपनी वेबसाइट के लिये domain


• Namecheap
• Godaddy

से खरीद सकते है।

वैसे तो बहुत से कम्पनियाँ domain बेचती है परंतु सबसे अच्छे domain आप यहा से खरीद सकते है।

आपने web hosting और domain खरीद लिया है और wordpress भी इंस्टाल कर लिजिये।

WordPress को इंस्टाल करने के बाद आपकी वेबसाइट चालू हो जाएगी।

आप अपनी web hosting के cPanel
से भी wordpress को इंस्टाल कर सकते हैं ।

Read more:

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *