अगर आप वर्क फ्रॉम करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Google Online Jobs for Students” एक बार जरुर पढ़े. दोस्तों आजकल जिसे देखो हर कोई work from home करना चाहता है पर बहुत ही कम लोगों को यह चीज पता है कि आखिर ये कैसे करते हैं? जिसकी वजह से लोग कई बार फ्रॉड के चक्करो में भी पड़ जाते हैं। आप ऐसी गलती ना करें इसलिए हम आपको Google Online Work from Home in Hindi के बारे में बताएंगे। क्योंकि Work From Home का ये काम Google के अंतर्गत चलाया जा रहा है तो इसमें fraud की कोई गुंजाइश ही नहीं है।
और अगर आप इसके अंतर्गत शामिल होकर Google Online Work From Home करते हैं तो आप को महीना खत्म होते ही आपकी सैलरी आपके अकाउंट में दे दी जाएगी। गूगल के अंतर्गत आप कौन सा काम कर सकते हैं और इस काम को करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी इसके बारे में हमने आपको नीचे डिटेल में जानकारी दी है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Table of Contents
गूगल ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम | Google Online Jobs for Students
Google कंपनी के अंतर्गत कई सारी जॉब opportunity आती रहती हैं बस आपको सही समय पर सही opportunity को पकड़ना आना चाहिए। गूगल लोगों को कई सारे ऐसे जॉब ऑफर करता है जिससे वह अपने घर बैठे ही कर सकते हैं और घर बैठे बैठे 20 से ₹25000 की सैलरी आराम से उठा सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि गूगल में सिर्फ एक ही कैटेगरी के काम मिलते हैं बल्कि इसमें आपको finance से लेकर marketing हर तरह की वैरायटी मिलती हैं। तो आपको जिस भी तरह का काम आता है आप अपने स्किल के हिसाब से उस काम का चयन कर सकते हैं।
Google online work from home में किस तरह की जॉब आते हैं इसके बारे में हमने नीचे डिटेल जानकारी दी हैं –
गूगल हिंदी डिजिटल SEO जॉब्स | Google Hindi Digital SEO
अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर आप को SEO की अच्छी खासी जानकारी है तो आप इस काम को कर सकते हैं क्योंकि इस काम को करने के लिए आपको सिर्फ SEO पता होनी चाहिए। अगर आप इस काम को करते हैं तो आप घर बैठे ₹25000 आराम से कमा सकते हैं वह भी बिना 8 घंटे काम किए!
गूगल सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग जॉब्स | Software Engineering Google Online Work From Home for Students
अगर आपके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री है और आप गूगल के अंतर्गत काम करना चाहते हैं तो यह काम आपके लिए सबसे अच्छा है। वह लोग जो कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते हैं ज्यादातर वही इस काम को करते हैं।
इस जॉब को करने के लिए अगर आपके पास यह डिग्री नहीं भी है तब भी आप किसी भी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में जाकर इस डिग्री को हासिल कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का काम गूगल कंपनी में करने के लिए आपका क्रिएटिव होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि गूगल अपने अंदर से उन्हीं एंप्लॉई को रखता है जो दूसरों से अलग सोचते हैं और अपने काम को अलग ढंग से करते हैं।
गूगल कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग जॉब्स | Computer Hardware Google Online Work from Home
जैसे कि आपको पता है कि गूगल में जितने भी काम होते हैं वह सभी कंप्यूटर से ही जुड़े होते हैं तो अगर आपको कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़े काम आते हैं या फिर आपने computer hardware engineering की है तो आप इस जॉब को आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप इस काम को करने में इंटरेस्टेड हैं लेकिन आपको यह काम नहीं आता है तो आप इस काम को सीख सकते हैं। गूगल के अंदर ज्यादातर काम कंप्यूटर से किया जाते हैं तो इसके वजह से कंप्यूटर में कई बार खराबी आ जाती हैं। ऐसे में अगर आप इस skill को सीख लेते हैं तो आप को ये जॉब आसानी से मिल जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि computer hardware engineering की पढ़ाई में आपको 3 से 4 साल का समय लगता है। लेकिन अगर आप इस पढ़ाई को पूरा कर लेते हैं तो आपको गूगल के अंदर 1 लाख रुपए की जॉब मिल जाएगी।
गूगल बग फाइंडिंग जॉब्स | Bug Finding Google Online Jobs for Students
अगर आपको ऊपर बताया गया कोई भी जॉब पसंद नहीं आ रहा है तो आप इस काम को कर सकते हैं वैसे हम आपको बता दें कि ये एक फुल टाइम जॉब है जिसे आप गूगल के अलावा फेसबुक, pinterest जैसी दूसरी कंपनी में भी कर सकते हैं।
अगर आप एक परमानेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं तो ये जॉब आपके लिए ही है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि बस बग फाइंड करना है। सॉफ्टवेयर में बग फाइन करने के काफी अच्छे पैसे मिलते हैं तो आप समझ सकते हैं कि अगर आपको गूगल में यह काम मिल गया तो आपकी पूरी लाइफ सेट है।
गूगल ब्लॉग्गिंग वर्क फ्रॉम होम | Blogging Work From Home Jobs for Freshers
घर बैठे गूगल में अगर आपको काम करना है तो इससे अच्छा काम आपके लिए कुछ हो ही नहीं सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि ब्लॉगिंग के जरिए आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगिंग एक तरह का बिजनेस ही होता है आप जितने अच्छे से इस पर काम करेंगे आपको उतनी प्रॉफिट होगी।
भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इस काम को करके अपनी जिंदगी को बदल चुके हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो सिर्फ blogging करके लाखों में पैसे कमा रहे हैं। अगर आपको लिखना आता है और आपको seo की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप आसानी से blogging करके पैसे कमा सकते हैं।
और जैसे कि आपको पता है कि किसी भी बिजनेस में थोड़ी बहुत बातें शुरू में इन्वेस्ट करने पड़ते हैं तो इसमें भी आपको शुरुआत में थोड़े पैसे invest करने होंगे जैसे आपको domain और hosting खरीदनी पड़ेगी क्योंकि बिना इसके आप कोई ब्लॉग शुरू नहीं कर पाएंगे।
गूगल ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के लिए क्या चाहिए | Google Online Work from Home के Requirements
घर बैठे गूगल में काम करने के लिए आपका नीचे बताए गए requirements को पूरा करना बहुत ज्यादा जरूरी है –
● गूगल में काम करने के लिए आपके पास 2 से 3 घंटे का समय होना ही चाहिए।
● इसके अलावा आपके पास अपना मोबाइल और कंप्यूटर होना चाहिए ताकि आप अपने काम को आसानी से ऑपरेट कर सके।
FAQ – Google Online Jobs for Students
प्रश्न: घर बैठे कौन सी जॉब कर सकते हैं | Top Fresher work from home jobs
उत्तर: Online job
प्रश्न: ऑनलाइन वर्क कौन कौन से हैं?
उत्तर: डाटा एंट्री, फ्रीलांसिंग, seo manager
प्रश्न: पार्ट टाइम में पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: गूगल पर ऑनलाइन काम करके आप पार्ट टाइम पैसे कमा सकते है।
यह भी पढ़ें :