March 17, 2023
Beauty Parlour Business Idea Hindi

ब्यूटी पार्लर का काम कैसे शुरु करे। | Beauty Parlour ka Kaam

अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम आता है और चाहते है की अपना कोई बिजनेस करा जाये तो ये आर्टिकल में आपको हमने ऐसे कुछ आइडिया बताये है जो आपको आपके बिजनेस खोलने मे मदद करेगी । अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम नही आता तो आपको पहले ब्यूटी पार्लर संस्था से जुड़ कर भी सीख सकतें है। हमारे देश में बहुत सी संस्थाएं  ब्यूटी पार्लर का कोर्स (beauty parlour course) सिखा रही हैं |
 

ब्यूटी पार्लर की प्लानिंग कैंसे करे | Beauty Parlour Business Idea Hindi | Work From Home Business

कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले पुर्ण रूप से उसके लिये प्लानिंग करना जरुरी है ।
अगर आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हो तो पहले ये ध्यान रखे जैसे-
• आप ब्यूटी पार्लर सिर्फ महिलाओं के लिये खोलना चाहतें हो या दोनों महिलाओं और पुरषों के लिये ।
• अगर आप दोनो के लिये खोलते हो तो आपको ये ध्यान मे रखना पडेगा की दोनों के लिये अलग अलग सेक्सशन होना जरुरी है ।
• उसके बाद ब्यूटी पार्लर के लिये जगह चाहिये ।
• आपको एसे जगह पर खोलना चाहिये की जहाँ किसी और ने यही पार्लर नही खोला हुआ है ।
• फिर इस पार्लर का नाम चुनिये, इसके लिये आप किसी बड़े की मदद भी ले सकते है ।
• यदि आप खुद ही अकेले ये बिजनेस चलाना चाहते हो तो ठीक है वरना किसी को लेकर काम करना चाहते हो तो आपको ये बताना पडेगा की आप किस तरह की सर्विस देना चाहते हो अपने कस्टमर को उन्हें बताये ।
 

ब्यूटी पार्लर के लिये उपकरण और मशीनरी । Beauty Parlour ka Saman

 
अगर आपको ब्यूटी पार्लर का पता है तो आपको उनके लिये उपकरण ओर मशीन के बारे में पता होगा और आपको खरीदना पड़ेगा जैसे  –
 
  • • बाल काटने वाली मशीन ।
  • • फेसियल स्टीमर ।
  • • हैड स्टीमर ।
  • • बड़ा दर्पण ।
  • • फूट स्पा।
  • • बॉडी मसाज करने वाली मशीन।
  • • हेयर ड्राईयर।
  • • ड्रेसिंग मेज ।
  • • फेसियल करने वाला बैड ।
  • • गाल्वेनिक मशीन ।
  • beauty parlour chair
    आदि और भी हो सकते है।
 

कच्चे माल की आवश्यकता | Raw Material in Beauty Parlour Jobs

 
  • • बालों का डाई। 
  • • फेसियल क्रीम।
  • • बाल स्प्रे ।
  • • रुई।
  • • तौलिये
  • • बालों के लिये जेल ।
  • • आदि। 
 
ब्यूटी पार्लर से कमाई कैंसे करे ? 
 
ब्यूटी पार्लर का अपका अपना बिजनेस है तो आपको लोगों को दी जाने वाली सेवा का रेट आप खुद तय कर  सकते हो पर ध्यान दे की रेट उतना फिक्स करे जितना सबके बजट के अन्दर रहे ।और लोग आपके रेट को देख कर  आकर्षित हो और पार्लर मे आये।
इससे आप भी अच्छा खासा कमा सकते हो ।
 
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |
 
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
 
जय हिंदी जय भारत
 

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *