दोस्तों हम आज आपको इस आर्टिकल में वन एड एप के बारे में बताने जा रहे हैं | वैसे तो सोशल मीडिया में बहुत से ऐप्प है जो पैसे दिलाने का वादा करते है, परंतु हम आपको वो ही ऐप्प के बारे में बतायेंगे जहा से आप सच में पैसे कमा सकते है।
onead app को आप डाउनलोड करने के बाद रेफर और अर्न प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है | तो चलिये जानते है इस ऐप्प के बारे में ।
यह भी पढ़ें |
Table of Contents
One AD application क्या है | What is OneAd App Hindi
One AD एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप शॉपिंग कर सकतें हैं अपना मोबाइल रीचार्ज कर सकते हैं इसके साथ आप इसमे न्यूज़ पढ़ सकते है, गेम खेल सकते है ओर सबसे अच्छी बात इसमे ये है की आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करके भी कमा सकते है।
क्योकिं ये एप्लीकेशन रेफर और अर्न प्रोग्राम पर काम करती है जिसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
Onead को कहाँ से डाउनलोड करे | OneAd App Download
आप इस ऐप्प को इसके ऑफ़शियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । इसको डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते है।
- अकाउंट बनाने के लिये आप इसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आयेगा।वो OTP यहाँ डाल देना।
- इसके बाद आपको अपने पसंद की भाषा को चुनना होगा।
- इसके बाद आपके पास एक रेफ्रल कोड ऐड करना होगा।
- अगर आपके पास पॉपअप मेसज आयेगा तो इसे केंनस्ल कर देना।
- आपको इसके बाद पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आयेगा।
- पासवर्ड टाइप करने के बाद आप चाहे तो इस ऐप्प के टर्म्स ऐण्ड कंडीशन्स पढ़ सकते है नही तो आप इसमें क्लिक करके आगे बड़ जाये।
- इसके बाद अपका अकाउंट इस ऐप्प में बन जाएगा।
OneAd से पैसे कैसे कमाए | OneAd Online Home Based Jobs | One Ad Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप घर बैठे कुछ कमाई करना चाहते हो या ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम की तलाश में हो तो वन एड आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है | तो चलिये अब आपको हम बताते है की आप इस ऐप्प से पैसे कैसे कमा सकते है | दोस्तों जब आप इसे डाउनलोड करते है और लोगिंन करने के बाद आप इस ऐप्प को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करते हो तो आपको इसके 4 रुपय मिलते है ।
मान लीजिये की आपने अपने 100 लोगों को रेफर करते है तो 100×4 = 400 रुपय और 500 लोगों को भेजते है तो 2000 रुपय मिलते है।
इसमे खास बात ये है की आपको ये पैसे हर महीने मिलते है | आप जितने लोगों को रेफर करते रहोगे उतने पैसे आपके बनते रहेंगे ।
और इसके साथ ही आपके दोस्त या रिश्तेदार जिनको आपने रेफर किया है वो आगे इस ऐप्प को किसी अपने दोस्तों को रेफर करते है तो आपको इसके भी कमिशन मिलता है। आप अपने ग्रुप या दोस्तों को जितना रेफर करते रहेंगे आपको पैसे मिलते रहेंगे ।
आपको एक बता दे की फेसबुक ही एक बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां आप कूछ भी शेयर कर सकते हो । आप इस ऐप्प को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है।
फेसबुक पर अपने दोस्तों, ग्रुप और पेजेस में भी शेयर कर सकते है और आप इस ऐप्प को सीधा पोस्ट भी कर सकते है।
वन एड एप में ध्यान देने वाली बातें |
अगर आप इस ऐप्प से पैसे तो कमा लेंगे परंतु ये पैसे आपको तभी मिलेंगे जब आप इस ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना अकाउंट बनाते वक़्त अपना रेफरल कोड डालेगे। आपको इस रेफ्रल कोड का फायदा ये होगा की अगर कोई भी आपके शेयर किये गए रेफरल लिंक से इस ऐप्प को डाउनलोड करेगा तो आपको इसका पैसा मिलेगा । नही तो बहुत से लोग अपने प्ले स्टॉर से डाउनलोड करेंगे तो आपको इस ऐप्प का फायदा नही मिलने वाला । और आपके शेयर किये गये लिंक से डाउनलोड करता है और इस ऐप्प को इंस्टाल करता है अपने फ़ोन में, तब आपको पैसे मिलते है मगर वही दोस्त ने उस ऐप्प को अनइंस्टाल कर दिया अपने फ़ोन से तो आपको इस ऐप्प के पैसे मिलना बन्द हो जाता है।
निष्कर्ष
मित्रों आज की पोस्ट में हमने आपको पैसे कमाने वाली एक और एप वन एड के बारे में बताया है | आजकी पोस्ट में आपने जाना कि वन एड क्या है | वन एड कैसे डाउनलोड करें | वन एड पर खाता कैसे बनायें | वन एड से पैसा कैसे कमायें आदि |
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें | और अगर आपके मन में भी कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब ७१५ में ऐसे ही पैसे कमाने वाली एप और online jobs work from home की जानकारी लेकर आते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करें |