नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 (Online Job 715) की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपको पैसे कमाने के एक शानदार बिजनेस बताने जा रहे हैं. किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिये सबको अपना बजट देखना होता है उसके समान और मशीन कहाँ से उपलब्ध होगा इसकी भी अलग परेशानी होती है | तो चलिए आपको बताते है ऐसे बिजनेस कम बजट में शुरू करें यह बिजनेस (Cutlery Business Idea in India) के बारे में जिसमें आपको फायदा भी होगा और खास बात ये है की इस बिजनेस में आपको सरकार की तरफ से मदद भी मिलेगी ।
Table of Contents
एडिबेल कटलरी | Edible Cutlery Business
आजकल तो एक नए प्रकार के कटलरी बिजनिस कि डिमांड बढ़ने लगी है और यह हैं एडिबेल कटलरी . यह ऐसे कटलरी बर्तन होते हैं जिन्हें आप खा भी सकते हैं. क्योंकि यह गुड़, गेहूं, बाजरा, ज्वार, मक्का और कई दूसरे अनाज से बनाये जाते हैं. अगर अप इनका बिजनेस अभी शुरू करते हैं तो आप अपनी मार्किट जल्दी बना सकते है. विदेशों में इनकी मांग बढती जा रही है.
कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करे | Low Cost Cutlery Business Cutlery Manufacturing Unit | Kam Lagat Ka Business
जैसे की आपको हमने बताया की सरकार आपको इस बिजनेस में आपकी मदद करेगी तो आप भी इस मुद्रा स्कीम (Mudra Yojana) के तहत लोन ले सकते हो और इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो । आप इसमें मेटल से बने कटलरी मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है ।
यह भी देखें –
कटलरी बिजनेस को शुरू करने का फायदे | Cutlery Business Fayda
जैसे की आपको पता है की सभी घरो में कटलरी की जरुरत पड़ती है और खेतो में आने वाले टूल की भी जरुरत पड़ती है तो आप इस बिजनेस में ऐसे कई चीजे बना सकते है जों लोगो की रोज के काम में आने वाली जरुरत की चीजे है और आजकल कटलरी की डिमांड घरों में बहुत ज्यादा है ।
कटलरी बिजनेस में लगने वाले निवेश का खर्चा | Low Cost Cutlery Business Investment
इस बिजनेस को शुरू करने के लिये आपको 1.8 लाख तक का खर्चा करना पड़ सकता है इसमें मशीनरी, इसके लिये मैटीरियल पर लगभग 1,20,000 रुपए का खर्च आ सकता है इसके अलावा जों लोग इनको बनाने में लगेंगे उनका कम से कम 30,000 तक खर्चा आ सकता है । पूरा मिला कर आपका 3.3 लाख का खर्चा आ सकता है ।
परंतु आपको इसके ऊपर निवेश को देखकर डरने की जरुरत नही है जैसे की हमने आपको बताया की सरकार आपको इसमें मदद करेगी ।बस आपको इस बिजनेस में 1.14 लाख रुपए निवेश करने होंगे बाकी का खर्च के लिये आपको सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत लोन की सुविधा दी जाती है ।
लोन के लिये कहाँ और कैसे करे आवेदन | Cutlery Business Loan Application
आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते है इसके लिये आपको हर जरूरी दस्तावेज की जरुरत पड़ सकती है
इस फॉर्म में आपको अपने से जुड़े हर जानकारी देनी पड़ेगी और वो जानकारी बिल्कुल सही और सटीक होना चाहिऐ। तभी आपको लोन मिलेगा ।
सम्बंधित जानकारी :