March 21, 2023
csc-se-paise-kaise-kamaye-new-csc-registration

CSC सेंटर कैसे खोलें । New CSC Registration

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब ७१५ में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपको पैसे कमाने का एक शानदार बिजनिस बताने जा रहे हैं. आज हम बात करने वाले हैं कि CSC सेंटर क्या होता है तथा इसको कैसे खोल सकते हैं तो चलो देखते हैं CSC Center आखिर होता क्या है, और इसमें काम क्या होता है और CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाते हैं.।
तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा सीएससी सेंटर का मतलब हिंदी में जन सेवा केंद्र होता है और इंग्लिश में CSC का मतलब या फुल फॉर्म “कॉमन सर्विस सेंटर” होता है। अब बात आती है कि जन सेवा केंद्र में काम क्या होता है यह हम आगे जानेंगे.
हम सभी को पता है की हमारे देश में सभी नागरिकों को ऑनलाइन का काम कराना पड़ता ही है जैसे जाति आय निवास राशन कार्ड। वृद्धा पेंशन आदि सभी प्रमाण पत्र तथा  ऑनलाइन का काम किया जाता है तथा सरकार के द्वारा की गई शुरू योजनाओं को हम आसानी से पा लेते हैं जन सेवा केंद्र की मदद से तो जन सेवा केंद्र में क्या होता है इसे बताने की अधिक जरूरत नहीं है क्यों कि आप सभी को पता ही है आप भी जनसेवा केंद्र खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं अब हम जानते हैं की जन सेवा केंद्र को खोलना कैसे हैं

CSC Centre कैसे खोलें | CSC Kaise Khole | CSC Ka Registration 

इस कॉमन सर्विस सेंटर को खोलने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी ही चाहिए CSC सेंटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है
आप CSC जन सेवा केंद्र पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं  डिजिटल सेवा केंद्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं वर्तमान में CSC में तीन प्रकार का रजिस्ट्रेशन होता है

CSC पंजीकरण के प्रकार | Types of CSC

1  CSC.   VLE
2 SHG     स्वयं सहायता ग्रुप
3 RDD.     ग्रामीण विकास विभाग

CSC VLE पंजीकरण कैसे करें | CSC VLE Registration Online

लोकवाणी केंद्र को पाने के लिए वेबसाइट पर जाना है https://register.csc.gov.in/)  इस। पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज खुलेगा कर आएगा उस पेज में  New VLE Registration पर क्लिक करना है आप को यहाँ पर एक फॉर्म आएगा जिसे आपको भरकर सबमिट कर देना है आप को Form भरने के साथ ही आपको एक Application id दिया जाएगा आपको उस आईडी को संभाल कर रखना है   क्योंकि इसी की मदद से आप CSC Application status को check कर पाएंगे CSC application status check करने के ऐसी वेबसाइट पर फिर वापस आना है और स्टेटस पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर लेना है

अपना CSC सेंटर खोलने के लिए अनिवार्य गैजेट कौन कौन से हैं | CSC Kholne Ke Liye Kya Chahiye

1 या 2 से भी अधिक कंप्यूटर तथा कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक है आप के पास तो अच्छा है और इसकी रेम 1 जीबी या उससे भी अधिक होनी चाहिए। विंडोज या
लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम हो, बैटरी बैक अप 4 घंटे या 5 घंटे से अधिक होना चाहिए, एक प्रिंटर, एक स्केनर
तथा वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा भी होना चाहिए आप के पास ।
इस प्रकार आप CSC या जान सेवा खोलकर अपना बिजनिस कर सकते हैं।

CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाते हैं | CSC Centre Se Paise Kaise Kamaye

अब अगर पैसे कमाने की बात करें तो हम CSC सेंटर से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं. सबसे पहले तो हमें सरकार भी काम करने का कमीशन देती है. जैसे अगर आप आधार कार्ड बनाते हो या आधार कार्ड में परवर्तन करते हो तो सरकार द्वारा तय किये गए पैसों में से आपका कमीशन भी होता है. ऐसे ही बहुत सारे काम है जो आप CSC सेण्टर में करते हो और आपको अच्छा कमीशन मिलता है.
इसके अतिरिक्त अगर आप कोई भी ऑनलाइन जॉब या सरकारी योजना का फॉर्म भरते  हैं तो आप उसके अलग से पैसे चार्ज कर सकते हैं. इन्टरनेट पर बहुत सारे काम होते हैं जिसको करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
जय हिंदी जय भारत

सम्बंधित जानकारी :

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *