March 17, 2023
Small Business Idea under 5000 Hindi

सिर्फ 5000 लगाकर लाखों रुपये कैसे कमाएं। Small Business Idea In Hindi

दोस्तों आपको तो पता ही है की, देशभर में कोरोना बहुत फैल रहा है, जिसके कारण कोई बाहर काम नही कर पा रहे  है। अगर ऐसे में आप कोरोना संकट के बीच कमाई करना चाहते है तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताएँगे, जिसमे आप सिर्फ 5000 लागत (Small Business Idea under 5000 Hindi) में मोटी रकम  कमा सकते है। इस बिजनेस को आप घर में भी शुरू कर सकते है और इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा संसाधन की भी जरूरत नही पड़ेगी। जिस बिजनेस की हम बात कर रहे है, उस बिजनेस का नाम है मशरूम फार्मिंग (Mushroom ki Kheti) है।

तो आइए हम आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी डीटेल से बताते है-

कैसे शुरू करे मशरूम फार्मिंग | Low Investment Mushroom Business 

हमारे देश में मशरूम फार्मिंग छोटे से लेकर बड़े लेवल तक की जाती है। आप इस बिजनेस को शुरू करके बहुत पैसे कमा सकते है। और सबसे  अच्छी बात ये है, की इसमे ज्यादा पैसे और जगह की भी जरूरत नही पड़ती है।
आप ये बिजनेस सिर्फ एक कमरे में भी कर सकते है। और  केवल  5  से 6 हजार रुपए खर्च करने होते है। बस आपको 30से 40 गज के  प्लॉट के कमरे में उगाने वाली मिट्टी और बीज का मिश्रण होना चाहिए।

मशरूम कितने दिन में उगते है | Mushroom Kaise Ugate Hain | Growing Mushrooms

कम्पोजट आपको आसानी से मार्केट मिल जाएगा। आप चाहे तो क्म्पोजट पेकेट में भी ले सकते है मतलब की पहले से तैयार हुआ क्म्पोजट ले सकते है। इन पेकेट को छाया में य़ा कमरे में भी रखा जा सकता है। फिर इसके बाद 20 से 25 दिन के अंदर इसमे मशरूम उगने शुरू होने लग जाते है।

मशरूम मंडी से या ऑनलाइन भी कर सकते हैं सेल | Sell Mushroom Online Mandi

मशरूम उग जाने के बाद आप घर में ही पैकिंग करके मंडी य़ा किसी भी कंपनी से बात करके उन्हे मशरूम बेच सकते है। जरूरी नही है की आप मंडी य़ा कंपनी को ही बेचे, आप अपना खुद का ऐप भी बना सकते है। और अपने बिजनेस को बड़े लेवल तक ले जा सकते है और बहुत पैसे कमा सकते है। आप अपने जेब के मुताबिक, ज्यादा पैसा खर्च भी कर सकते है।
तो दोस्तों आपने देखा कि किस प्रकार एक बिजिनिस इतने कम पैसों में किया जा सकता है। और अगर आप मशरूम का काम (Mushroom ki Kheti) करते हैं तो आपको कहीं नौकरी करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। मशरूम (Mushroom ki sabji) स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं । होटलों में भी mushroom recipes की मांग  बढ़ती ही जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
जय हिंदी जय भारत

सम्बंधित जानकारी :

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *