99 स्टोर कैसे खोलें (99 Store Kaise Khole)

नमस्कार दोस्तों | Online Job 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. हमेशा की तरह अज भी हम आपके लिए एक शानदार बिजनिस की जानकारी लेकर आये हैं. जैसा की आप जानते हैं कि आज कल के टाइम में लोगों कों सस्ते  दाम में अच्छे प्रॉडक्टस के साथ खरीदारी करना बहुत अच्छा लगता हैं जिससे उनका शोक भी पूरा हो जाता हैं और खरीदारी की खरीदारी भी हो जाती हैं । 99 स्टोर एक ऐसा स्टोर हैं जिसमें आपको हर चीज़ 99 रुपए में मिलता हैं और काफी लोगों कों ऐसी जगह से शॉपिंग करना बहुत पसंद होता हैं और अगर आप 99 स्टोर का बिजनेस (99 Store Business in Hindi) खोलते हैं तो आपके स्टोर में  भी काफी लोग शॉपिंग करने आएंगे।

यह भी देखें  :

99 बिजनेस कों स्टार्ट कैसे करें (99 Store Business in Hindi)

अगर आप भी ऐसे बिजनेस कों शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले चाहिए जैसे-

• आपके पास न्यूनतम जगह 400 से 500 sq.ft होना चाहिए जहाँ पर आप सारा स्टोर का सैटअप लगा सकते हो ।

• अगर आपके पास ऐसी कोई जगह नही हैं  इस स्टोर कों खोलने के लिए तो आप किराए पर भी दुकान ले सकते हो ।

• वैसे तो आपको इस स्टोर में ऐसे समान रखना चाहिए जो आप 99 रुपए में बेच सकते हो ।परंतु आपको ऐसी चीजों में ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिसमें  लोगों की रुचि हो और लोग आपके दुकान में वो समान लेने के लिए बार -बार आये जैसे वो 5 चीजें हैं-

• ग्रॉसरी आइटम

• गारमेंट्स

• क्रॉक्क्रि

• मोबाइल के आइटमस 

• टॉयस

• प्लास्टिक के आइटम

स्टोर के लिए कम से कम रेट में प्रॉडक्टस कहाँ मिलते हैं (Saste 99 Store Products Market)

• हमारे देश में बहुत से ऐसी कंपनी हैं जहाँ से आप 99 स्टोर के फ्रंचायज ले सकते हो परंतु आपको इसमें थोड़ी दिक्क़त यह आ सकती हैं की आपको यहाँ पर एक से डेढ़ लाख तक का निवेश करना पड़ सकता हैं ।

• अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रंचायज नही खरीदना चाहते हो या आपके पास इतने पैसे नही हैं तो आपको य़े करना हैं की ऐसी लिस्ट बनानी होगी जिसे आप अपनी  दुकान पर बेचना चाहते हो और अपनें  क्षेत्र के होल्सेलर्ज़ के पास जाकर कम से कम रेट में  भी खरीद सकते हो ।

• या फिर आप एक ही जगह से ऑनलाइन करके भी य़े सारे समान मंगा सकते हो जैसे एक ऑनलाइन bulkyseller. com साइट से भी ले सकते हो ।

इस स्टोर से आपको 15 से 20% तक का  फायदा हो सकता हैं |

हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |

जय हिंदी जय भारत 

यह भी देखें :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *