नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपको पैसे कमाने का एक शानदार बिजनिस आईडिया बताने जा रहे हैं. आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे की जूट बैग का व्यवसाय कैसे शुरू करें.
सबसे पहले आपको बता दें कि जूट एक प्रमुख व्यापारिक एवं मुद्रादायीनी फसल है। विश्व के जूट उत्पादन में भारत का स्थान प्रथम आता है। इसीलिए इससे सम्बंधित कोई भी काम करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
Table of Contents
Joot Kya Hota Hai (Jute Bags in Hindi)
Jute एक प्राकृतिक रेशा है जो पौधे की छाल से प्राप्त किया जाता है। जूट को आमतौर पर “पटसन” के नाम से भी जाना जाता है। जूट का उपयोग मुख्य रूप से बोरे, रस्सी, और अन्य टिकाऊ कपडे बनाने के लिए किया जाता है। यह पर्यावरण के अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल होता है, इसलिए इसे एक स्थायी विकल्प के रूप में भी देखा जाता है.
जूट बैग का व्यवसाय कैसे शुरू करे (Joot Ki Bori)
जैसे की हमने आपको पहले भी बताया है की हमारा देश में जूट का उत्पादन विश्व के पहले नंबर में आता है। और हमारे देश में इसका प्रचलन पहले से चला आरा है। अगर आपको कम लागत में अपना बिज़नेस शुरू करना है तो आपके लिए जूट बैग का बिज़नेस (Jute Bags Manufacturing Business)बहुत अच्छा विकल्प रहेगा।
जब से पॉलिथीन बैन हुआ है, तब से जूट बैग की डिमांड बड़ गयी है। और यह दिन-प्रतिदिन इस्तेमाल में आरे है। जूट एक बायोडिग्रेडेब्ल है और यह हल्के भी होते है। जूट बैग भारी तथा हल्के सामान के लिए अच्छे माने जाते है। जूट से बैग ही नही, बहुत सी चीजे बन सकती है। जैसे- योगा मेट, कालीन, परदे, सुतली आदि बनाई जाती है। और इसका निर्यात भी किया जाता है।
जूट बैग के लिए कच्चा माल क्या-क्या है (Jute Bag Raw Material)
जूट में लगने वाली वस्तु निम्न प्रकार की है- लेमिनेटेड जूट फैब्रिक रोल, प्लेन जूट फैब्रिक रोल्स की जरूरत होती है। अगर आपके आस-पास कोई मिल है तो आप यह कच्चा माल थोक में भी ला सकते है। आपको थोड़ा कम भाव में भी मिल जाएगा। आपको जीप, बक्कल, स्टिक्कर, आदि की भी जरूरत पड़ेगी। अगर आपको उसमे और सजावट करनी है तो आप उसके लिए और सामान ला सकते है।
जूट बैग बनाने के लिए उपकरण (Jute Bag Machine)
जूट बैग बनाने के लिए उपकरण निम्नलिखित है-
1. फैब्रिक कटिंग मशीन
2. हेवी ड्यूटी सिलाई मशीन
3. सामान्य सिलाई मशीन
4. प्रिंटिंग कलरिंग के लिए स्टेंसिल एक्विपमेंटस ( stencils Equipment’s)
जूट बिज़नेस की कुल लागत (Jute Bag Business Investment)
जूट का बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले सिलाई मशीन होनी चाहिए जिसकी लागत लगभग 30,000 से 55,000 हो सकती है। यह आप पर निर्भर करता है की आप कौनसी लेना पसंद करते हो और कौनसे ब्रैंड की। और आपको प्रिंटिंग कलरिंग के लिए स्टेंसिल एक्विपमेंटस, जगह(land) और कच्चा माल की भी आवयशकता होगी। और इन सब को मिलाकर 1लाख से 2 लाख तक का लागत लग ही जाएगा। भारत सरकार ने बीजनेस को आगे पहुचाने के लिए बैंक से ऋण लेने पर सब्सिडी दे रही है। इसलिए आप लोन लेकर अपना बिजनेस आगे तक और बड़े पैमाने तक पहुँचा सकते हो।
जूट के बैग सबसे ज्यादा चलने वाले बैग होते है और आजकल इसी का ही इस्तेमाल किया जाता है, चाहे कोई सब्जी लेने जाए या बाजार में शौपिंग करने। यह सब जगह इस्तेमाल में आते है।
जूट बैग के फायदे और नुक्सान (Jute Bags Advantages and Disadvantages)
जूट बैग के बहुत सारे लाभ हैं जैसे हानिकारक प्लास्टिक के विकल्प के रूप में, जूट बैग को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. जूट बेग को कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही जूट मजबूत होता है और में लंबी दूरी तक परिवहन क्र सकता है , जूट के बेग में ले जाने वाली सामग्री को हवा लगती रहती है और इसलिए जल्दी खराब नहीं होती है।
जूट बैग के वैसे तो कोई हानि नहीं है क्योंकि यह प्रकृति के अनुकूल होते हैं. लेकिन प्लास्टिक कि तरह इसमें तरल पदार्थ नहीं ले जाया जा सकता.
ऑनलाइन बैग बिजनेस (Expat Kamai Jute Bags Online)
अगर आप जूट बैग का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा समस्या उसकि मार्केटिंग कि आती है. क्योंकि अगर आपने अच्छे जूट बेग्स या थेले बना लिए लेकिन लोगो को पता ही है कि आप जूट बेग बेचते हैं तो आपका बिजनेस आगे नहीं बढ़ पायगा. इसीलिए आप अपने जूट बैग के उत्पादों कि ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है. सोशल मीडिया तो इसका सबसे बड़ा मध्य है. जहाँ आप फ्री में प्रचार कर सकते हैं. और अधिक पैसा कमा सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
जय हिंदी जय भारत
सम्बंधित जानकारी :