Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye : फोन पे से पैसे कैसे कमाए

अगर आप मोबाइल पर ऑनलाइन जॉब करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Phone Pay Se Paise Kaise Kamaye” एक बार जरुर पढ़ें. नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 की ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वगात्त है. फोन पे करते जा बढ़ते जा… दोस्त आपने फोन पे कि यह लाइन तो जरूर सुनी होगी। जिसकी वजह से आज देश में करोड़ों लोग फोन पे का इस्तेमाल करके लेनदेन करते है।

पर क्या आप जानते हैं फोन पे ऐप का इस्तेमाल करते हुए आप फोन पे से पैसे भी कमा सकते हैं। अगर नहीं, तो इस पोस्ट में आप जानेंगे कि फोन पे से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी पाने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।

Phonepe Se Paise Kaise Kamaye

Phonepe क्या है (Phone Pe Kya Hota Hai)

Phone pay एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम अपनी पेमेंट को ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं | यह एक ऑनलाइन पेमेंट App है, इस ऐप में upi और best online payment wallet है| इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट को कनेक्ट करना होता है|

Phone Pe से हम अपनी काफी ट्रांजेक्शन पूरी करते हैं जैसे,

पैसे का लेनदेन करना,
● बिल पे करना जिसमें कि मोबाइल रिचार्ज,
● बिजली का बिल भरना,
● water का बिल भरना, और
● डीटीएच रिचार्ज करना

साथ ही साथ phonepe के माध्यम से आप किसी भी अन्य बैंक अकाउंट में डायरेक्ट money ट्रांसफर कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। यह एक यूपीआई ऐप है जिसमें पैसों के लेनदेन के अनेक विकल्प उपलब्ध है।

Phonepe एप से पैसा कैसे कमाए (Phone Pe Paise Kaise Kamaye)

इन तरीकों से आप PhonePe एप का लाभ उठा के पैसा earn कर सकते है :

1अपने upi से paisa भेजे और 50% cashback पाए
2अपनो को refar  invite करे और earn करे
3Offer से Cash back जीते
4Mobile recharge से cash back कैसे पाए?
5Electricity bill भरने पर cashback 

पहली UPI Transaction पर कमाएं ₹100 तक (Phone Pay Se Paise Kaise Kamaye)

जी हाँ जब आप इस एप को successfully download करके अपने kyc document add करते है, तो इसके बाद जो आपकी सबसे पहली transaction होगी उसपर आप 100 रुपए का cashback earn कर सकते है।
अपने upi से paisa भेजे और 50% cashback पाए

आप अगर पहली बार अपने phone pe app से किसी दूसरे phone pe user को पैसा send करते है तो आप बड़े आराम से 50% का cashback पा सकते है, अगर आप 200 रुपए अन्य किसी phone pe यूजर को भेजते है तो आप 100 रुपए अर्न कर सकते है।

अपनो को refer & invite करे और फोन में पैसे कैसे कमाए (Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप phone pe एप का इस्तेमाल करते हुए अपने दोस्तों को रिलेटिव्स को और जानने वालों को invite link से join करते हैं तो, आपको बड़े आराम से 10 से 15000 तक की कमाई आराम से आसानी से हो जाती है|

किसी को invite link send करने के लिए application के मेनू में प्रोफाइल link पर click करें। फिर my friend link पर क्लिक करके invite friend पर क्लिक करें जिससे इन्विटेशन लिंक create हो जाएगा|

अब आप इस link को अपने friend circle में whatsup group में facebook group में, instagram group में शेयर कर सकते हैं|

जब भी कोई आपके लिंक से PhonePe को इंस्टॉल करेगा और अपनी upi पेमेंट करेगा तो आपको 100 रूपीस का कैश ऑटोमेटेकली क्रेडिट हो जाएगा|

इस प्रकार अगर आप 100 लोगों को भी ऐड कर आते हैं तो बड़े आराम से आप 10000 earn कर सकते हैं|

फोन पर पर कैशबैक कैसे मिलता है (Phonepe Paise Screenshot)

बहुत सारे cash back offers provide होते है PhonePe पर, जिसे आप बड़े आराम से अपने offer section से देख सकते हो।


Mobile recharge से cash back कैसे पाए (Mobile Pe Paise Kaise Kamaye)

जी हाँ, आप अपने mobile का recharge से भी cashback earn कर सकते है | जब आप अपने PhonePe एप से first recharge करेंगे तो आपको 100% का cashback मिलेगा।
आपने first recharge पर आपको 50 रुपए और अगर आप second recharge करते है तो आपको 30 rupe का cashback मिलेगा।


Electricity bill भरने पर cashback (Phone Par Paise Kaise Kamae)

आप अपने घर का light का bill तो भरते ही होंगे ? तो इसके लिए अगर आप Phone pe का use करे तो आप starting के 3 light बिल्स पर 100 रुपए तक का कैशबैक पा सकते है | यदि आप postpaid number चला रहे है तो आप 10% का cashback पाने का आनंद ले सकते है |

Cylinder booking पर cashback मिलता है

जब भी आप अपने PhonePe सिलिन्डर first time book करवाते है तो हमको इसपे 50 रुपए का cashback मिलता है | यह cashback आपको फिर उसके बाद offer आने के हिसाब से मिलता है।

FAQs : Phonepe Se Paise Kaise Kamaye

1.PhonePe customer care का नंबर क्या है ?

फोन पे का कस्टमर केयर नंबर : 080-68727374 / 022-68727374

  1. रेफरल कोड कैसे शेयर करे?

phone pe के dashboard पे रेफरल link copy करने के लिए invite पर click करे |इसके बाद link को अपने friends group पर share करे और 100 रुपए तक का cash par head पर earn करे।

  1. Phone Pe से Wlectricity का bill भरने से cash back कैसे मिलता है?

अगर आप बिजली के 2 बिल successfully भरते हो तो आप बड़े आराम से अपने बिल पर 100 रुपए का cashback पा सकते हो |

  1. phone pe पर kyc दस्तावेज upload करना होता है ?
    ● Adhaar card
    ● Driving licence
    ● voter id card
    ● bank details
    ● pan card

निष्कर्ष : Phonepe Se Paisa Kaise Kamaye

आखरी में आपको यह समझ आ गया होगा की phone pe एक बहुत ही बहतरीन upi एप है | इस एप के जरिये आप पैसों का लेनदेन बड़े ही आराम से और सुरक्षित तरीके से कर सकते है। इस upi एप से काफी सारे offers भी है जो cash back provide करवाते है |

यह भी पढ़ें :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *