जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया | Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Registration

 जय हिन्द दोस्तों ! आज के एक्सपर्ट बिजनिस आईडिया में हम आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Registration) खोलने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं | अगर अप भी इस बिजनिस (New Business) में आना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की जन औषधि केंद्र कैसे खोलें  तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है |
तो दोस्तों अगर आप जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा सरकार जन औषधि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको ढाई लाख रुपए दे रही है | मतलब 2. 5 लाख सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने में जितना खर्च आएगा वह सरकार आपको वापस कर देगी  | 

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोलें | Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole

तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा सरकार आप को 2.5 लाख रुपए इंसेटिव के रूप में देगी कहने का मतलब यह है कि आप जब अपना मेडिकल स्टोर चालू कर लेते हैं तो सरकार आपको हर महीने 20 परसेंट कीमत कमीशन के साथ ₹10000 इंसेटिव देगी या ₹10000 आपको आने वाले 25 महीने तक देती रहेगी कहने का मतलब यह है कि सरकार आपको 25 महीने तक ₹10000 लगातार देती रहेगी  जिससे मिलाकर कुल 2.5 लाख रुपए। रुपए आपके खाते में हो जाएंगे अगर आप सरकारी मेडिकल खोलते हैं तो लागत 2.5 लाख खर्च आता। लगभग वह भी आपको सरकार किस्तों पर वापस कर दे रही है
तो यह मेडिकल आपका फ्री कॉस्ट ही तो हुआ जन औषधि केंद्र खोलना आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है और वह भी फ्री में कि जितना पैसा हम लगाएंगे उतना तो मेरा वापस ही आ जाएगा

जन औषधि केंद्र पंजीकरण कैसे करें | Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Registration

तो मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं जन औषधि केंद्र मुख्य उद्देश्य गरीबों और वंचितों के लिए दवाइयां उपलब्ध कराना है प्रधानमंत्री जन औषधि के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में होने वाला खर्चा कम हो जाता है Jan Aushadhi Kendra पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स पब्लिक। सेक्टर ब्यूरो भारत BPPI उद्देश्य से की गई हैं.

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए प्रक्रिया | How to Open Pradhanmantri Jan Aushadhi Kendra

अगर आप जन औषधि केंद्र खोलना सोच रहे हैं मैंने तो आप इसका आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं दिए गए लिंक पर क्लिक करे http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx वहां पर दो ऑप्शन होंगे ऑनलाइन ऑफलाइन आप online पर क्लिक करके कर लीजिए चाहे तो ऑफलाइन ही कर सकते हैं।

जन औषधि खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana Eligibility

1आपके पास जन औषधि केंद्र खोलने के लिए उचित स्थान होना चाहिए जो एग्रीमेंट द्वारा समर्पित हो
2 BPPI  मानक अनुसार जो आपका स्थान है वह 220 वर्ग फिट होना चाहिए
3 किसी सक्षम प्राधिकारी से जेनेरिक दवा बेचने का लाइसेंस होना चाहिए
4  अपने 3 सालों का बैंक विवरण और व्यक्तियों को तोड़ देने के मामले बैंक से अनोयोदन पत्र लेने होगा
5 तथा आपका प्रधानमंत्री जनऔषधि के नाम पर ड्रग लाइसेंस बना होना चाहिए

औषधि केंद्र खोलने के फायदे | Benefits of PM Jan Aushadhi Kendra

इस योजना के तहत सरकार खोलने वाले को दवा की गई कीमत के प्रिंट पर 20% तक का मुनाफा मिलता है।
औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार आपको को स्टोर शुरू करने के लिए 2 लाख रूपये की वित्तीय सहायता भी देती है।  यह सहायता स्टोर में उपयोग होने वाले समान जैसे फर्नीचर और अन्य कम के लिए होगी। इसके साथ ही कंप्यूटर प्रिंटर लगाने के लिए 50 हजार रूपये की मदद की जाएगी। यह रकम इंसेंटिव के रूप में दी जाएगी ।
तो दोस्तों इस प्रकार आप सरकार कि इस  योजना का लाभ उठाकर अपने गांव या शहर में सस्ती दवाइयों का बिजनिस कर सकते हैं। इसकी डिमांड दिनोदिन बढ़ती जा राही है। और सरकार Jan Aushadi Kendro में दवाईयों और अन्य स्वास्थ्य से संबंधित सामानों की संख्या भी बढ़ाती जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
हम अपने ब्लॉग में ऐसे ही Business Expert Kamai टिप्स देते रहते हैं इसीलिए हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब कर लें.
जय हिंदी जय भारत

सम्बंधित जानकारी :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *