नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 (Online Job 715) के स्माल बिजिनस आईडिया पोर्टल पर आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको बहुत ही कम खर्च वाले एक व्यापर (New Business) के बारे में बताने जा रहे हैं | जैसा की आप जानते ही होंगे कि तुलसी एक औषधीय पौधा भी है और हम सबके के घर में भी बहुत उपयोग किया जाता है | इसके पत्ति, तना, जड़ सभी भाग बहुत उपयोगी होते है | तुलसी की मांग बढ़ने से आजकल लोग इसका व्यापार भी करने लगे हैं | और तुलसी की फसल उगाकर और उन्हे बाजार में बेचकर लाखो कि कमाई कर रहे है | आज की पोस्ट में हम आपको तुलसी का व्यापार और तुलसी की खेती (Tusli Farming) की जानकारी प्रदान करेंगे | जिससे आपको इसका व्यापार शुरू करने में बहुत सहायता मिलेगी |
यह भी पढ़ें :
तुलसी के फायदें | Tulsi Ke Fayde
• ये तुलसी घर मे उगने वाली हमारे साधारण से बुखार,कफ और गले मे होने वाले इन्फेक्शन से बचाता है ।
• तुलसी हमारे ह्रदय का खयाल रखता है ओर कैंसर जैसी बिमारी में भी बहुत सहायक है ।
• अगर आप स्मोक करते हो ओर इसे छोड़ना चाहते हो तो उसमे भी लाभकारी है ये रक्त को शुद्ध करने में सहायक है ।
• ये आपके स्किन ओर बालों को भी बहुत संदर बनाता है, और साथ ही सिरदर्द मे इसकी चाय बनाकर पीने में भी बहुत लाभकारी है ।
तुलसी की फसल को कैसे तैयार करे | How to Ready Tulsi Crop
• तुलसी के पौधे को आप सीधे खेतों मे नही लगा सकते क्योंकि इसके बीजों को नर्सरी में पहले पौधे तैयार करे जाते है और इनको फिर खेतों मे उगाया जाता है फिर इससे फसल तैयार किया जाता है ।
• अगर आपके पास 1 हेक्टेयर की भूमि है तो आप उसमे 200-300 ग्राम तुलसी के बीज उपयुक्त होंगे ।
• बीजों को बोने के बाद इसके पौधे 8-12 दिन में उगते हैं ओर 4-5 पत्ती वाले पौधें 6 हफ्तों मे पुर्ण रुप से तैयार हो जाते है ।
• खाद -तुलसी के अच्छे फसल के लिये आप इसमें जैविक खाद का उपयोग कर सकते है ।
• अगर आप अपनें फसल में गोबर की खाद इस्तेमाल करने वाले है तो 1एकड़ जमीन में 10 से 15 टन गोबर की खाद सही रहती है ।
• तुलसी के पहली निराई गुडाई पौधे रोपन के 1 महीने बाद करना चाहिए ।
• रोपाई करने के बाद आप उसके 10-12 सप्ताह बाद इसकी कटाई कर सकते है ।
• पौधों की कटाई के वक़्त ये ध्यान रखे 25-30cm ऊपरी शाखाओं का चयन करके कटाई करनी होती है।
तुलसी की खेती में निवेश और लाभ | Investment & Profit
अगर आप तुलसी की खेती करने की सोच रहे हैं तो आपको 1 हेक्टेयर खेती में आपको 15 से 20 हजार रुपए ख़र्च करना पड़ेगा । इसके बीज की कम से कम 200रु/किलोग्राम हैं दूसरी और इसका तेल 700-800 रु प्रति लीटर बिकता हैं इस तरह आप साल में 2 से 2.5 लाख रु कमा सकते हो ।
तुलसी की खेती के लिए पर्याप्त जलवायु | Tulsi Farming Weather
य़े पौधा हर जलवायु में अडजस्ट होने वाला पौधा हैं इसके लिए गर्म जलवायु उपयोगी होती हैं य़े पौधे पाला सेहन नही कर पाते हैं इसलिए य़े दिन के समय में इनका कृषि संभव हैं ।
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
जय हिंदी जय भारत