ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम : Permanent Work From Home for Freshers

अगर आप गूगल पर तलाश करते हैं कि मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए तो आज कि पोस्ट “Permanent work From home Jobs For Freshers” आपके जीवन में अच्छे दिन ला सकती है इस आधुनिक युग में ऑनलाइन कार्य करके पैसे कमाने के बेहतरीन अवसर उपलब्ध है। अब यह भी मायने नहीं रखता है कि आपको अनुभव हो तभी आपको काम मिलेगा, जी हां आज इस लेख में हम आपके साथ घर बैठे जॉब्स यानी Work from home jobs for Freshers की लिस्ट शेयर करेंगे।

तो अगर आप एक Beginner (फ्रेशर) हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो आपको घर बैठे ऑनलाइन अच्छी इनकम प्राप्त करने में सहायता करेंगे।

अगर आप सर्च इंजन में खोज रहे हैं “गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए or मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए” तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है.

Table of Contents

फ्रेशर के लिए घर बैठे काम – ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन हिंदी

मार्केट में ऐसे बहुत सारे काम है जिन्हें करने के लिए अक्सर लोग अनुभवी व्यक्ति को ही प्राथमिकता देते हैं परंतु इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि जिन लोगों को अनुभव नहीं है उनके लिए मार्केट में कोई काम ही नहीं है।

ऐसे बहुत सारे काम अभी भी उपलब्ध हैं जो बिना अनुभव के भी किए जा सकते हैं और पैसे कमाए जा सकते हैं। हमने नीचे कुछ ऐसे काम के बारे में ही आपके साथ जानकारी शेयर की हुई है, जो काम अनुभवी लोग भी कर सकते हैं साथ ही फ्रेशर लोग भी कर सकते हैं।

Permanent work From home Jobs For Freshers

यह भी पढ़ें :

1: आर्टिकल लिखें और पैसे कमाएं | होम जॉब इन हिंदी | Article Writing Best WFH Jobs for Freshers

आर्टिकल लिखने को कंटेंट राइटिंग भी कहा जाता है। अगर आप fresher हैं तो घर बैठे किए जाने वाले काम के तौर पर आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं। इस कार्य हेतु आपकी लेखन कला अच्छी होनी चाहिए साथ ही आपको किसी एक विषय पर गहरी जानकारी होनी चाहिए।

हालांकि अगर आपको आर्टिकल लिखना नहीं आता है तो आप इंटरनेट पर जाकर सिर्फ इतना सर्च करें कि “आर्टिकल कैसे लिखें” इसके बाद विभिन्न वेबसाइट पर जो जानकारी आपको प्राप्त होती है, उसे ध्यानपूर्वक सीखें! और जब आप एक बार आर्टिकल लिखना सीख जाए तो उसके बाद फिर से नेट पर जाएं और “हमारे लिए लिखें और कमाए” या फिर write in Hindi and earn लिखे और सर्च करें।

इसके पश्चात अलग-अलग वेबसाइट को विजिट करें और उनके मालिकों से संपर्क करें। इस प्रकार अगर आप की डील पक्की होती है तो आपको घर बैठे आर्टिकल लिखने का काम मिल जाएगा जिसके बदले में आप पैसे कमा सकते हैं।

2. Freelancing Online Jobs For Freshers | Freelancing Permanent work From home Jobs For Freshers

सोचिए! जरा कैसा रहेगा अगर आपको घर बैठे अपना मनपसंद काम भी मिल जाए और उस काम को करने के बदले में पैसे भी मिलें तो भला इससे अच्छी जॉब कौन सी हो सकती है?

दरअसल इंटरनेट पर आप किसी भी अपनी स्किल को मोनेटाइज कर सकते हैं चाहे आपको वीडियो एडिटिंग आती हो, एनिमेशन, फोटो एडिटिंग, आर्टिकल राइटिंग इत्यादि कोई भी काम आता है तो आप अपने इस काम को दूसरों के लिए करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके पास कोई स्किल नही है तो सीख लें और सीखने के बाद आप इंटरनेट पर कई सारी फ्रीलांसिंग साइट्स हैं जहां पर कार्य कर सकते है। इसके अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कई ऐसे pages हैं जहां से आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी सेवाएं देकर बदले में पैसे कमा सकते हैं।

3. ऑनलाइन ट्यूशन जॉब्स – Online Tuition Trusted WFH Jobs

अगर आप अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने का काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले unacaedemy जैसे प्लेटफार्म पर जा करके अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा।

उसके पश्चात आपको वहां पर ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना प्रारंभ करना पड़ेगा। इस काम को भी आपके द्वारा घर बैठे ही किया जा सकता है। इस काम को करने से आप अपने ज्ञान को बांट भी सकेंगे, साथ ही फीस के तौर पर पैसे भी प्राप्त कर सकेंगे।

4. यूट्यूब पर वीडियो बनाएं | Google Wwork from Home Jobs for Freshers

जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो यूट्यूब एक कॉमन प्लेटफॉर्म बन चुका है। अगर आप घर बैठे कमाई करने की सोच रहे हैं तो लाखों लोगों की तरह आप लोगों के लिए अगर अच्छा वीडियो Content बना पाते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है।

यूट्यूब पर चैनल बनाना बिल्कुल फ्री होता है, अगर आप अपने चैनल पर रेगुलर शानदार वीडियोस बनाते हैं तो जब आपके चैनल पर एक हजार subscribers और 4000 घंटे का Watchtime पूरा हो जाता है।

तो आपके पास ऑनलाइन अपने यूट्यूब चैनल को ऐडसेंस के जरिए मोनेटाइज करने का और बहुत अच्छी इनकम पाने का अवसर होता है।

5. ऑनलाइन सामान बेचे | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज | Wark Farm Home Jobs for Ladies

घर बैठे ऑनलाइन सामान बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करते हुए flipkart, amazon, shopclues या फिर दूसरी शॉपिंग वेबसाइट पर अपना सेलर अकाउंट बनाना है। उसके पश्चात आपको अपने प्रोडक्ट का कैटलॉग उस वेबसाइट के स्टोर में ऐड करना है।

इसके पश्चात आपके प्रोडक्ट वेबसाइट में दिखाई देने प्रारंभ हो जाएंगे। अब किसी कस्टमर के द्वारा आपके प्रोडक्ट की बुकिंग की जाती है तो आपको प्रोडक्ट को सही प्रकार से पैक करके उसे कस्टमर तक पहुंचाना होता है। जब कस्टमर को प्रोडक्ट प्राप्त होता है तो उसके पश्चात 15 दिनों के अंदर आपके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट की कीमत आपको अपने बैंक अकाउंट में हासिल हो जाती है।

6. पुराना सामान बेचे | Online Selling Wark Farm Home Jobs For Freshers

आपके पास अगर कोई पुराना सामान पड़ा हुआ है जिसका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं फिर चाहे वह आपकी कार हो, बाइक हो, पुरानी साइकिल हो या फिर अन्य कोई चीज हो, आप उसे घर बैठे बेच करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने पुराने सामान की फोटो खींचनी है और कुछ जानकारियों के साथ उस फोटो को आप को quicker या फिर olx जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना करके पोस्ट कर देनी है।

अब किसी कस्टमर को अगर आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपसे संपर्क साधेगा और डील पक्की होने पर आप सामने वाले व्यक्ति को प्रोडक्ट बेच देंगे और उसके बदले में पैसे प्राप्त करेंगे।

7. ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाए | ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम | Work From home Jobs for Female in Hindi

आप घर बैठे अपने गली मोहल्ले के या फिर आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और फीस के तौर पर पैसे कमा सकते हैं। आपने चाहे दसवीं क्लास ही क्यों ना पास की हो, आप छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट की है तो आप 10वीं क्लास और 12वीं क्लास के विद्यार्थियों को भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। कुल मिलाकर आप आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।

8. ब्लॉगिंग करें | Blogging Work From Home Jobs Freshers

दोस्तों इंटरनेट पर आप अपना ब्लॉग बनाकर अपनी जानकारियां, अपने ज्ञान को लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं और साथ में उससे पैसे भी कमा सकते हैं जैसे कि इस ब्लॉग के जरिए हम कमा रहे हैं।

एक ब्लॉग बनाना बेहद आसान है बस आपके पास एक domain नेम और होस्टिंग होनी चाहिए। जिसके बाद आप उन्हें आपस में कनेक्ट करके एक ब्लॉग रेडी कर सकते हैं। ब्लॉग सेटअप करने के बाद आप लगातार उस Blog में अच्छी अच्छी इनफॉर्मेटिव जानकारी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इस प्रकार जब आपकी जानकारी को पढ़ने के लिए लोग गूगल पर सर्च करते हैं इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। और फिर आप पैसे कमाते हैं आज कई लोग जॉब जोड़कर ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई कर रहे है।

9: पैसे निकाले

पैसे निकालने का काम करने के लिए आपको किसी प्राइवेट मनी ट्रांसफर एजेंसी की आईडी लेनी होगी। आप चाहे तो स्पाइस मनी की आईडी ले सकते हैं। इसके पश्चात आपको स्पाइस मनी का सिस्टम दिया जाएगा जिसमें आप लॉगइन आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन कर सकेंगे और आधार कार्ड के जरिए लोगों के पैसे निकाल सकेंगे और उनसे कमीशन प्राप्त कर सकेंगे।

10: प्राइवेट एटीएम स्थापित करें

आप हिताची, टाटा इंडिकैश, इंडिया वन जैसी प्राइवेट एटीएम स्थापित करने वाली कंपनियों से संपर्क करें और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने घर के आस-पास में प्राइवेट एटीएम स्थापित करें।

इसके द्वारा भी आप कमाई कर सकते हैं। प्राइवेट एटीएम के द्वारा कमाई करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करें और विस्तार से जानकारी हासिल करें। आपके घर में स्पेस है तो आप वहां पर भी प्राइवेट एटीएम स्थापित करवा सकते हैं।

फ्रेशर के लिए घर बैठे जॉब्स करने से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

● ऑनलाइन डाटा एंट्री और कैप्चा टाइपिंग जैसे काम को करने में सावधानी बरतें क्योंकि अक्सर इसमें धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं।

● घर बैठे अगर आप दूसरे व्यक्ति के लिए आर्टिकल लिख रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि सामने वाला व्यक्ति भरोसेमंद हो ताकि आर्टिकल लिखने के बाद आपको पेमेंट की प्राप्ति हो।

● घर बैठे अगर आप ऑनलाइन सामान बेचने का काम प्रारंभ करना चाहते हैं तो जरूरी दस्तावेज अवश्य इकट्ठे कर ले और पूरी प्रक्रिया का पालन करने के पश्चात ही ऑनलाइन सामान बेचना प्रारंभ करें।

● अगर आप freelancing का काम करते हैं तो इसके लिए आपको विश्वसनीय वेबसाइट पर ही अपना अकाउंट बनाना चाहिए।

निष्कर्ष : मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए | Permanent work From home Jobs For Freshers

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Work from home job for freshers के अंतर्गत Top 10 बेस्ट आइडियाज आपको मिल चुके होंगे। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसको शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Read Also :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *