Gulab Lachhi Business : गुलाब लच्छी बिजनिस

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे बुढ़िया के बाल (Gulab Lachi) का व्यवसाय कैसे प्रारंभ किया जा सकता है। इसे प्रारंभ करने में कितने निवेश की आवश्यकता पड़ती है। एवं कितना लाभ कमाया जा सकता है। इसके पहले इस बात को जान लेना आवश्यक है कि व्यवसाय छोटा हो या बड़ा। चाहे छोटे से निवेश से उसे प्रारंभ किया जाए या काफी भव्य खर्च के साथ। किंतु व्यवसाय उतना ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसे कर के इंसान अपने व अपने घर परिवारों की अवश्यकता को पूर्ण कर पाते हैं l अंतर बस इतना होता है कि सभी अपनी अपनी सामर्थता के अनुसार निवेश कर के प्रारंभ करते हैं I तो यदि आप भी अपने किसी व्यवसाय को प्रारभं करना चाहते हैं। तो आज के इस लेख में हम बात करेंगे बुढ्ढी के बाल जिसे हम हवा मीठाई भी कहते हैं इसके व्यवसाय का प्रारंभ कैसे करें । आइए इसी सिलसिले में आरंभ करते हैं इस व्यवसाय के लाभ के विषय में जानकारी लेने से।

बुढ़िया के बाल या Gulab Lachi के व्यवसाय में लाभ

1.इस व्यवसाय का सबसे प्रथम लाभ यह है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं लेना पड़ता है।

2.दूसरा इसे आप कम निवेश में भी प्रारंभ कर सकते हैं।

3.इसके लिए आपको भिन्न-भिन्न स्थानों की एवं विद्युत की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

4.इसमें अधिक निवेश की भी आवश्यकता नहीं पड़ती मात्र ₹3000 से ₹5000 तक का निवेश कर इसे प्रारंभ किया जा सकता है। एवं प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए तक के लगभग कमाई की जा सकती है।

Read Also : किराना स्टोर बिजनेस आईडिया? 

बुढ़िया के बाल के व्यवसाय हेतु आवश्यक सामग्री (Budhiya Ke Bal Banane Wali Machine)

इस व्यवसाय हेतु ना ही तो आपको अलग से किसी बड़े स्थान की व्यवस्था करने की आवश्यकता पड़ती है। और ना ही तो बिजली की व्यवस्था करने की। क्योंकि इसका जो मशीन होता है वह काफी छोटा होता है। जिसे की सरलता से सुविधा अनुसार उठाकर कहीं भी लाया एवं ले जाया जा सकता है। अथवा इसे अपने घर के ही किसी छोटे हिस्से में रख सकते हैं। किंतु इसके लिए इंधन की व्यवस्था होना महत्वपूर्ण है इंधन के लिए आप मिट्टी के तेल अथवा एलपीजी आदि का उपयोग कर सकते हैं।

गुड़िया के बाल बनाने वाली मशीन कितने की आती है

एवं हवा मिठाई या बुढ़िया के बाल बनाने वाली मशीन की आवश्यकता पड़ती है। जिसका मूल्य लगभग ₹5000 के आसपास का होता है। एवं यह आपको आपके आसपास के ही बाजारों में सरलता से उपलब्ध हो जाता है।

इसे बनाने के लिए कच्ची सामग्री कौन-कौन सी चाहिए होती है

1.हवा मिठाई बनाने हेतु सर्वप्रथम आवश्यकता पड़ती है शक्कर की,

2.एवं इसके अतिरिक्त चाहिए होता है खाने का रंग, फ्लेवर,

3.तथा एक डंडे की , एवं अलग-अलग प्रकार के सांचों की,

4.एवं पैक करने हेतु पॉलिथीन की आवश्यकता पड़ती है।

गुलाब लच्छी मिठाई बनाने का तरीका (Gulab Ke Bal Banane Ki Machine)

कॉटन कैंडी बनाने के लिए मशीन के बर्नर में शक्कर एवं खाने वाले रंग को मिलाकर डाल दिया जाता है। एवं बर्नर के नीचे एलपीजी, कोयले इत्यादि किसी भी साधन से आग जला दी जाती है। आग की सहायता से शक्कर धीरे धीरे पिघलना प्रारंभ हो जाता है। एवं मशीन में पहिये जैसा एक हैंडल लगा होता है। उसे घुमाने से बर्नर भी घूमता है एवं बर्नर में घेरादार प्लेट लगा होता है। जिसमें शक्कर पिघल पिघल कर जमा होने लगता है। एवं उस प्लेट में पिघले हुए शक्कर अथवा हवा मिठाई चिपक ना जाए इसका ख्याल रखते हुए उस प्लेट में सिंघाड़े के आटे डाले जाते हैं।

गुलाब लच्छी बेचने हेतु उपयुक्त स्थान

सामान्यतः तो लोग इसे स्वयं ही घूम घूम कर बेचते हैं किंतु इसमें अधिक लाभ नहीं पाया जा सकता एवं मेहनत भी अधिक लगती है। इसे यदि किसी उत्सव समारोह आदि आयोजन के अवसर पर बेचा जाए तो अधिक लाभ प्राप्त हो सकते हैं। जन्मोत्सव, विवाह उत्सव, मेला, यज्ञ समारोह इत्यादि के अवसर पर उन स्थानों में इसकी बिक्री ज्यादा होती है। एवं ऐसे स्थानों पर इसकी बिक्री करने से नित्य के 500 से 1000 रुपए तक का लाभ प्राप्त किये जा सकते हैैं।

तथा आप अपनी इच्छा होने पर इसे प्रारंभ करने से पूर्व आप इसके प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण भी ले सकते हैं।जिससे आपको अच्छी से अच्छी गुलाब लच्छी बनाने का अनुभव हो जाएगा।

बुढ़िया के लिए लाइसेंस और आवश्यक दस्तावेज

तथा क्योंकि यह व्यवसाय एक प्रकार के खाद पदार्थ का व्यवसाय है। अतः इसे प्रारंभ करने हेतु निम्नलिखित लाइसेंस आवश्यक होते हैं।

1.व्यवसाई लाइसेंस,

2. एफ एस एस ए,

3. आरसी रजिस्ट्रेशन,

4. जीएसटी तथा,

5. ब्रांड रजिस्ट्रेशन।

गुलाब लच्छी बिजनिस को आगे बढ़ाएं

आप इसे स्वयं बनाकर किसी आसपास के वितिरक से बेचने को कह सकते हैं। तथा आप सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार एवं बिक्री बढ़ा सकते हैं। अपने व्यवसाय को निरंतर वृद्धि की ओर ले जाने का प्रयास करते रहना ही उचित व्यवसाए की नीति है।

पैसे कैसे कमायें Expert Kamai Tips

दोस्तों पैसे कैसे कमायें ब्लॉग में आज हमने आपको पैसे कमाने का एक शानदार आईडिया बताया है. आज आपने जाना कि गुलाब लच्छी का काम करके आप पैसे कैसे कमा सकते हैं. हम अपने ब्लॉग में ऐसे ही एक्सपर्ट कमाई टिप्स पोस्ट करते रहते हैं. अगर आप भी ऐसे Expert Kamai Tips देखना पसंद करते हैं तो हमारे ब्लॉग पैसे कैसे कमायें को जरुर सब्सक्राइब करे. यह एक दम फ्री है.

यह भी पढ़ें :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *