Pubg से पैसे कैसे कैसे कमायें (PUBG Paisa Kamane Wala Game Online)

नमस्कार मित्रों | ऑनलाइन जॉब 715 (Online Job 715) में आपका फिर से स्वागत है जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको online jobs work from home (Online Jobs Work From Home) और पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Money Earning Games) की शानदार जानकारी देते रहते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपको एक पोपुलर गेम की जानकारी देने जा रहे हैं | जिसे खेलकर आप मनोरंजन के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं |

अगर आप PUBG गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको इसमें लिखी पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ जाए | आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पब्जी क्या है | पब्जी को इंस्टॉल कैसे करना है और PUBG से पैसे कैसे कमाते हैं।

पब्जी क्या है (PUBG Kya Hai – What is BGMI in Hindi)

पब्जी गेम ही नहीं कि एक पैसा कमाने का साधन भी है पब्जी वह है जो आज की आज कल की नौजवान पीढ़ी बहुत ही खेलती है | इससे आप मनोरंजन के साथ ही पैसा कमाने की शुरवात भी कर सकते हैं | ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना एक चीज ज्सिमें एक तीर दो निशान होते हैं ‘मनोरंजन भी और पैसा भी’ ।

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि पब्जी हमारे देश में बैन हो गया है लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है | क्योंकि भारत में PUBG जैसा ही गेम लांच हो चूका है | इसका नाम है “

BGMI Full Form – BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA

यह दोनों एक जैसे ही गेम है | और दोनों गेम को खेलकर पैसा भी कमाया जा सकता है |

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को ही संक्षिप्त रूप में बीजीएमआई (BGMI) कहा जाता है। जो पहले PUBG मोबाइल इंडिया के नाम से जाना जाता था। यह बीजीएमआई क्राफ्टओन (Krafton) द्वारा विकसित किया गया है | यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रियल गेम है। यह खेल मुख्य रूप से भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए ही बनाया गया है। क्योंकि भारत में चाइना वाला PUBG बहुत फेमस हो गया था | और इसकी डिमांड बहुत अधिक थी |

BGMI गेम कैसे डाउनलोड करें (BGMI Game Kaise Download Karen)

अगर आप पब्जी गेम या BGMI से पैसा कमाना चाहते है तो आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा | बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करने के लिए निचे सभी स्टेप्स को फॉलो करें  :

1. सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन पर Google Play Store पर जाएं ।

2. और सर्च बार में PUBG Game या BGMI टाइप करें।

3. अब आपको क्राफ्टन इंक द्वारा आधिकारिक पब्जी गेम ऑनलाइन प्ले देखाई देगा | इस पर क्लिक करें ।

4. इसके बाद आपके सामने Install करने का आप्शन देखाई देगा यहाँ पर क्लिक करें।

5. इसके बाद BGMI गेम का आधिकारिक संस्करण आपके स्मार्ट फोन पर डाउनलोड हो जाएगा।

Pubg से पैसे कैसे कैसे कमायें (PUBG Paisa Kamane Wala Game Online)

मित्रों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम (Pese Kamane Vale Game) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए pubg एक शानदार विकल्प बन सकता है | इस गेम की पोपुलारिटी इतनी अधिक है की लोग इ गेम को खेलते खेलते लाखों रुपये भी कमा रहे हैं | 

आपको बता दें की pubg खेलकर हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | इनमें से मुख्य तरीके हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं |

पब्जी टूर्नामेंट से पैसे कैसे कमाए (PUBG Tournament Paisa Kamane Wala Game Online Play)

यह पैसे कमाने का पहला तरीका है | पब्जी टूर्नामेंट सुनकर आप बहुत हैरान हो गए होंगे क्योंकि आपने अपने गांव मैं या फिर अपने शहर में कबड्डी फुटबॉल क्रिकेट आज का टूर्नामेंट देखा होगा | परंतु आज हम आपको बता रहे हैं पब्जी टूर्नामेंट और इससे आपको कैसे पैसा कमाना है | 

इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आपको बस अपने प्ले स्टोर में जाना है और वहां से पब्जी टूर्नामेंट ऐप डाउनलोड कर लेना है | उसके आगे आपको डाउनलोड की हुई आप को ओपन करना है |

पब्जी अकाउंट बेचकर पैसे कमाए (PUBG BGMI Account Sell Karke Pese Kaise Kamaye)

आप बहुत हैरान हुए होंगे कि आपको पता लगा कि हम  पब्जी का अकाउंट बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। तो इसकी जानकारी लेते हैं | पब्जी का अकाउंट बेचना आपको सुनने में ही मुश्किल लग रहा है |लेकिन यह बहुत ही आसान है जब आप पब्जी में एक नई आईडी बनाते हैं, तो उसको बहुत ज्यादा रैंक तक लेकर जाते हैं | ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको पब्जी मैं आपकी जो आईडी है उसको उच्च लेवल तक लेकर जाना है | जब आप पब्जी में एक बड़ा खिलाड़ी बन जाते है तो जो भी आपकी आईडी देखेगा और उसका लेवल देखकर वो आपकी आईडी को खरीद लेगा | इससे आपको लाखों रुपये मिल सकते हैं | अकाउंट बेचना आज आज एक धंधा बन गया है | यहाँ पर एक बात का ध्यान रखें कि आप जो भी आईडी बेच रहे हैं पब्जी में वह आपके फेसबुक से लिंक ना हो।

पब्जी का मालिक कौन है (Owner of PUBG)

अगर आप जानना चाहते है की पब्जी गेम का malik कौन है या पब्जी गेम को किसने बनाया तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि “चांगहान किम” (Changhan Kim), जिसे CH के नाम से भी जाना जाता है इन्होने ही इस गेम को बनाया ।

निष्कर्ष – Pubg से पैसे कैसे कैसे कमायें (PUBG Paise Kamane Wala Game Online)

दोस्तों आज की पोस्ट “पब्जी पैसे कमाने वाला गेम | PUBG Paisa Kamane Wala Game Online” में हमने  आपको पैसे कमाने वाले शानदार गेम PUBG | BGMI की जानकारी दी है | इस गेम के लोग इतने                   दीवाने हो चुके हैं की आप सोच भी नहीं सकते | जिसकी वजह से इस गेम को बनाने वाली कंपनी आज करोड़ों रुपये कमा रही है | साथ ही इसे खेलने वाले भी लाखों रुपये कमाते हैं | इसीलिए इसे हम paisa wala game (money earning games) भी कह सकते हैं |

अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है तो आप PUBG | BGMI को एक बार जरुर आजमायें |

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *