अगर आप पार्ट टाइम जॉब मोबाइल से करने कि सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है.जकल हर कोई पैसा कमाना चाहता है। सबको पता है आज के महंगाई के दौर में घर परिवार का पालन पोषण घर के किसी एक इंसान पर निर्भर नही होता। कोशिश यह रहती है की अपनी skills का use करके घर का हर सदस्य कुछ ना कुछ earning करे ।
आप सभी तो पता है की बीते साल corona नामक महामारी से हमारा देश ग्रसित हुआ था। काफी companies ने अपने employees से Online Work From Home करवाया था,जिससे उनकी जीविका चलती रही। इसलिए उसी समय से online work में काफी Boom आया है।
अपने आप को self depend करने के लिए जरूरी है पैसा कमाना, और आज के टाइम में काफी options available है , जिसके द्वारा (Part Time Online Earning) की जा सकती है। अपनी skill या हूनर का use करके आप (Part Time Jobs) कर सकते हो, चाहे वो महिलाये हो या पुरुष या फिर विद्यार्थी।
कुछ खास बातें Part Time Jobs Work From Home के लिए –
● Internet connection और Laptop जरूर होना चाहिए।
● Woman, Students& senior citizen कोई भी कर सकता है।
● कोई Age Limit Required नहीं है।
● इसमें आपकी income limitless है। जितना work उतना earn।
तो आईए दोस्तों आज कुछ इस ही तरह के (part time jobs) की चर्चा हम अपने इस आर्टिकल में करते है।
Table of Contents
1. Website पार्ट टाइम जॉब मोबाइल से (Blogging Online Part Time Jobs For Students in Mobile)
अगर आप work from home की तलाश में है और कोई अच्छा option ढूंढ रहे है तो blogging आपके लिए सबसे अच्छा option है। ब्लॉगिंग में आपको कोई बहुत ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं है बस आपको एक domain name लेना होता है और एक hosting लेना होता है।
उसके बाद आप अपनी website पर किसी एक interested niche (टॉपिक ) पर पोस्ट regular डालते रहिए। जब आपकी वेबसाईट पर traffic (public for search and read) आने लगेगी, तब आपकी earning अपने वेबसाइट या ब्लॉग से स्टार्ट हो जाएगी और इससे आप काफी अच्छी income generate कर सकते है, वो भी बस घर बैठे बैठे।
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है –
2. फ्रीलांसर पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स (Freelancing online job at home in mobile for students)
आज के टाइम में companies employees को directly hire करने के बजाए और उनको companies में job देने की जगह freelancer से अपना काम payment देकर करवाना ज्यादा पसंद कर रही है। क्योंकि इस तरीके से वो अपना काफी पैसा जो वो सैलरी के रूप में employees को दे रहे होते है ,बचा लेते है और freelancers से थोड़ा कम amount में वर्क करवा लेते है।
तो अगर आपके पास कोई भी online work skill है फिर चाहे आपको वीडियो एडिट करना आता हो, excel पर काम करना हो, आर्टिकल राइटिंग इत्यादि कोई भी काम हो आप किसी कम्पनी या फिर व्यक्ति के लिए एक फ्रीलांसर के तौर पर कर सकते है। और इस तरह अच्छा खासा amount earn कर सकते है।
3. टीचिंग ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स (Tuition Online Job Mobile Se Part Time)
आपके पास अगर किसी particular subject की बेस्ट knowledge है तो आप घर बैठे online part time में tution देकर money earn कर सकते है। इसके लिए काफी सारी sites भी available है।
● BYJU’s
● Vedantu
● Skooli
● Chegg tutors
● Wyzant
ये कुछ popular websites है जहा आप रजिस्ट्रेशन करके Online tution दे सकते है।
4. Online सामान Sell करना (मोबाइल से ऑनलाइन जॉब)
आज का टाइम ऐसा है की लोगों को सब कुछ instantly चाहिए। कुछ चीजों को लाने के लिए वो मार्केट जा कर अपना टाइम waste करने की जगह घर पर बैठे बिठाए ही सामान पाना चाहते है।
तो ये एक बहुत ही बढ़िया option है पैसा online कमाने का ,अगर आप अपने सामान को online sell करना चाहते है तो आप अपनी e-commerce website बना सकते है। अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है की आप अपनी वेबसाईट बना सके तो आप इसी तरह की किसी और वेबसाईट जैसे amazon, Flipkart पर खुद को एक सेलर के तौर पर रेजिस्टर्ड कर सकते है। और अपना सामान online सेल कर सकते है।
5. डाटा एंट्री वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज (Ghar Baithe Job For Female)
Data entry jobs भी एक बेहद अच्छा विकल्प है बिना किसी खास skill के पैसा earn करने का। इस जॉब में आपको simple computer की basic knowledge होने की जरूरत है बस।
ये work official works होते है जिनके लिए companies कोई salary based employees नहीं रखती बल्कि, work from home provide कर देती है वो भी अच्छी खासी सैलरी के साथ।
6. Youtuber ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स इन मोबाइल
youtube एक ऐसी application है जिसको लोग google के बाद सबसे ज्यादा यूज करते है। आज कल हर कोई जिसको जो भी काम करना आता है youtube पर videos बना कर डालना शुरू कर देते है और views पाकर पैसा earn करना शुरू कर देते है।
आपको funny videos बनानी हो, knowledge video बनानी हो , या फिर जो भी आपको काफी अच्छे से आता हो उससे related video बना कर आप Youtube से कमाई करना शुरू कर सकते है।
7. Online Survey Jobs (Ghar Baithe Job for Female)
आपको online बहुत सी ऐसी companies मिल जाती है जो आपको online survey केलिए form भरवाती है, जिससे उन्हें अपने product को ज्यादा से ज्यादा सेल करने में मदद मिलती है।
इसके लिए आपको किसी survey company के साथ online registration करना होगा। फिर ये companies आपको mail के माध्यम से survey send करना शुरू कर देगी और आप अपनी earning करना शुरू कर देंगे।
FAQs : पार्ट टाइम जॉब ऑनलाइन (Online Part Time Jobs For Students in Mobile)
Q. online work from home से हम कितनी earning कर सकते है ?
Ans. online work से earning की कोई लिमिट नहीं होती। ये आपकी कार्य करने की इच्छाशक्ति और कौशल पर निर्भर करता है।
Q. आप किन किन तरीकों से online earning कर सकते है ?
Ans. तीन तरीकों से -knowledge बेच कर, service बेच कर और product बेच कर।
Q. Online work from होम का सबसे आसान job कौन सी है?
Ans. Data entry job एक ऐसी online job है जो की काफी आसान है और इसमें कोई खास skill की जरूरत नही है।
Q. freelancer का work करने के लिए कहा registration करना चाहिए ?
Ans. Fiver और upwork ऐसी femous sites है जहा आप freelancing के लिए रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।
Q . Data entry job के लिए किस खास तरह के skill की जरूरत है ?
Ans. Data Entry के लिए बस आपको computer के basics और फास्ट typing speed की जरूरत होती है।
Read Also :