नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब ७१५ में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के नए नए तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको पैसे कमाने का एक शानदार बिजनिस आईडिया बताने जा रहे हैं. अगर आप प्रकृति-प्रेमी हो और चाहते हो की फूलों से जूड़ कर ही अपना कोई व्यवसाय करा जाये तो आपको इस आर्टिकल मे बतायेंगे की आपको इसे शुरु करने के लिये क्या-क्या करना चाहिये ।
फूलों का व्यापार की शुरुवात कैंसे करे | Flower Business Idea in Hindi
फूलों का व्यापार करने के लिये है आपको सबसे पहले फूलों के सप्लायार और बड़े स्तर के माली से बात करनी पड़ेगी । इनसे आपको कौन से फूलों की ज्यादा डिमांड है और माली से इन्हें हमें पता चलेगा की इन्हें किस तरह से रखा जाऐं ।
फूलों का व्यापार करने के लिये स्थान | Flower Business Place
आपको सही स्थान का चुनाव करना बहुत जरुरी है की किस जगह और कहाँ से शुरुवात करे।
• जेसे धार्मिक स्थलों पर ज्यादा माँग होती है फूलों की ।
• और आप शहर से भी इसकी शुरुवात कर सकते हो जहाँ शादी और होटल्स में सजावट के काम आता हो।
फूलों का व्यापार करने का तरीका क्या है | Way of Flower Business From Home
आप चाहे तो इन फूलों को बाँध कर गुलदस्ता भी बना सकते हो । अगर आपको ये कला आ गयी तो आप नये-नये डिज़ाइन के गुलदस्ता भी बना सकते है। जितना अच्छा गुलदस्ता होगा उतना अच्छा आपका गुलदस्ते का रेट होगा।
और धार्मिक स्थलों पर आपको दिन के हिसाब से फुल बेचने पडेंगे ।जेसे मंगलवार वाले दिन में गेंदे के फुल आदि।
शादी बिहया में भी आप ओडर ले सकते हो । दुकानों मे भी अपने फ़ुल बेच सकते हो ।
फूलों की दुकान के लिये खुलने वाली लागत | Low Investment Business Cost
इसका व्यापार करने के लिये आपको 15,000 से 20,000 तक की राशि निवेश करने पड़ेगी । अगर अपना फूलों का शोरूम खोलना चाहते हो तो कम से कम इसकी लागत 2 से 3 लाख भी लग सकता है । क्युकि शोरूम मे लगने वाले फर्नीचर ओर छोटे मोटे समान भी लगवाने पड सकते है ।
इसमे आप एक गुल्दस्ते का 1500 से 2000 के उपर भी कमा सकते हो । क्यूंकि आज के टाइम में एक गुलाब के फूल का 10 से 20 रुपए हैं । और शादियों में वर वधू के फूलों की माला के 2000 से 3000 तक का हैं ।
और धार्मिक स्थलों में इनकी खूब बिक्री हैं लोगों की पूजा बिना फूलों के नही हो सकती ।
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
जय हिंदी जय भारत
सम्बंधित जानकारी :