एलोवेरा जूस का व्यापार कैसे शुरू करें (Aloe Vera Juice Business Idea)

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब ७१५ की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसे की आपने देखा होगा की एलोवेरा की मांग आजकल हर जगह हैं चाहे वा जूस, दवाई के रूप में हो या फिर कॉस्मेटिक क्रीम के रूप में ।आजकल हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा हैं | इसीलिए अगर आप कोई व्यापार ढूँढ रहे हैं तो एलोवेरा के जूस ((Aloe Vera Juice Small Business Idea) का बिजनिस आपके लिए फायदे मंद हो रहा है | आज की पोस्ट में हम आपको इस बिजनिस (New Business) के महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे हैं | आज हमने आपको बताया है कि एलोवेरा जेल व जूस का व्यापार कैसे शुरू करें (Aloe Vera Juice Small Business Idea), एलोवेरा जूस व जेल का व्यापार से होने  वाले लाभ, एलोवेरा की खेती का व्यवसाय की लागत कितनी हैं, एलोवेरा जूस व जेल का व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस कैसे लें आदि |

यह भी देखें  :

एलोवेरा जूस या जेल के खेती का व्यापार (Kam Lagat Ka Business)

एलोवेरा का व्यापार करने की अगर आप सोच रहे हो तो आपको बता दे की एलोवेरा के कटाई के बाद इसके बीच का गुदा  निकालकर इसे आप मिक्सी में डाल कर आवश्यकता अनुसार पानी मिला ले ,इससे आप इसका जूस और जेल के रूप में इसका व्यापार शुरू कर सकते हैं ।तो इससे आप खुद की आमदनी कर सकते हैं |

या फिर आप ऐसे जगह से एलोवेरा ला सकते हैं जहाँ से इसका उत्पादन ज्यादा होता हैं और कच्चा माल मिल जाता हैं । 

एलोवेरा जूस व जेल का व्यापार से होने  वाले लाभ (Aloevera Juice Benefits in Hindi)

एलोवेरा जूस की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए कम से कम 6 से 7 लाख तक का खर्चा आ सकता हैं । और इस मशीन के माध्यम से 150 लीटर तक जूस  निकाल सकते हो । और 1 लीटर जूस बनाने के लिए कम से कम 40 रुपए तक का खर्चा हो सकता हैं । एलोवेरा के एक पौधे के पत्तियों के बंडल में कम से कम 400 ml का गुदा निकल सकता हैं । अगर आप इस जूस को बाज़ार के रेट में बेचते हैं  तो आपको इसमें 20 लाख तक का फायदा हो सकता हैं । 

एलोवेरा की खेती का व्यवसाय की लागत कितनी हैं (Gao Me Kam Lagat Wala Business)

एलोवेरा की व्यापार करने के लिए आपको नीचे दिये गए लिस्ट से खर्चा करना पढ़ सकता हैं जो की इस प्रकार हैं-

• 27500 रुपए का प्लान्ट का ख़र्च।

• कैमिकल, गोबर खाद जो की  पौधों के सिचायी में लगने वाला खर्च हैं-8750 रु।

• फिर उत्पादों के पैकिजिंग और मजदूर का खर्च 15,500 रु लग जाते हैं । 

एलोवेरा जूस व जेल का व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस – छोटा व्यापार कैसे शुरू करें

अगर आपको इसका व्यवसाय शुरू करना हैं तो आपको उसके लिए अपने राज्य के कानून प्रक्रिया व्यवसाय का पता करना पड़ेगा, अन्यथा कंपनी का रजिस्ट्रेशन और  लाइसेंस को राज्य के सरकारी प्राधिकरण से भी प्राप्त कर सकते हो ।

• आप पेहले किस तरह का व्यवसाय कारणवश जा रहे हो पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाये।

• एमएसएमई उद्योग में आधार रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

• प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एनओसी में आवेदन करना हैं ।

• इसके साथ आपके पास अपनाकर पेन कार्ड और वर्तमान बंक अकाउंट का भी होना आवश्यक हैं ।

निष्कर्ष – एलोवेरा जूस का व्यापार कैसे शुरू करें

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे स्माल बिज़नस (New Small Business) की जानकारी दी है जिसकी डिमांड दिनों दिन बढती ही जा रही है | आज हमने आपको बताया की आप एलोवेरा के जूस का बिजनिस करके कैसे लाखों रुपये कमा सकते हैं | आज हमें इस लघु व्यापार के मुख्य बिन्दुओं पर बात की है और यह जाना है कि एलोवेरा जेल व जूस का व्यापार कैसे शुरू करें, एलोवेरा जूस व जेल का व्यापार से होने  वाले लाभ, एलोवेरा की खेती का व्यवसाय की लागत कितनी हैं, एलोवेरा जूस व जेल का व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस कैसे लें आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |

हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी Small Business Idea की बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |

जय हिंदी जय भारत

यह भी देखें :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *