आज कि पोस्ट “भारत में ऑनलाइन नौकरी कैसे ढूंढे” ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करने वालो के बहुत काम आ सकती है. जॉब्स या नौकरी की डिमांड हमेशा बनी रहती है | पहले के ज़माने में लोग अख़बारों और रोज़गार समाचारों में नौकरिया अधिक ढूढ़ते थे | लेकिन इन्टरनेट के आने से सब कुछ बदल गया है | अब सभी सरकारी हो या प्राइवेट नौकरी ऑनलाइन इन्टरनेट के द्वारा ही सर्च की जाती हैं | इन्टरनेट के आने से नौकरी करने के तरीके भी बदले हैं | और अब लोग ऑनलाइन जॉब भी करना चाहते हैं | Online Home Based Work in India की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है | लेकिन कोई भी जॉब सर्च करने से पहले आपको बहुत सावधानियां रखनी चाहिए | नहीं तो आप अपने पैसों के साथ अपना समय भी बर्बाद कर डोज | आज की पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारियां शेयर कर रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकती हैं |
Table of Contents
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे (Online Job 715 India)
इन्टरनेट के आने से बहुत सारे काम आसान तो हो गए हैं | लेकिन इसमें धोखेबाज़ी भी बहुत होती है | जालसाज़ लोग भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं | गाँव में रहने वाले और अनपढ़ लोग इनके झांसे में आ जाते हैं | इसीलिए ऑनलाइन जॉब (Online job Profile) ढूंढते समय सावधान होना बहुत जरुरी है | आज हम आपको ऐसी ही कुछ जानकारियां बता रहे हैं जिससे आको सावधान रहना चाहिए |
पोपुलर वेबसाइट पर प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे (Popular Website Online Job Kaise Dhundhe)
किसी भी youtube चैनल पर जॉब के विज्ञापन पर विशवास करने से पहले अच्छी तरह जानकारी हासिल करें |
छोटी नौकरी के लिए हजारों – लाखों रुपये देने वालों के झांसे इ ना आये | जैसे नौकर के लिए 50 हज़ार देने वाले विज्ञापन बिलकुल फर्जी होते हैं |
अगर आपको नौकरी की जानकारी देने वाले का नंबर पता चल गया है और आप जॉब के लिए जाना चाहते हैं तो अच्छी तरह जान पड़ताल करने के बाद ही किसी दुसरे शहर में जाएँ |
नौकरी दिलवाने के बदले पैसे की मांग की जाती है, ऐसे में पैसे मांगने वाले व्यक्ति का नाम, पता, आधार नंबर आदि जरुर जांच लें |
अगर हो सके तो नौकरी जिस शहर में मिल रही है वहां अपनी कोई जान पहचान निकाले और जहाँ जॉब मिल रही है वहां का सही से पता करवाएं |
अगर आप ऑनलाइन जॉब सर्च करते वक्त सावधानियां बरतते हैं तो आप किसी जालसाज़ के जाल में नहीं फंस सकेंगे |
अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com पर ऐसी ही उपयोगी जानकारी शेयर करते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को हमेशा विजिट करते रहे |
FAQ : घर बैठे जॉब कैसे ढूंढे (Online Job Kaise Dhundhe)
1. घर बैठे जॉब कैसे मिलती है?
Ans. घर बैठे जॉब करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं. जैसे ब्लॉग लिखना, वीडियो बनाना, ग्राफ़िक डिजाइन, फ्रीलांसर, आदि.
2.मुझे जॉब चाहिए मैं क्या करूं?
Ans. ऑनलाइन जॉब करने के लिए आपको कोई ना कोई स्किल सीखनी होगी जैसे वेबसाइट बनाना, वीडियो बनाना, मोबाइल एप बनाना, डिजिटल मार्केटिंग. आप यह सब सिखने के लिए ऑनलाइन क्लास भी ले सकते हो. अगर आप सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो ऑनलाइन जॉब अलर्ट एप डाउनलोड कर सकते हैं.
3. प्राइवेट कंपनियों में जॉब कैसे ढूंढे?
Ans. प्राइवेट कंपनियों में जॉब ढूंढेने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं. आप अपने मोबाइल ये लैपटॉप पर ही ऑनलाइन जॉब की जानकारी देने वाली वेबसाइट पर नौकरी खोज सकते हैं. इनमें से मुख्य वेबसाइट हैं Naukri.com, indeed.com, www.monsterindia.com
Read Also :