किराना स्टोर बिजनेस आईडिया (Grocery Store in Hindi)

नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. आपने जैसे की देखा ही होगा की छोटे -छोटे गाँवो और बड़े- बड़े शहरो तक आपको हर जगह एक न एक किराना स्टोर ( 

kirana store) दिखाई देता  होगा ।  क्योकि लोगो की सब रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें वहाँ पर उपलब्ध होती है । किराना स्टोर का बिजनेस का काम कभी बंद नही होता है क्योकि इससे रोज बेहतर लाभ प्रतिदिन कमाया जा सकता है.

किराना स्टोर बिजनेस के लिये स्थान का चयन (Kirana Store Kaise Khole)

अगर आप भी अपना एक किराना स्टोर खोलना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अच्छे स्थान की जरुरत पड़ती है जहां आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सके । आपको ऐसे स्थान पर किराना स्टोर खोलना चाहिऐ जहां पर लोगो की जनसंख्या ज्यादा हो और लोगो की  पहुँच के पास हो और आसानी से आ जा सके । और इससे बिजनेस को बढ़ाने में कम समय लगेगा ।

किराना स्टोर की योजना कैसे करे (जनरल स्टोर जॉब)

कोई भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको उसके लिये योजना बनाना बहुत जरूरी है कितना बजट होगा , क्या रखना है और क्या  नही रखना ।

इसके लिये नीचे दिए गए कुछ आईडिया से आपको मदद मिल सकती है । जैसे-

• आपको स्टोर के खोलने के लिये कितनी जगह की जरुरत पड़ती है छोटा खोलना चाहते हो तो 200 वर्ग फीट का हो सकता है और 1000 वर्ग फीट का बड़ा स्टोर  भी खोल सकते हो ।

• दूसरी बात ये है की आपको पहले स्टोर में कम से कम 50,000 रुपए का समान रखना पड़ेगा । देखने वाले को जब आपकी स्टोर  दिखे तो वो पूरी भरी और संपूर्ण होनी चाहिऐ ।

• क्योकि स्टोर  का एक उसूल होता है जों दिखता है वही बिकता भी है ।

स्टोर के समान के लिये सप्लायर और होल्सेलर्ज़ से संपर्क

आपको अपने स्टोर  में कुछ भी समान लाना   है तो आपके पास समान के लिये सप्लायर और होल्सेलर्ज़ की जरुरत पड़ेगी जहां से आपको कोई भी चीज सही दाम में मिल जाएगी । जिससे आपको भी फायदा होगा ।

ध्यान रखने योग्य बातें

जब भी आप स्टोर खोले तो ये बात ध्यान में रखे की आपको कैसे समान की बिक्री करनी है और अगर कोई ग्राहक कोई समान लेने आता है और वो समान आपके पास नही होता है तो आप उसको एक डायरी में लिख सकते हो और उसे उस ग्राहक को दूसरे दिन लाकर दे सकते हो ।

और इन बातो का ध्यान रखिए की वहाँ के लोग किन चीजो का ज्यादा डिमांड करते है ।

जिससे कोई भी ग्राहक आपके स्टोर से खाली और निराश हो कर ना जाए ।

जनरल स्टोर आइटम लिस्ट (किराना सामान रेट लिस्ट Today)

किराना सामान लिस्ट :Kirana list in Hindi
आवश्यक सामान:चावल, आटा, दाल, चीनी, तेल, नमक, मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अन्य मसाले, बेसन, मैदा, सूजी / रवा, मैगी , पोहा, मूंगफली, चाय / कॉफी, आदि।
सफाई का सामान:नहाने के साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, कंडीशनर, बालों का तेल, शेविंग क्रीम, डिटर्जेंट साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, डिश वॉश साबुन, सैनिटाइज़र, तरल, फर्श और टॉयलेट क्लीनर, टॉयलेट रोल, किचन टॉवल / टिश्यू पेपर्स, झाड़ू, पोचे का कपडा, वाइपर,
ताजा सामान:दूध, अंडे, ब्रेड, दही, पनीर, मटर, आदि
अन्य सामान:बिस्कुट, नमकीन, सूखे मेवे, पनीर, पापड़, टॉफी, चॉकलेट, शहद, पूजा की चीजें, कचरा बैग, माचिस, ब्रश, टूथ पेस्ट,
दालें :चना दाल, उड़द की दाल, तुवर दाल तूर दाल, मूंग दाल, मसूर की दाल, राजमा, छोले या छोले या गारबानो, चना, मोठ, साबुत मूंग, काली आंखों वाले मटर, पूरा मसूर, मूंगफली,
मसाले :हल्दी पाउडर, काली सरसों के बीज, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, लाल शिमला मिर्च, कश्मीरी मिर्च पाउडर, धनिये के बीज, सौंफ, अजवायन के बीज, प्याज के बीज, कलौंजी, सफेद खसखस, मेथी, सफेद तिल के बीज, केसर, हरी इलाइची, काली इलाइची, लौंग, दालचीनी, जायफल , जावित्री, साबुत काली मिर्च, तेज पत्ता ,
साबुत सूखी लाल मिर्च, हींग, आदि.

जनरल स्टोर जॉब (Kirana Shops Jobs)

दोस्तों किराने कि दुकान खोलकर आप केवल अपना बिजिनस ही नहीं करते बल्कि आप वहां जॉब भी कर सकते हैं या किसी को जॉब भी दे सकते हैं. आजकल बड़े बड़े मॉल में किराने कि दुकानों पर आपने लड़के देखे होंगे जो आपका सामान देते हैं. अगर आप भी काम करना चाहते हैं तो विशाल मेगामार्ट, वी मार्ट जैसे स्टोर्स पर जॉब कर सकते हैं.

अगर अआप ऐसे गाँव या शहर में रहते हैं जहाँ बड़े माल्स नहीं है तो आप अपने आस पास किसी भी छोटी या बड़ी किराने कि दूकान पर काम कर सकते हैं.

यह भी देखें :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *