नमस्कार दोस्तों Online Job 715 में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते ही हैं कि हमारे देश में पहले से ही बहुत Berojgari Ki Samasya है। ऊपर से बढ़ती हुई जनसँख्या ने लाखों लोगों को ओर बेरोजगार कर दिया। कई लोगों को तो रोजीरोटी के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे वक्त में नौकरी मिलने और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है।
लेकिन इसका हल निकालना बहुत जरूरी है। हमारे ब्लॉग ऑनलाइन जॉब 715 (Online.Job.715) में भी बहुत सारे लोग हमें संदेश भेज रहे हैं कि भाई कोई भी काम दिलवा दो हम कर लेंगे। इसीलिए हमने यह पोस्ट लिखने का मन बनाया है।
वैसे तो हम अपने ब्लॉग के माध्यम से सरकारी नौकरी के अलर्ट और ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Work From Home Jobs For Freshers) की जानकारी देते हैं। लेकिन सरकारी नौकरियां आजकल बहुत कम निकल रही हैं और ऑनलाइन जॉब करना सबके लिए मुमकिन नहीं है। इसीलिए हम सबको कुछ और भी सोचना होगा। जिससे बेरोज़गारों को काम मिले।
दोस्तों वैसे तो आजकल कहीं भी प्राइवेट नौकरी (Private Jobs) मिलना भी आसान नहीं है. क्योंकि जॉब करने वाले अधिक हैं और प्राइवेट जॉब्स भी उतनी नहीं है.
इसीलिए हम आपको कुछ राय ही दे सकते हैं जो शायद आपके काम आजाये।
Read Also : फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमायें
ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Berojgari Ek Samasya Ko Online Part Time Jobs Se Door Karo)
1. हमारी सबसे पहली राय है कि आप ऑनलाइन जॉब्स की जानकारी लेना शुरू कर दें। जैसे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं, टाइपिंग जॉब्स कैसे करें (Typing Job For Stdents), ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं (Blog Se Paise Kaise Kamaye), फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं, एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे कमाए आदि। अगर आप इनमें से कुछ भी करना सीख गए तो विश्वास करना आप बहुत अच्छा पैसा कमा पाओगे। वो भी अपने घर बैठे। इसके लिए आप हमारी होम जॉब्स वाली पोस्ट पढ़ें । यहाँ क्लिक करें |
2. हमारा दूसरी राय है कि आप कोई ऐसा काम करें जो हमेशा चलता रहता है जैसे किराना स्टोर, सब्जियों या फलों का व्यापार, टिफिन सर्विस, सरसों के तेल का काम, आदि।
3. दोस्तों हमारी तीसरी राय है कि अगर आप हमारे दूसरी राय वाले काम नहीं कर सकते तो आप किसी बड़ी कंपनी के पार्टनर बन जाइये। जैसे पतंजलि, अमूल, अनंदा दूध, मदर डेरी, कोरियर सेवा, आदि। क्योंकि यह सब भी चल रहे हैं।
4. हमारा एक और विचार है कि आप ऑनलाइन सामान बेचना शुरू कलर दें जैसे मीशो, फ्लिप कर्ट, इंडिया मार्ट, आदि पर।
5. हमारा पांचवा आईडिया है कि आप कुरियर सेवा भी शुरू कर सकते हैं।
6. हमारा एक और विचार है कि आप CSC केंद्र यानी कि जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं । जहां आप बहुत सारी सेवाएं दे सकते हैं।
7. अगर आप एक शिक्षक है या किसी को पढ़ा सकते हैं तो आप ऑनलाइन पढ़ाना सीख लें। और फिर ऑनलाइन ही बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दें। या ऑनलाइन शिक्षा देने वाली किसी कम्पनी से संपर्क करें।
8. अगर आप एक दुकानदार है और अपना माल बेचना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग हटकर सोचना होगा। जैसे कि आप जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है। और लोक डाउन में भी उनका व्यापार बंद नहीं हुआ। ऐसे में आपको भी अपना माल ऑनलाइन बेचने का जुगाड़ करना होगा।
इसके लिए आपको अपने शहर के व्यापारियों से बात करनी होगी। और उन्हें एक मंच पर लाना होगा। आप इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। जैसे फ्लिपकार्ट या अमेज़ॉन जैसी कंपनी अपनी एप और वेबसाइट के ज़रिए अपना सामान बेच रही है। वैसे ही आपको सोशल मीडिया के ज़रिए यह काम करना होगा। और अपने सामान का मूल्य सामान्य व सार्वजनिक करना होगा।
9. अगर आपकी कोई दुकान नहीं है फिर भी आप ऑनलाइन समान बेचना चाहते हो तो भी आप यह काम कर सकते हो। इसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग सीखनी होगी। या earn karo जैसी एप पर काम करना सीखना होगा। इस काम मे आपको केवल इन कंपनियों के समान के लिंक शेयर करने होते है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट देखें।
10. दोस्तों हमारा यह 10वाँ आईडिया है कि आप हमारे साथ भी काम कर सकते हैं। हम अपने ब्लॉग्स के लिए आर्टिकल लिखवाते (Typing Jobs) हैं। अगर आप किसी भी फिल्ड में एक्सपर्ट हैं | जैसे तकनीक, इन्टरनेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्लॉग्गिंग, फेशन, बिजनिस, या अन्य के बारे में अधिक जानते हैं और उस पर लेख लिख सकते हैं तो हमारे लिए लिखें।
अधिक जानकारी के लिए हमें ईमेल करे। और अपना ईमेल चेक करते रहें।
हमारा ईमेल है –
Onlinejobalert715@gmail.com
हम अपने ब्लॉग OnlineJob715.com में ऐसी बहुत सी उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमें फॉलो जरुर करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें |
जय हिंदी जय भारत
सम्बंधित जानकारी :
हम अपने ब्लॉग में आपको कुछ ऐसे स्माल बिजिनस आईडिया की जानकारी दे रहे हैं जो आप कभी भी शुरू कर सकते हैं |
- कुकिंग और टिफिन का बिजनेस |
- कोरियर सर्विस का बिजनिस
- एलोवेरा जेल व जूस का व्यापार
- तुलसी की खेती का व्यापार
- यह बेस्ट बिजनिस आईडिया भी देखें
Online Expert Kamai Tips प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग ऑनलाइन जॉब ७१५ को जरुर सब्सक्राइब करे.