पापड़ का व्यापार कैसे शुरू करें | How to Start Papad Business at Home

नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के नए – नए तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको एक बेस्ट बिजनेस करने का आइडीया बताएँगे। जोकि बहुत कम लागत में घर बैठे शुरू किया जा सकता है.

पापड़ का व्यापार कैसे शुरू करे | Papad Business at Home Hindi

इस व्यापार से पैसे कमाने का जरिया बहुत अच्छा माना जाता है क्युकि पापड़ की डिमांड हमारे देश में बहुत पहले से है। हमारे भारत में पापड़ शादियों, त्योहारों, प्रोग्रामो और खाने के बाद या खाने के साथ  खाना पसंद करते है। इसलिए इसका बिजनेस बहुत फायदेमंद है।

पापड़ के बिजनेस के लिए जरूरी चीजे निम्न प्रकार की है- 

पापड़ के लिए कच्चा माल | Raw Material Papad Making Business Idea

पापड़ भिन्न प्रकार के होते है, इसलिए आप जिस तरह का पापड़ बनाना चाहते है उसी तरह की समाग्री ला सकते हो। जैसे की आलू, नमक, तेल,   मिर्ची,  हींग, पीसी हुई काली मिर्ची, मसाले, आदि सामानों की जरूरत होती है।

पापड़ बिजनेस के लिए लाइसेंस

लाइसेंस की जरूरत तो होती ही है चाहे बिजनेस छोटा हो या बड़ा। रजिस्टरेशन तो होना ही चाहिए की आगे आपका काम बिना किसी रुकावट से किया जाए।

पापड़ के बिजनेस के लिए जगह | Papad Business Kaise Karen | Chips KA Business

जितना बड़ा पापड़ का बिजनेस होगा उतना ही आपको जगह की भी जरूरत पड़ेगी। वैसे इस बिजनेस के लिए कम से कम 80 से 100 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है। पापडों को सुखाने के लिए और बनाने के लिए भी  जगह होनी चाहिए। यह काम घर में भी कर सकते है लेकिन, घर में जगह होनी चाहिए।

पापड़ बनाने की मशीन | Papad Maker Machine | Papad Making Machine

पापड़ को बनाने के लिए कुछ ही मशीन की जरूरत होती है जैसे- 

Papad Banane Ki Machine Grindingग्राइंडिंग मशीन,
Papad Machine Pressपापड़ प्रेस मशीन
Papad Drying Machineड्रॉयिंग मशीन,
Papad Mixer Machine मिक्सर मशीन

पापड़ के  बिजनेस में लागत | Papad Business Investment | Low Investment Business

पापड़ के बिजनेस के लिए लागत आपके बजट के अनुसार होना चाहिए। इस बिजनेस को 10 हजार से लेकर 10 लाख तक निवेश कर सकते है।

पापड़ के बिजनेस से लाभ | Chips Business Profit

जितनी ज्यादा लागत होगी उतना आपको लाभ मिलेगा। लेकिन ये जरूरी भी नही है की कम लागत में कम ही लाभ हो। अगर आप अच्छे से  मार्केटिंग करते हो और आपका पापड़ स्वादिष्ट हो और अच्छी क्वालिटी का हो तो आपको बहुत मुनाफा होगा और ज्यादा से ज्यादा मांग होगी।

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें |

हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com (ऑनलाइन जॉब 715) में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |

जय हिंदी जय भारत

सम्बंधित जानकारी :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *