कुकिंग और टिफिन का बिजनेस कैसे शुरु करे | Food Business From Home in India

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब ७१५ ब्लॉग की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम आपको पैसे कमाने के बिजनिस की जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको कम लागत वाला एक शानदार बिजनिस बताने जा रहे हैं.

अगर आप बहुत ही कम बजट का बिजनिस (Low Budget Business) करना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है | आज हम आपको एक ऐसे बिजनिस की जानकारी दे रहे हैं जिसकी मांग हमेशा बढती जा रही है | छोटा शहर हो या बड़ा हर जगह लोग बहुत व्यस्त हैं | और उनको खाना बनाने का भी समय नहीं है | इसीलिए कुकिंग और टिफिन (Tiffin Service Business) का यह बिजनिस आपके लिये बहुत लाभदायक साबित हो सकता है |

आज बहुत सारे लोग अपनें करोबार के लिए घर से शहर के लिए पलायन करते हैं, तो उनको खाने के लिए खाना उपलब्ध करना भी एक बहुत बड़ा बिजनेस बन गया हैं । अगर आप आप भी अपना टिफ़िन सर्विस (Tiffin Service Business Plan in Hindi) का कम करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको जरुर पढनी चाइये ।

यह भी देखें :

टिफ़िन सर्विस बिजनेस के प्रकार । Food Business From Home in India | खाने का टिफिन बिजनेस

इस बिजनेस का मकसद ही यही होता है की आपको खाना किसी भी तरह से उप्लब्ध कराना होता है

ये भी दो प्रकार के होते है –

अपने स्थान पर ग्राहक को खाना उप्लब्ध कराना ।  इस तरह के सर्विस में आप ग्राहक को गर्म खाना  उप्लब्ध करा सकते हो । जहाँ ग्राहक बैठकर गर्म खाना खा सकता है।

ग्राहक को उनके स्थान पर टिफ़िन पहुचाना ।  इस सर्विस मे आपकों खाना टिफ़िन में पैक करके उनके स्थान तक पहुचाना होता है ।

टिफ़िन बिजनेस के लिए आवश्यक सामग्री | Goods For Tiffin Service Business

कोई भी व्यापार करने से पहले आपको उसके लिये सब जरुरत की चीजें लानी पड़ेगी। जैसे-

• खाना बनाने के बर्तन- आपको खाना बनाने के लिये बड़े- बड़े बर्तन लेने पड़ेंगे ।जिसमें आपको सबके लिये एक साथ खाना बनाना पड़ेगा।

• टिफिन – इसके मदद से ही आप अपना  खाना अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हो।

• नये और अच्छे क्वालिटी के टिफ़िन लाने पढ़ेंगे ।

• अलुमिनियम फोइल बॉक्स- इसके मदद से आप रोटीयों को इसके अन्दर पैक करके काफी देर तक गर्म और नरम रख सकते हो।

• टेबल ओर चेयर – अगर आप अपने स्थान पर ग्राहक को बुलाते हो तो उनके बैठाने और खाने के लिये  चाहिये ।

• खाना परोसने के लिये बर्तन- आपको ऐसे बर्तन लाने होंगे जिसमें आप कई तरह के  भोजन परोस सकते हैं ।

• खाना बनाने के लिये सामग्री-खाना बनाने के लिये आपको समान तो चाहिये होगा तो आपको गैस सिलेंडर, अनाज,तेल आदि का इन्तेजाम करना होगा।

बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत | Cost For Tiffin Services Business in India | Kam Lagat Wala Business

इस  बिजनेस को शुरू करने के लिए आप 40,000 से 1लाख तक का निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं ।

होम मेड टिफिन सर्विस | Homemade Tiffin Service

दोस्तों टिफिन बॉक्स सर्विस का यह काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. क्योंकि बहुत सारे लोग हैं जो घर के जैसा बना खाना पसंद करते हैं वह ऑनलाइन बहुत सर्च करते हैं “tiffin service near me” क्योंकि जो लोग नौकरी करते हैं उनका ट्रान्सफर भी होता है या वह नई जहग जॉब करने जाते हैं. ऐसे में उन्हें घर के जैसे बने खाना खाने कि इच्छा होती है. आप इस काम को बहुत छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं.

अपनें बिजनेस को रिजिस्टर करवाये । Tiffin Service Business Registration

अगर आपने अपना बिजनेस रिजिस्टर करवाया तो आपके लिए बहुत फायदें की बात हैं क्यूंकि बड़ी -बड़ी कंपनी अपनें कर्मचारियों के लिए खाने का ऑर्डर देती हैं और आप इनसे भी फायदा कमा सकते हैं ।

आप अपनें  टिफ़िन का रेट खुदी लगा सकते हो, जैसे ग्राहक कितने एक दिन में कितने बार टिफ़िन की मांग कर रहा हैं उस हिसाब से ।

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |

हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |

जय हिंदी जय भारत

सम्बंधित जानकारी :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *