दोस्तों आज हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जो की कभी बंद नहीं होने वाला है और समय के अनुसार या बिजनेस बढ़ता ही चला जाएगा। जिसको करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसों की जरूरत नहीं होगी इस बिजनेस को करने के लिए आपको मात्र 99 रुपए लगाकर इस बिजनेस को कर सकते हैं
दोस्तों इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है। कि आपको कहीं नहीं जाना है। आप घर बैठे कर ही इस बिजनेस को कर सकते हैं। और आप चाहो तो इस बिजनेस को Full Time कर सकते हैं। या Part Time भी कर सकते हैं। वह आप पर निर्भर करता है। तो चलो जान लेते हैं। क्या है। बिजनेस आइडिया।
क्या है Business Idea | Low Investment New Business Idea Hindi
दोस्तों जैसे कि आप लोग जानते ही हो आजकल अच्छी शादी के रिश्ते ढूंढना कितना मुश्किल है। और अगर जीवन साथी अच्छा मिल जाए तो जिंदगी स्वर्ग बन जाती है। तो ऐसे में सभी को ही अपने लिए या अपने बेटे या बेटी के अच्छे जीवन साथी की तलाश रहती है। और आपने देखा होगा आजकल शादियों के विज्ञापन न्यूज़पेपर में देखने को मिलते है। उसी तरह से इस बिजनेस में भी आपको शादियों के लिए विज्ञापन लेने होते है। और Shaadi99.net को देनी होते है। जिसका आपको 50% कमीशन दिया जाता है।
शादी की विज्ञापन लोग आपको क्यों देंगे | Advertisement Business Idea in Hindi
दोस्तों आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि लोग मुझे शादी के विज्ञापन क्यों देंगे। तो न्यूज़ पेपर में विज्ञापन देने के लिए लोगों को एक हजार से 1500 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। और ऑनलाइन मैट्रोमोनियल वेबसाइट वाले लोगों भी हजारों रुपए कुछ महीने के लिए ले लेते हैं। लेकिन यह जो Shaadi 99 की वेबसाइट है मात्र 99 रुपए में आपके विज्ञापन को 99 दिनों के लिए प्रकाशित करेगी।
कैसे करना है आपको काम | Shaadi 99 Ke Sath Kam Kaise Kare
दोस्तों काम कोई मुश्किल नहीं है। आपको अपने आसपास बताना है। जैसे की जो लोग शादी व्यवसाय से जुड़े हैं। जैसे ब्यूटी पार्लर बैंड बाजे वाला शादियों को डेकोरेशन करने वाला और अपने रिश्तेदारों को बताना है। की में Shaadi99.net का पार्टनर हूं आप मुझसे शादी का विज्ञापन प्रकाशित करवा सकते हैं। मात्र 99 रुपए में 99 दिनों के लिए आपको उन लोगों से जाकर मिलना है। जो लोग अपनी बेटी या बेटे के लिए शादी का रिश्ता ढूंढ रहे हैं। उन लोगों का अपना प्लान बताना है। कि क्या आप अपने बेटे या बेटी की शादी का विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं। अगर वो लोग हां बोलते हैं। तो उनको अपना प्लान बताना है।
उनसे कहना है कि मैं आप का विज्ञापन 99 रुपए में 99 दिनों के लिए प्रकाशित करा दूंगा। और घर बैठकर भी आप ये सब काम कर सकते हो बस आप को न्यूज़ पेपर में दिए हुए शादी के विज्ञापन के नंबर पर कॉल करके उनको अपना प्लान बताना है। और उनसे शादी का विज्ञापन लेना है। काम कोई मुश्किल नहीं है। और देखते ही देखते कुछ दिनों में अपने आप ही आपके पास शादी के विज्ञापन आने लगेंगे।
कुछ समय बाद आपके आस पास के लोग, रिश्तेदार और मित्र भी आपसे संपर्क करने लगेंगे |
Shaadi99.Net से कितना होगा प्रॉफिट | Shaadi99 Business Se Paise Kaise Kamate Hain
अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो इसमें एक विज्ञापन का 99 रुपए ग्राहक से लिया जाता है। और उसका 50% आपको दे दिया जाता है। इसका मतलब अगर आप 1 दिन में 10 विज्ञापन देते हो तो आपका एक दिन का 500 रुपए हो जाता है। और 1 दिन में 10 विज्ञापन लाना बहुत मुश्किल का काम नहीं है।
कैसे करें Shaadi99.net के साथ पार्टनरशिप बिजनेस | Partnership Business Kaise Kare
अगर आपको यह बिजनेस आइडिया पसंद आया है। और आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं। तो इनका पार्टनर बनने के लिए आपको मात्र 999 रुपये खर्च करने होते हैं | इसके बदले आपको 9 फ्री विज्ञापन भी दिए जाते है |
अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
ईमेल एड्रेस :
Shaadi99care@gmail.com
बाकी की जानकारी आपको इस ईमेल एड्रेस पर मिल जाएगी।
Image by Gaurav Kumar from Pixabay