WordPress Kya Hai in Hindi : वर्डप्रेस क्या है
नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 में आपका स्वागत है. आज हम आपके लिए एक नये टॉपिक को लेकर आये है । हमने आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के विषय में बहुत बार बताया है. और उसमे से एक तरीका ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें की भी शानदार जानकारी दी है. ब्लॉग बनाने में हमें वेब वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है. और ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे पोपुलर प्लेटफार्म है. जिसकी जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जैसा की आप जानते हैं की जिस तरह से आजकल ऑनलाइन काम का प्रेशर जितना लोगो पर पड़ गया है वैसे ही आजकल लोगो को हर काम के लिये ऑनलाइन रहना पडता है। ऐसे में कोई भी ऑनलाइन काम चाहे वो blogger हो, affiliate marketing हो जैसे काम के लिये हमारे पास खुद की वेबसाइट होना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए हम आज इस टॉपिक (wordpress क्या है)…