My Fab 11 पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन | My Fab 11 Paise Kamane Wala Game

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 (Online Job 715) ब्लॉग में आपका स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम, Pese Kamane Bale App, Paisa Jitne Wala Game और नए नए Business Expert Kamai Tips  की जानकारी देते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपको एक पैसा कमाने वाले ब्लॉग My Fab 11 की जानकारी देने जा रहे हैं | आज हम आपको बतायंगे कि My Fab 11 क्या है | My Fab 11 कैसे डाउनलोड करें |  खता कैसे बनायें | My Fab 11 से पैसे कैसे कमायें |  My Fab 11 में टीम बनाकर कैसे खेलें | तथा इस पैसे वाले गेम से पैसे कैसे निकालें |.
My Fab 11 Paisa Kamane Wala Game
आजकल देश भर में ऑनलाइन क्रिकेट टीम बना कर खेलना और पैसे जीतना आम बात सी हो गयी हैं | इसी को देखते हुए ऑनलाइन मार्केट में आपकों बहुत से ऐसे ऐप्प मिलेंगे जहाँ आप पैसे कमा सकते हो . इसी को देखते हुए आज बहुत से ऐप्प लॉन्च हुए हैं जैसे Dream 11 से एमपीएल तक . और आज हम आपकों ऐसी ही फेंटेसी गेम के बारे में बताने जा रहे हैं | तो चलिए शुरू करते है ।
यह भी देखें :

My Fab 11 app क्या हैं | What is MY FAB11 App in Hindi | गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप

My Fab 11 भी एक फेंटेसी ऐप्प हैं जहाँ आपकों एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिलता है जहाँ आपकों बहुत सारे गेम खेल कर पैसे जीतने का मौका मिलता है जैसे फेंटेसी क्रिकेट, फेंटेसी फुटबॉल, फेंटेसी NBA जैसे और भी गेम्स खेलने की अनुमति देता हैं I
इस  ऐप्प में खास बात यहीं हैं की इसमें आपकों अपनी जमा की गयी राशि से दोगुना राशि मिलता हैं I
यानी की अगर आप इसमें 5999 रुपये जमा करते हैं तो आपकों My Fab 11 के वाॅलेट में 11998 रुपये मिलते है।

My Fab 11 app कहाँ से डाउनलोड करे | My Fab 11 में अपना अकाउंट कैसे बनाये

अब बात आती हैं इसको डाउनलोड कहा से करें और इसमें अकाउंट कैसे बनाये ताकि इस app का हम फायदा ले सके I
तो चिंता मत कीजिए हम आपकों यहां सब बताएंगे I
• सबसे पहले आप इस ऐप्प  को डाउनलोड करे, इस  ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए आपकों इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना पड़ेगा क्योंकि आपकों ये आपके मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं मिलेगा I
• इस ऐप्प  को अपने फोन में इंस्टाल करने के बाद इस ऐप्प को ओपन कर ले I
• अब आपके सामने आपके नंबर डालने का ऑप्शन आयेगा वहां पर अपना वो वाला नंबर डाले जो आपके paytm or बैंक से लिंक हो I
• नंबर डालने के बाद आपके इस नंबर पर एक OTP आयेगा, OTP आने के बाद ये खुद सेव हो जायेगा I
• आपके सामने अब आपकी डिटेल्स डालने वाला पेज खुल जाएगा, उसमे आपकों अपना ईमेल, टीम का नाम, मोबाइल नंबर आदि भरने के लिए आयेगा, आप सब उसमें भर देना I
• My Fab 11 app में साइन अप करने पर आपको मिलता हैं 100 रुपये और इसको पाने के लिए आपकों रेफरल कोड GET100 ka उपयोग करें I
• ये सब करने के बाद आपका MyFab 11 में अकाउंट बन जाएगा I
• इसके बाद अपनी टीम बनाये और खेले, और साथ में जीते कैश कमाने का मौका I

MyFab 11 इतना खास क्यों हैं | MY Fab11 Game Se Paise Kamane Ke Tarike | Paisa Jitne Wala Game

ये ऐप्प  इतना खास इसलिए हैं क्योंकि  इसमें आपकों मिलता हैं-
• पहली जमा राशि पर 100% का बोनस ।
• साइन अप करने पर 100 रुपये का बोनस ।
• 5 रुपये  + 2% का लाइफ टाइम तक कमाई का मौका ।
• एक अच्छा कस्टमर सपोर्ट ।
• फेंटेसी Raja के द्वारा वेरिफाई।

My Fab 11 शेयर करके पैसे कैसे कमाए | My FAB 11 फ्री में पैसा कमाने वाला गेम | ऑनलाइन गेम पैसे कमाने वाला

अब अगर इस ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने की बात करे तो आपको यहाँ रेफरल सिस्टम से कमाने का मौका दिया जाता है |  My Fab 11 में अगर आप इस ऐप्प को अपने दोस्तों के साथ शेयर किया तो आपकों इसके लिए 5 रुपये मिलते हैं और आपके दोस्तों के द्वारा कोई भी कैश contest में भाग लेते हैं तो आपकों उनके एंट्री फीस  का 2% का लाइफ टाइम बोनस भी मिलता हैं I
ये ऐप्प उनके लिए बहुत ही अच्छा हैं जो सोशल मीडिया में बहुत ऐक्टिव रहते हैं या फिर जिनका फ्रेंड सर्कल बहुत  बड़ा हैं I
Money Earning Games से पैसे कमाने के लीये नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे I
• इस app को ओपन करे और अपनी डिटेल्स से लॉगिन करें I
• मेन्यू पर जाये और refer और earn पर क्लिक कर दे।
• यहां से आपकों एक रेफरल कोड मिलेगा इस कोड को ही आपकों अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करना हैं।
• आपने जितने लोगों को ये कोड शेयर करा होगा आपकों इसका 5 रुपये हर शेयर में मिलेगा I
• ध्यान दे की ये राशि आप निकाल नहीं सकते बस आप इसको पैड (paid)contest में भाग लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं I

My Fab 11 में टीम कैसे बनाये और खेले | MY Fab11 Me Kaise Khelte Hain | मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका Game

My Fab 11 में आप तीन तरह की फेंटेसी क्रिकेट खेल सकते हैं जैसे-
1. Classic fantasy– ये एक claasic fantasy गेम हैं जिसमे आपकों दोनों टीमों से 11 प्लेयर चुनने होते हैं जैसे 3-5 बल्ले बाज, 3-5 गेंदबाज, 1-3 आल राउंडर और 1 विकेटकीपर चुन्ना होगा , और इसके बाद  आपकों कप्तान और उप कप्तान चुन्ना होगा I
2. Batting fantasy– आपकों दोनों टीमों से 5 बल्लेबाज चुन्ना होगा, और ध्यान रहे की आप इसमें गेंदबाज नहीं चुन सकते हैं I  आपकों आपकी प्लेयर के प्रदर्शन पर ही पॉइंट्स मिलते हैं , इसमें आपकों अपने कप्तान और उप कप्तान भी  चुन्ना होगा I
3. Bowling fantasy– आप इस fantasy में दोनों टीमों से 5 गेंदबाज चुन सकते हैं इसमें आप बल्लेबाज नहीं चुन सकते हैं I यहां पर भी आपकों कप्तान और उप कप्तान चुन्ना होगा ,और आपके प्लेयर के प्रदर्शन पर पॉइंट्स मिलते हैं और पैसा कमाने का मौका I

My Fab 11 app में पॉइंट्स कैसे मिलते हैं | My Fab 11 Points

नए प्लेयर 50 से 5999 रुपये के बीच जमा कीजिए और पाए 100% का कैश बोनस I
और ज्यादा राशि पाने के लिए आपकों 5999 रुपये जमा करना होगा I

My Fab 11 से पैसे कैसे निकाले | MY Fab 11 Se Jitne Wale Paise Kaise Nikale

जब आप इस गेम को खेलते हैं और कुछ पैसा कमा लेते हैं तो आपको उस पैसे को अपने बैंक या किसी upi वॉलेट में मंगवाना होता है | इसके लिए निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें |
• My Fab 11 app ओपन करे और My account पर क्लिक कर दे I
• वहाँ पर आपकों withdraw का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक कर दे, और निकालने वाली राशि की रकम भर दे I
• ध्यान रहे की निकालने वाली राशि की रकम  न्यूनतम 150 रुपये होनी चाहिए I
• आपके पैसे 5 दिनों के अंदर मिल जाती हैं I

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट “My Fab 11 पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन | My Fab 11 Paise Kamane Wala Game” में हमने आपको एक और पैसे कमाने वाले गेम की शानदार जानकारी दी है | आज की पोस्ट में आपने जाना कि My Fab 11 क्या है | My Fab 11 कैसे डाउनलोड करें |  खता कैसे बनायें | My Fab 11 से पैसे कैसे कमायें |  My Fab 11 में टीम बनाकर कैसे खेलें | तथा इस पैसे वाले गेम से पैसे कैसे निकालें |
आशा करते हैं आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होगी | और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया में शेयर करेंगे | अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब 715 (Onlinejob715) में ऐसे ही ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Online Jobs Work From Home), ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप, गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप और नए नए बिजनेस की जानकारी देते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को जरुर फॉलो करें |
Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *