कोरियर सर्विस का बिजनिस कैसे शुरू करें | Courier Service Business Idea in Hindi

नमस्कार दोस्तों Online Job 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज मैं आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं जिसे करके आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो चलो देख लेते हैं वह कौन सा बिजनेस है इस बिजनेस का नाम  Courier Service Business जी हां दोस्तों इस बिजनेस में आप बहुत ही अच्छा रुपए कमा सकते हैं आपको तो पता ही होगा आज के जमाने में कोरियर सर्विस की मांग जोरों से बढ़ती जा रही है 

Courier service का बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है 

 हालांकि शुरुआत में इस बिजनेस में आपको कुछ Investment करना पड़ेगा, लेकिन वर्तमान में courier की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए यह बिजनेस काफी अच्छा साबित हो सकता है | लॉक डाउन में भी इस बिजनिस में कोई कमी नहीं आई है |

Read Also: एलईडी बल्ब का व्यापार कैसे शुरू करें 

Courier Service Business का स्कोप | Courier Delivery Boy Business | Courier Service in Hindi

 दोस्तों आप सभी को तो पता ही है कोरियर सर्विस का कितना उपयोग किया जा रहा है कोरियर सेवा के अंतर्गत कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जरूरी दस्तावेज तथा अन्य सामानों को उनके निर्धारित जगह पर पहुंचाने का काम करती है। 

यह तो हम सभी जानते ही हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग की ज्यादा बढ़ने से इसके क्षेत्र में बहुत ही अधिक  फ्री बढ़ोत्तरी हुई है courier service की मांग को देखते हुए यह आंकड़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों इस क्षेत्र में और भी अधिक बढ़ोत्तरी होगी 

कैसे करें Courier Service Business की शुरुआत | Courier Service Jobs

जो लोग courier service कि फील्ड में अपना बिजनेस करना चाहते हैं उनके पास इस बिजनेस को करने के लिए दो रास्ते होते हैं। पहला ऑप्शन तो यह है कि आप अपनी खुद की कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं तथा दूसरा ऑप्शन आप किसी बड़ी कंपनी से फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं शुरुआत कैसे करें ये मैं आपको आगे बताऊंगा 

Courier Service खुद की कंपनी कैसे खोलें | Own Company of Courier Service

 अगर आपके पास अच्छा बजट है और आप शुरुआत में अच्छा invest कर सकते हैं तो आप खुद की कोरियर कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं। Courier service की शुरुआत में आपको कुछ ऑनलाइन शॉपिंग online shopping से उनके प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए टाइ आप कर सकते हैं अगर आप खुद की कंपनी की शुरुआत नहीं कर सकते तो आपके लिए फ्रेंचाइजी लेने का ऑप्शन सही है 

Read Also :

 भारत की कुछ courier service कंपनियां | Top Courier Companies in India

अगर आप खुद की कूरियर की कम्पनी नहीं खो सकते तो आप बड़ी कम्पनियों के साथ काम कर सकते हैं | हम आपको यहाँ कुछ ब्रांडेड कोरियर कंपनियों के नाम बता रहे हैं आप इनमें से किसी के साथ भी काम कर सकते हैं |

भारत का डाक विभाग। 

  • DHL india pvt LTD
  • TNT Express
  • Gati Ltd
  • Overnight Couriers Pvt Ltd
  • Blue Dart Express
  • Trackan Couriers Pvt Ltd
  • Ferst Flight Courier Ltd

आप बताई गई सारी कंपनियों में से किसी भी एक कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |

 Courier services बिजनेस के लिए सही जगह | Location of Courier Service Shop

 तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस बिजनेस के लिए आप सबसे पहले यह decide करना पड़ेगा कि आप courier service बिजनेस की शुरुआत कहां से करना चाहते हैं ‌ बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको लगभग 15/15 वर्ग फिट के एक कमरे की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास जगह है तो बहुत ही अच्छा है नहीं तो। आप किराए पर एक कमरा लेकर आप आपना ऑफिस खोल सकते हैं  उसके बाद आप फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत की कुछ नामी कंपनियों के नाम मैंने ऊपर लिस्ट में दिया हुआ है |

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |

हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |

जय हिंदी जय भारत

सम्बंधित जानकारी :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *