नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 कि Expert Kamai Tips कैटेगरी में आपका स्वागत है. अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. क्योंकि आज हम आपको बतायंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye.
फेसबुक पर बे फालतू में उल्टी-सीधी चीजों को देखने की जगह पर आपको फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका अवश्य ही जानना चाहिए। आप सोच रहे होंगे कि हम क्या कह रहे हैं, तो हम बताना चाहते हैं कि मेरे दोस्त हम बिल्कुल सही कह रहे हैं। इंडिया में जो लोग होशियार है, वह तो फेसबुक से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं और आप सिर्फ फेसबुक पर चैटिंग करने में अपना वक्त खराब कर रहे हैं।
आपने वह कहावत तो सुनी होगी की पैसे से हर चीज खरीदी जा सकती है, यह बात काफी हद तक सही भी है। इसलिए आज से ही आपको पैसे कमाने के बारे में विचार करना चाहिए। पैसे कमाने के लिए आपको घर से बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है।
आपके हाथों में यह जो मोबाइल है इसमें आप फेसबुक चला सकते हैं और फेसबुक से ही अलग-अलग प्रकार से ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको आज विस्तार से जानकारी देने वाले हैं कि “फेसबुक से पैसा कैसे कमाए” और “फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका क्या है।”
Read Also :
Table of Contents
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? (मोबाइल से पैसा कैसे कमाए App)
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों का प्रबंध करना चाहिए और उसके बाद ही आपको फेसबुक से पैसा कमाने का अपना सफर शुरू करना चाहिए। महत्वपूर्ण चीजों के अंतर्गत आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और आपके स्मार्टफोन में हमेशा इंटरनेट डाटा होना चाहिए साथ ही आपके स्मार्टफोन के अंदर फेसबुक एप्लीकेशन होनी चाहिए और आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होने चाहिए।
आप चाहे तो फेसबुक से पैसा कमाने के लिए स्मार्टफोन की जगह पर लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी चीजों के अलावा आपको टारगेट ऑडियंस की आवश्यकता होगी और आपको फेसबुक की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।
फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका (मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए)
फेसबुक से पैसा कमाने के कौन से तरीके हैं, इसकी जानकारी आगे हम आपको दे रहे हैं। आपको इसमें से जो भी तरीका अच्छा लगता है, आप उस पर काम करना चालू कर सकते हैं और फेसबुक से ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।
1: फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए
2: फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए
3: फेसबुक अकाउंट की बिक्री करके पैसा कमाए
4: एफिलिएट मार्केटिंग से फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
5: फेसबुक पर ओरिजिनल वीडियो डालकर पैसा कमाए
6: फ्रीलान्स करके फेसबुक से इनकम कैसे करें
7: यूआरएल शार्ट से पैसा कमाए
8: फेसबुक शार्ट से पैसे कैसे कमाए
9: फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए
10: फेसबुक एडवर्टाइजमेंट चला कर फेसबुक से पैसा कमाए
11: पीपीडी साइड के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
12: यूट्यूब और ब्लॉग पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके पैसा कमाए
13: पीपीसी नेटवर्क से फेसबुक से इनकम करें
14: फेसबुक अकाउंट मैनेज करके फेसबुक से इनकम करें
1: फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए (Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye)
फेसबुक पर पेज बना करके आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक पर पेज बनाने के बाद आपको अपने फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त कर लेना है, क्योंकि जब फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक होगा, तो फेसबुक पेज के माध्यम से आप जो पोस्ट करेंगे, वह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी।
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा लोग फेसबुक पेज का ही इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट वाली कंपनियां है, जो फेसबुक के ज्यादा लाइक वाले पेज पर अपनी सर्विस और आइटम को प्रमोट करवाती है और ऐसे फेसबुक पेज के मालिक को अच्छा खासा अमाउंट भी देती है।
फेसबुक पेज से पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: कोई भी व्यक्ति
किसके लिए अच्छा है: पैसे कमाने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए
रोज कितना समय देना होगा: 3 से 5 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट रहेगा: कुछ भी नहीं
कितनी कमाई होगी:
रोजाना 1200 से लेकर ₹3500
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके (Free Me Paise Kamane Wala App)
● फेसबुक पेज पर पेड पोस्ट करके पैसा कमाए
● फेसबुक पेज को किराए पर देकर पैसा कमाए
● फेसबुक पेज की बिक्री करके पैसा कमाए
● अपने प्रोडक्ट की बिक्री फेसबुक पेज से करके पैसा कमाए
● किसी कंटेंट या डिजिटल कोर्स की बिक्री कर के फेसबुक पेज से पैसे कमाए
● फेसबुक पेज से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए
● फेसबुक पेज से लिंक शार्टनिंग करके पैसा कमाए
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के फायदे (Online Paise Kaise Kamaye Ke Fayde)
● फेसबुक पेज के माध्यम से विभिन्न प्रकार से पैसा कमा सकते हैं।
● सरलता से कस्टमर को प्राप्त किया जा सकता है।
● ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
● स्पेसिफिक ऑडियंस तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
● इसके माध्यम से ब्रांड वैल्यू को बढ़ाया जा सकता है।
● मोबाइल से पैसा कमाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read Also :
फेसबुक पेज द्वारा पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं
● फेसबुक पेज पर लाइक प्राप्त करने में काफी समस्या होती है।
● फेसबुक पेज से पैसा कमाने के लिए लाइक ज्यादा होना चाहिए।
● फेसबुक के नियमों का उल्लंघन करने पर पेज डिलीट हो सकता है।
● रोजाना फेसबुक पेज पर पोस्ट ना करने पर आपके फेसबुक पेज की रिच कम हो सकती है।
● खुद से बार-बार फेसबुक पेज की पोस्ट शेयर करने पर लिमिट लगती है।
2: फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए (Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye)
महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन फेसबुक ग्रुप में शेयर करने के अलावा फेसबुक पेज के माध्यम से पैसा भी कमाया जा सकता है। आप फेसबुक पर ग्रुप बना करके उसमें लाखों लोगों को शामिल कर सकते हैं। फेसबुक पर अधिकतर ग्रुप को ज्वाइन करना बिल्कुल फ्री होता है। फेसबुक पर ग्रुप फ्री में बनाया भी जा सकता है और इसके माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है।
इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक ग्रुप का निर्माण कर देना है और उसमें आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करना है अथवा शामिल होने के लिए इनवाइट करना है। जब आपके फेसबुक ग्रुप के मेंबर की संख्या 2-3 लाख से ज्यादा हो जाए, तो उसके बाद आप अपने फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाना चालू कर सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने की जानकारी (FB Se Paise Kaise Kamaye)
- कौन कमा सकता है: विद्यार्थी और हाउसवाइफ
- रोज कितना समय देना होगा: 3 से 4 घंटा •कितना इन्वेस्टमेंट होगा: कुछ भी नहीं
- रोज कितनी कमाई होगी: ₹2000 तक
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके (Facebook Pe Paise Kaise Kamaye)
● फेसबुक ग्रुप में स्पॉन्सर पोस्ट करके पैसा कमाए
● अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर ट्रैफिक सेंड करके पैसा कमाए
● फेसबुक ग्रुप में लिंक शार्टनिंग करके पैसा कमाए
● अपने फेसबुक ग्रुप को भाड़े पर दे करके पैसा कमाए
● फेसबुक ग्रुप में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए
● खुद का प्रोडक्ट फेसबुक ग्रुप के माध्यम से बेचकर पैसा कमाए
फेसबुक ग्रुप से कमाई करने के लाभ
● फेसबुक ग्रुप आप फ्री में बना सकते हैं।
● फ्री में फेसबुक ग्रुप में मेंबर को जोड़ सकते हैं।
● फेसबुक ग्रुप से अलग अलग तरीके से पैसा कमा सकते हैं।
● फेसबुक ग्रुप में मेंबर की संख्या ज्यादा होने पर इसकी बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।
● कुछ एप्लीकेशन को रेफर करके भी फेसबुक ग्रुप से पैसा कमा सकते हैं।
● फेसबुक ग्रुप में आप अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं।
● अपनी पोस्ट को भी इसमें शेयर किया जा सकता है।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने में समस्या
● लोग अपनी इच्छा से ग्रुप ज्वाइन करते हैं, आप उन्हें प्रेशर नहीं दे सकते।
● ग्रुप में समय-समय पर बायोलेशन आता रहता है।
● ग्रुप में ज्यादा मेंबर को ज्वाइन कराने में समस्या होती है और काफी समय लगता है।
● ग्रुप में मेंबर को शामिल होने का अप्रूवल देने में समय लगता है। इसलिए ज्यादा मॉडरेटर की आवश्यकता होती है।
● किसी व्यक्ति को समझा पाना मुश्किल होता है कि, ग्रुप में उसे क्या नहीं पोस्ट करना चाहिए।
Read Also :
3: फेसबुक अकाउंट की बिक्री करके पैसा कमाए (Facebook Work From Home Jobs in Hindi)
यदि आप फेसबुक पेज अब ऑपरेट नहीं करना चाहते हैं और आपके फेसबुक पेज पर लाखों की संख्या में लाइक हैं तो आप चाहें तो अपने फेसबुक पेज की बिक्री करके भी पैसा कमा सकते हैं या फिर अगर आपके फेसबुक ग्रुप में लाखों की संख्या में मेंबर है तो उसकी बिक्री करके भी पैसा कमाया जा सकता है अथवा अगर फेसबुक पर आपकी आईडी है और उसे बहुत से लोग फॉलो करते हैं तो आईडी की बिक्री करके भी आप इनकम कर सकते हैं।
अगर आप 100000 लाइक वाले फेसबुक पेज की बिक्री करते हैं तो आसानी से इसके बदले में आपको 30 से लेकर के ₹35000 तक प्राप्त हो सकते हैं, वही 500000 लाइक वाले फेसबुक पेज की बिक्री आप करते हैं, तो आपको 100000 से लेकर के डेढ़ लाख रुपए तक प्राप्त हो सकते हैं।
फेसबुक अकाउंट की बिक्री करके पैसा कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: फेसबुक अकाउंट होल्डर
रोज कितना समय देना होगा: 8 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट होगा: कुछ भी नहीं
कितनी कमाई होगी: हर महीने ₹30000 या इससे अधिक
फेसबुक अकाउंट को बेचने के लाभ
● फेसबुक अकाउंट की बिक्री करके एक ही बार में आपको पूरा पैसा मिल जाता है।
● फेसबुक अकाउंट की बिक्री करके आप लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं।
● ज्यादा लाइक वाले फेसबुक अकाउंट की बिक्री करने पर ज्यादा पैसा मिलता है।
फेसबुक अकाउंट की बिक्री करने में आने वाली प्रॉब्लम
● फेसबुक अकाउंट की बिक्री करने में आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है। इसीलिए पहले पैसे प्राप्त कर ले और उसके बाद फेसबुक अकाउंट की बिक्री करें।
यह जानकारी भी आपको पसंद आ सकती है –
4: एफिलिएट मार्केटिंग से फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है
एफिलिएट मार्केटिंग से फेसबुक से खूब सारा पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना होता है और फिर जो भी एफिलिएट सर्विस या फिर आइटम का एफिलिएट लिंक आपको मिलता है, उसे आप को कॉपी करके अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। सोशल मीडिया के तहत आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप फेसबुक पर अपनी आईडी के माध्यम से एफिलिएट लिंक पोस्ट कर सकते हैं या फिर फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप में भी एफिलिएट लिंक पोस्ट कर सकते हैं। इस पर क्लिक करके अगर सर्विस या फिर आइटम की खरीदारी की जाती है, तो आपको कमीशन मिलता है। यहां पर आपकी कमाई कितना होगी, यह इस बात पर डिपेंड करता है, कि कितने अधिक से अधिक लोग आपके एफिलिएट लिंक से खरीदारी कर रहे हैं और कितनी कीमत का सर्विस या फिर आइटम आपके एफिलिएट लिंक से लिया जा रहा है।महंगी आइटम की अथवा महंगे सर्विस की बिक्री होने पर ज्यादा कमीशन आपको मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: ब्लॉगर, विद्यार्थी और हाउसवाइफ
रोज कितना समय देना होगा:
4 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट होगा: जीरो इन्वेस्टमेंट
कितनी इनकम होगी: रोज $100 तक
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने वाली वेबसाइट (Work From Home Jobs for Female in Hindi)
● ShareASale
● Godaddy
● Bluehost
● Hostinger
● Amazon Affiliate
● Affiliatly
● Rakuten Marketing
● Tapfiliate
● Affise
● Impact Partnership Cloud
एफिलिएट मार्केटिंग के लाभ
● इसमें एक्सपीरियंस की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है।
● कोई भी आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता है।
● इस तरीके से पैसा कमाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग से रोजाना 10000 से भी अधिक रुपए कमाए जा सकते हैं।
● महीने में इसके माध्यम से अनलिमिटेड इनकम करी जा सकती है।
● अधिकतर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन किया जा सकता है।
● आपको यहां पर कमीशन ज्यादा मिलता है।
● सोते-जागते दिन या रात कभी भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
● यह पैसिव इनकम का एक बेहतरीन जरिया है।
फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग करने में आने वाली प्रॉब्लम
● इसमें आप की कमाई कितनी होगी यह तय नहीं होता है।
● रोजाना आपकी कमाई 1000 भी हो सकती है या फिर कुछ भी नहीं हो सकती है।
● इसमें अनलिमिटेड कमाई होगी, इसकी गारंटी नहीं है।
● कभी-कभी फेसबुक एफिलिएट लिंक को ब्लॉक भी कर देता है।
● एफिलिएट मार्केटिंग में पैसा पाने की एक लिमिट होती है, उसके बाद ही आपको पैसा मिलता है।
● आपको लोगों को आइटम या फिर सर्विस की खरीदारी करने के लिए रिक्वेस्ट करनी होती है।
5: फेसबुक पर वीडियो डालकर पैसा कमाए (फेसबुक मोनेटाइजेशन)
बहुत से लोगों ने फेसबुक पर अपना पेज बनाया हुआ है और वह अपना खुद का कंटेंट उस पर डाल करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या अकेले हमारे भारत देश में 40 करोड़ से अधिक है।
ऐसे में अगर आपका फेसबुक पर अपलोड किया गया ओरिजिनल वीडियो वायरल हो जाता है, तो आप सोच नहीं सकते हैं कि, इसके माध्यम से आप कितनी तगड़ी इनकम कर सकते हैं।
जब आप कुछ कंडीशन को पूरा करते हैं तो आपके फेसबुक वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आना चालू हो जाती है। इसी एडवर्टाइजमेंट को दिखाने के बदले में आप की कमाई फेसबुक पेज के माध्यम से होती है और फेसबुक आपको पैसा देता है।
फेसबुक पर ओरिजिनल वीडियो डालकर पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है:
क्रिएटिव तथा हुनरमंद लोग
रोज कितना समय देना होगा: 4 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट होगा: कुछ भी नहीं
कितनी इनकम होगी: $50 तक रोजाना
फेसबुक ओरिजिनल वीडियो से पैसे कमाने के नियम
● आपका जो फेसबुक पेज है, उस पर कम से कम 10000 लाइक होना चाहिए।
● 2 महीने में आपके फेसबुक वीडियो पर कम से कम 30,000 व्यूज आना चाहिए।
● फेसबुक पर जो वीडियो डाला गया है, वह कम से कम 3 मिनट का अवश्य होना चाहिए।
● आपका फेसबुक अकाउंट 3 महीने से अधिक पुराना होना चाहिए।
वीडियो डालकर फेसबुक से पैसा कमाने में लाभ
● फेसबुक पर अपलोड किया गया वीडियो जल्दी से वायरल हो जाता है।
● आप अपने वीडियो के माध्यम से अपने टैलेंट को लोगों के सामने ला सकते हैं।
● वीडियो वायरल होने के बाद आपकी अच्छे इनकम हो सकती है।
● एक ही वीडियो पर आपको 20000 से ₹30000 तक मिल सकते हैं।
● आप चाहे तो सब्सक्रिप्शन दे करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Read Also :
फेसबुक ओरिजिनल वीडियो अपलोड करके फेसबुक से पैसे कमाने में आने वाली प्रॉब्लम
● लोगों को पसंद आए, ऐसा वीडियो बनाने के लिए आपको वीडियो एडिट करना आना चाहिए।
● फेसबुक की वीडियो अपलोडिंग की गाइडलाइन के बारे में आपको पता होना चाहिए।
● आपको फेसबुक का थंबनेल अट्रैक्टिव बनाना आना चाहिए।
6: फ्रीलान्स करके फेसबुक से पैसा कैसे कमाए (Freelancer Jobs Online)
यदि आपके अंदर किसी काम को सही प्रकार से करने का हुनर है, तो आप फ्रीलांस काम फेसबुक के माध्यम से कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। आपको फेसबुक के अलग-अलग ग्रुप में फ्रीलांस वाले काम आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक के किसी भी फ्रीलांसर वाले ग्रुप को ज्वाइन कर लेना है, वहां पर रोजाना फ्रीलांसर वाले काम आते रहते हैं।
अगर आपको वह काम आता है, तो आपको संबंधित व्यक्ति से बातचीत कर लेनी है और बातचीत पक्की होने के बाद आपको सामने वाले कस्टमर के द्वारा जो प्रोजेक्ट दिया जा रहा है उसे पूरा करना होता है और बदले में अपना पैसा प्राप्त कर लेना होता है। फेसबुक पर आपको देश और दुनिया से बहुत सारे ऐसे लोग मिलते हैं जो काम करवाने के बदले में पैसा देने की पेशकश करते हैं। इसलिए आप यहां से अच्छी कमाई करने में सफल हो सकते हैं।
फ्रीलांस से पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: क्रिएटिव लोग
रोज कितना टाइम देना होगा: 4 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा: कुछ भी नहीं लगेगा
रोज कितनी कमाई होगी: $30 तक
फ्रीलैंसिंग करने के लाभ (Freelance Online Jobs)
● फ्रीलांसर वाले काम को करने में आप पर कोई भी प्रेशर नहीं होता है।
● काम पूरा करने के बाद अधिकतर आपको डॉलर में पेमेंट मिलती है, जो इंडियन करेंसी में कन्वर्ट होने के बाद ज्यादा हो जाती है।
● आपको देश और दुनिया भर से क्लाइंट प्राप्त होते हैं।
● आप एक साथ अलग-अलग लोगों के लिए काम कर सकते हैं।
● आप जब चाहे तब काम कर सकते हैं।
● आप फेसबुक के कमेंट और चैट में प्रोजेक्ट से संबंधित बातचीत कर सकते हैं।
● इस काम में आप अपने मालिक होते हैं।
फ्रीलान्स से फेसबुक पर इनकम करने में होने वाली समस्याएं
● सही समय पर काम ना करने पर आपकी पेमेंट कट हो सकती है।
● कई बार धोखाधड़ी होने की संभावना भी होती है।
● यहां पर आपकी कमाई तय नहीं होती है।
● आपको यहां पर कभी-कभी ₹1 भी नहीं मिलता है।
7: यूआरएल शार्ट से Facebook से पैसे कैसे कमाए
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको किसी लोकप्रिय आर्टिकल या फिर वीडियो के लिंक को कॉपी कर लेना होता है और फिर आपको डायरेक्ट ऐसी वेबसाइट पर चले जाना होता है, जो यूआरएल छोटा करके पैसे कमाने की सुविधा देने वाली वेबसाइट होती है। ऐसी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जो खाली बॉक्स दिखाई देता है, उसी में लिंक डाल देना होता है और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होता है।
इसके बाद आपको एक छोटा सा लिंक मिल जाता है। इसे आपको कॉपी कर लेना होता है। अब आपको वापस से फेसबुक पर आना होता है और अपनी आईडी के माध्यम से या फिर फेसबुक ग्रुप में अथवा फेसबुक पेज पर आपको इसी लिंक को पोस्ट कर देना होता है। अब कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करेगा, तो मुख्य वेबसाइट लोड होने से पहले उसे 5 सेकंड की एडवर्टाइजमेंट दिखाई देगी।
इसी एडवर्टाइजमेंट को दिखाने के बदले में आपकी इनकम होती है। आप अपनी कमाई उसी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, जहां से आपने लिंक को छोटा किया होता है। आप AdFly, Shorte.st, Za.gl, ShrtFly जैसी यूआरएल छोटा करने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूआरएल शार्ट से पैसा कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: कोई भी व्यक्ति
रोज कितना समय देना होगा: 2 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा: कुछ भी नहीं
कितनी कमाई होगी: रोजाना $10 तक
लिंक शार्ट करके पैसे कमाने के लाभ
● इसमें अलग-अलग देशों से आने वाले क्लिक पर अलग-अलग कमाई होती है।
● मोबाइल से आसानी से आप इस काम के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
● फेसबुक पर आप छोटा लिंक शेयर कर सकते हैं।
● लिंक शार्टनिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाना फ्री होता है।
● बहुत सी वेबसाइट $5 होने पर ही पेमेंट पाने की सुविधा देती हैं।
यूआरएल शार्ट से इनकम करने में आने वाली समस्याएं
● यूज़र एडवर्टाइजमेंट जब पूरी देखता है तभी आपकी इनकम होती है, वरना कमाई नहीं होगी।
● बार-बार फेसबुक पर यूआरएल शेयर करने से यूआरएल ब्लॉक कर दिया जाता है।
● इसमें आपकी कमाई बहुत ही कम होती है।
● आपको बार-बार यूआरएल शेयर करने की आवश्यकता होती है।|
Read Also :
8: फेसबुक शार्ट से पैसे कैसे कमाए (शोर्ट वीडियो से फेसबुक पर पैसा कैसे कमाए)
फेसबुक शार्ट वीडियो छोटा वीडियो होता है, जिसकी टाइमिंग 15 सेकंड अथवा 3 सेकंड या फिर 1 मिनट की होती है। आप भी चाहे तो फेसबुक पर इसी प्रकार का वीडियो बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं, परंतु इसके लिए यह आवश्यक है कि, आपके फेसबुक शार्ट वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें।
यदि आपके अंदर कोई टैलेंट है, तो आप अपने टैलेंट को लोगों के सामने लाने के लिए फेसबुक पर शार्ट वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं और अलग-अलग म्यूजिक पर अपना वीडियो बनाकर के फेसबुक पर अपलोड कर सकते है।
फेसबुक शार्ट से पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: जिनके अंदर टैलेंट है।
रोज कितना समय देना होगा: 1 से 2 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट होगा:
कुछ भी नहीं
कितनी कमाई होगी:
सफल होने पर अनलिमिटेड
फेसबुक शार्ट बनाने का तरीका (Facbook Reels Se Paise Kaise Kamaye)
● सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए एक शानदार वीडियो बना लेता है।
● वीडियो तैयार करने के बाद उसकी एडिटिंग कर लेनी है।
● वीडियो एडिट करने के बाद अब आपको वीडियो को फेसबुक रिल्स में अपलोड कर देना है।
● इस प्रकार से आप दूसरे वीडियो को बना करके भी अपलोड कर सकते हैं।
फेसबुक शार्ट विडियो से पैसा कमाने के तरीके (Facebook Short Video se Paise Kaise Kamaye)
● आप इसके माध्यम से अपने पेज को मोनेटाइज कर के पैसा कमा सकते हैं।
● अपने पेज पर आप स्पॉन्सर कंटेंट को पोस्ट करके इनकम कर सकते हैं।
● अपनी सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता कर और उसकी बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।
● एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता है।
● आप चाहे तो इनफ्लुएंसर मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक शार्ट विडियो से पैसा कमाने के फायदे
● इस तरीके में यदि आप का वीडियो वायरल हो जाता है तो आप प्रसिद्ध हो जाते हैं।
● इस तरीके में आपको नाम भी मिलता है और पैसा भी मिलता है।
● आपको अपने टैलेंट को लोगों के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।
● आपको फेसबुक की एप्लीकेशन में ही वीडियो में छोटी मोटी एडिटिंग करने का ऑप्शन प्राप्त होता है।
● इस तरीके से फेमस हो जाने के बाद लोग आपको विभिन्न सेमिनार में और दुकान के उद्घाटन में भी बुलाते हैं।
फेसबुक शार्ट विडियो से इनकम करने में आने वाली समस्याएं
● मोनेटाइजेशन आसानी से नहीं होता है, क्योंकि मोनेटाइजेशन के लिए कम से कम 10000 फॉलोवर की आवश्यकता होती है।
● एक हाई क्वालिटी की वीडियो बनाने के लिए आपको सही प्रकार से वीडियो एडिटिंग करना आना चाहिए।
● आपको रोजाना इस पर एक्टिव रहना होता है।
● रोजाना कम से कम चार से पांच वीडियो आपको अपलोड करना होता है।
● वीडियो का कंटेंट आपको हाई क्वालिटी का रखना होता है।
● कॉपी वीडियो डालने पर अकाउंट प्रतिबंधित हो सकता है।
यह जानकारी भी आपके काम आ सकती है :
9: फेसबुक मार्केटप्लेस से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Ghar Baithe Job For Female)
आपके द्वारा अगर अपना किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू किया गया है, जिसमें आप किसी आइटम को बेचने का काम करते हैं और ऑफलाइन उस आइटम की बिक्री आपके द्वारा की जा रही है। इसके अलावा आप चाहते हैं कि, आप को अधिक से अधिक कस्टमर प्राप्त हो और आपके आइटम की बिक्री अधिक से अधिक हो, तो आपको फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल करना चाहिए।
फेसबुक मार्केटप्लेस में आप अपने आइटम की बिक्री कर सकते हैं। यहां पर आपको थोड़ा सा पैसा जमा करने की आवश्यकता होती है, उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को ऐड कर सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस में अपना प्रोडक्ट शामिल करने के बाद अगर किसी कस्टमर को आपका आइटम लेना होता है, तो वह मैसेंजर के माध्यम से या ईमेल आईडी के माध्यम से आपसे संपर्क करता है और जब सौदा पक्का हो जाता है, तो आप अपने आइटम की बिक्री करते हैं और प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: बिजनेस करने वाले लोग
रोजाना कितना समय देना होगा: 1 से 2 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट होगा: नाम मात्र का
रोज कितनी कमाई होगी:
4000 से 5000
फेसबुक मार्केटप्लेस के लाभ
● फेसबुक मार्केटप्लेस से आइटम बेचने पर ज्यादा कस्टमर प्राप्त होते हैं।
● इसमें आपको अपने आसपास के एरिया में ऑटोमेटिक तौर पर आपके प्रोडक्ट को दिखाया जाता है।
● यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बढ़िया प्लेटफार्म है।
● इसमें आपको मैसेंजर पर चैट करके सवालों का जवाब देने का मौका मिलता है।
● यहां पर आपको ज्यादा कमीशन देने की आवश्यकता नहीं होती है।
फेसबुक मार्केटप्लेस में आने वाली प्रॉब्लम
● इसमें फेसबुक के द्वारा खरीदारी करने वाले और बिक्री करने वाले व्यक्ति का वेरिफिकेशन नहीं किया जाता है।
● यहां पर धोखाधड़ी होने के चांस हो सकते हैं।
10: फेसबुक एडवर्टाइजमेंट चला कर फेसबुक से पैसा कमाए
यदि आपके द्वारा किसी आइटम की बिक्री की जाती है अथवा सर्विस की बिक्री की जाती है और आप अपनी बिक्री में इजाफा करना चाहते हैं, तो आप फेसबुक पर एडवर्टाइजमेंट चला सकते हैं। हालांकि फेसबुक पर फ्री में एडवर्टाइजमेंट नहीं चलाई जा सकती है, बल्कि यहां पर आपको कुछ पैसा देना होता है, जो कि आपकी ऑडियंस, आप कितने दिन एडवर्टाइजमेंट चलाना चाहते हैं इस पर डिपेंड करता है।
परंतु यह पैसा देने पर आपको तगड़ा रिस्पांस प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी सर्विस अथवा आइटम की बिक्री ज्यादा हो सकती है। फेसबुक एडवर्टाइजमेंट के द्वारा बहुत सारे लोग इंडिया में अपने सर्विस और प्रोडक्ट का प्रचार करके अच्छा पैसा कमाने में सफल हो रहे हैं, क्योंकि फेसबुक एडवर्टाइजमेंट की वजह से उन्हें देश और दुनिया भर से कस्टमर प्राप्त होते हैं।
फेसबुक एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: बिजनेसमैन, दुकान का मालिक
रोज कितना समय देना होगा: 1 से 3 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट होगा: आप पर डिपेंड करता है।
रोज कितनी कमाई होगी: 3 से 4000
फेसबुक एडवर्टाइजमेंट चलाने के फायदे
● इसके माध्यम से आप टारगेट ऑडियंस तक अपनी सर्विस और आइटम को पहुंचा सकते हैं।
● इसके माध्यम से सर्विस या फिर आइटम की बिक्री ज्यादा होती है।
● फेसबुक एडवर्टाइजमेंट चलाकर अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार आप कर सकते हैं।
● इस तरीके से अपने बिजनेस में आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
● सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों की ऑडियंस को भी आप टारगेट कर सकते हैं।
● आप इसके माध्यम से अपने फेसबुक पेज को भी प्रमोट कर सकते हैं।
● अपनी ऑनलाइन मनी अर्निंग एप्लीकेशन को भी आप फेसबुक पर एडवरटाइजिंग चला कर प्रमोट कर सकते हैं।
फेसबुक एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमाने में होने वाली प्रॉब्लम
● इसमें आपको यह पता नहीं चलता है कि आपकी एडवर्टाइजमेंट कितना चल रही है।
● आपको यहां पर परमानेंट कस्टमर प्राप्त नहीं हो पाते हैं।
● फेसबुक पर एडवर्टाइजमेंट चलाने के लिए आपको फेसबुक मार्केटिंग करना आना चाहिए।
11: पीपीडी साइड से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
पीपीडी का पूरा मतलब पे पर डाउनलोड होता है, जिसका मतलब यह होता है कि प्रति डाउनलोड पर आपको निश्चित कमाई करने का मौका मिलता है। इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल करना होता है और उसमें आपको प्रीमियम कंटेंट अपलोड करना होता है।
इंटरनेट पर बहुत सारी पे पर डाउनलोड वेबसाइट आपको प्राप्त हो जाती है, जहां पर आपको किसी भी प्रकार की फाइल, सॉफ्टवेयर या फिर एप्लीकेशन को अपलोड करना होता है और उसे शेयर करना होता है। जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड करता है, तो उसे एक एडवर्टाइजमेंट फाइल डाउनलोड होने से पहले दिखाई पड़ती है, जिसकी वजह से आपकी इनकम होती है।
पीपीटी साइड से पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: कोई भी आदमी
रोज कितना टाइम देना होगा: 1-2 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा: कुछ भी नहीं
कितनी इनकम होगी: 7 से $15 रोजाना
कुछ प्रमुख पीपीडी वेबसाइट के नाम निम्नानुसार है।
● ShareCash
● UploadOcean
● Up-load.io
● AdscendMedia
● DollarUpload
पीपीडी से पैसे कमाने के लाभ
● अमेरिका, कनाडा और दूसरी टॉप यूरोपियन कंट्री से अगर फाइल डाउनलोड की जाती है तो प्रति डाउनलोड पर आपको $2 की इनकम हो सकती है।
● आप यहां पर किसी भी प्रकार की फाइल को अपलोड कर सकते हैं।
● मोबाइल के माध्यम से इस तरीके से आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।
पीपीडी से इनकम करने में होने वाली समस्याएं
● यहां पर कमाई तभी होगी, जब यूजर डाउनलोड करेगा।
● अलग-अलग फाइल पर अलग-अलग अमाउंट आपको मिलता है।
● अधिकतर यूजर अगर इंडियन होंगे, तो कमाई कम होती है।
● फाइल डाउनलोड करना या न करना यह पूर्ण रूप से यूजर के ऊपर डिपेंड करता है।
12: यूट्यूब और ब्लॉग पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके तुरंत पैसा कैसे कमाए
आप इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि, अगर आप वेबसाइट चलाते हैं या फिर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं और आपकी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल है या फिर यूट्यूब पर वीडियो मोनेटाइजेशन की सुविधा चालू है तो ज्यादा कमाई करने के लिए आपको अधिक से अधिक विजिटर की आवश्यकता होती है।
यह विजिटर आपको फेसबुक से प्राप्त हो सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक पेज या फिर फेसबुक ग्रुप पर अपने यूट्यूब वीडियो के लिंक को शेयर करना होता है या फिर ब्लॉग पोस्ट को डालना होता है। इससे किसी को अगर इंटरेस्ट होगा तो वह आपकी ब्लॉग पोस्ट अथवा यूट्यूब चैनल पर जाता है। इस प्रकार से ब्लॉग पर जाने के बाद अगर वह एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करता है, तो आपकी इनकम होती है, वहीं अगर वह यूट्यूब वीडियो को देखता है तो आपकी कमाई होती है।
यूट्यूब और ब्लॉग पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके पैसे कमायें
कौन कमा सकता है: जिन्हें वीडियो अपलोड करने का या लिखने का शौक है।
हर रोज कितना टाइम देना होगा: 3 से 4 घंटा
कितना पैसा लगेगा: ₹2000 हर साल
कितनी इनकम होगी: रोजाना $40 तक या इससे अधिक।
ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त करने के लाभ (Blog Se Jyada Paise Kaise Kamaye)
● ब्लॉग पर ट्रैफिक आने से ब्लॉग से ज्यादा कमाई होती है।
● आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढता है।
● आपकी वेबसाइट की ब्रांड वैल्यू बढती है।
● अपनी वेबसाइट से आप कई तरीके से भी पैसा कमा सकते हैं।
● गूगल सर्च रैंकिंग में आपकी वेबसाइट की पोजीशन में सुधार होता है।
ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त करने में आने वाली समस्याएं
● यदि आपके द्वारा बार-बार फेसबुक पर लिंक शेयर किया जाता है तो आपकी वेबसाइट को फेसबुक ब्लॉक कर सकता है।
● अगर आप फेसबुक की नीति को फॉलो नहीं करते हैं तो फेसबुक पेज बंद हो सकता है या फेसबुक ग्रुप डिलीट हो सकता है।
● ब्लॉग के लिए सोशल मीडिया ट्रैफिक से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
13: पीपीसी नेटवर्क से फेसबुक से इनकम करें (Work From Home Jobs for Female Hindi)
पीपीसी का पूरा मतलब पे पर क्लिक होता है, जिसका मतलब यह होता है कि, एडवर्टाइजमेंट पर आपको प्रति क्लिक का पैसा प्राप्त होता है। इसके अंतर्गत आपको अपनी खुद की वेबसाइट का निर्माण करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि पीपीसी नेटवर्क सिर्फ वेबसाइट के लिए ही काम करता है।
आपको पीपीसी नेटवर्क वाली बहुत सारी वेबसाइट इंटरनेट पर मिल जाती है, जहां पर अकाउंट बना सकते हैं और अप्रूवल मिलने के बाद आप पीपीसी नेटवर्क पर काम करके इनकम कर सकते हैं। अप्रूवल मिलने के बाद आपको वेबसाइट के लिंक को फेसबुक पर शेयर करना होता है। हालांकि याद रखे कि बार-बार लिंक शेयर ना करें, वरना आपकी वेबसाइट ब्लॉक की जा सकती है।
पीपीसी नेटवर्क से पैसे कमाने की जानकारी
कौन कमा सकता है: कोई भी आदमी
रोजाना कितना टाइम देना होगा: 4 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट होगा: जीरो इन्वेस्टमेंट
•कितनी इनकम होगी: 20-30 डॉलर रोज
फेसबुक से कमाई करने के लिए आपको निम्न टॉप पीपीसी नेटवर्क को ज्वाइन कर सकते हैं।
● Media.net
● Infolinks
● Google AdSense
● Bidvertiser
● Revcontent
● ClickAdilla
फेसबुक पर पीपीसी नेटवर्क से पैसे कमाने के लाभ
● आपको इस तरीके में प्रति क्लिक पर पैसा मिलता है।
● विदेशों से अगर क्लिक होता है, तो ज्यादा पैसा मिलता है।
● पैसा पाने के लिए आपको यहां पर बैंक अकाउंट का ऑप्शन प्राप्त होता है।
● आप यहां पर प्रति 1000 इंप्रेशन से $5 की इनकम कर सकते हैं।
पीपीसी नेटवर्क से पैसा कमाने में आने वाली प्रॉब्लम
● पीपीसी वेबसाइट आपको अप्रूवल देगी या फिर नहीं देगी, इसकी कोई भी गारंटी नहीं होती है।
● स्टार्टिंग में आपको पैसा कमाने में कुछ कठिनाई होती है।
● ज्यादा पैसा तभी प्राप्त होता है, जब विदेशों से क्लिक होता है।
● इंडिया में कम पैसा मिलता है।
● पैसा निकालने की कम से कम लिमिटेड $100 होती है जो कि काफी अधिक लिमिट है।
14: फेसबुक अकाउंट मैनेज करके फोन से रुपए कैसे कमाए
फेसबुक पर बड़े-बड़े लोगों के फेसबुक अकाउंट है या फिर फेसबुक पेज है, परंतु बड़े-बड़े लोगों के पास अपने फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने का समय नहीं होता है। ऐसे में वह कुछ लोगों को नौकरी पर रखते हैं, जो उनके फेसबुक अकाउंट को मैनेज करते हैं और उनकी एक्टिविटी को फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हैं।
इसी काम को फेसबुक अकाउंट मैनेज करने वाला काम कहा जाता है। इस काम को जो व्यक्ति करता है, उसे फेसबुक अकाउंट मैनेजर कहा जाता है। इस काम को करने के बदले में आपको उस आदमी से पैसे प्राप्त होते हैं, जिसके फेसबुक पेज को आप चला रहे होते हैं।
अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाने की जानकारी
किसके लिए अच्छा ऑप्शन है:
किसी के लिए भी
रोजाना कितना समय देना होगा: 2 घंटा
कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा:
इन्वेस्टमेंट नहीं करना है
कितनी कमाई होगी: हर महीने 15 से 18000 या इससे अधिक
फेसबुक अकाउंट मैनेज करने के फायदे
● इस काम के अंदर आपको बड़े-बड़े नेता, अभिनेता और अभिनेत्रियों के अकाउंट को मैनेज करने का काम करना होता है।
● बड़े-बड़े लोगों से इस काम को करने की वजह से आपका संपर्क होता है।
● आपको काम करने के बदले में हर महीने अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है।
फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने में होने वाली प्रॉब्लम
● आपको फेसबुक अकाउंट ऑपरेट करना आना चाहिए।
● फेसबुक की सामान्य से सामान्य जानकारी भी आपको होनी चाहिए।
● आप क्रिएटिव दिमाग के होने चाहिए।
● आपको रोजाना फेसबुक पर पोस्ट करना आना चाहिए।
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
यहां पर हम आपको बताना चाहते हैं कि, फेसबुक पर फॉलोवर होने पर आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है। इसी प्रकार से इंस्टाग्राम पर भी फॉलोवर होने पर आपको कोई पैसा नहीं दिया जाता है, परंतु फेसबुक से पैसे कमाने में यही फॉलोवर आपके बहुत ही काम के साबित होते हैं, क्योंकि जब आपके फेसबुक पर फॉलोवर्स ज्यादा होते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप की बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचती है।
ऐसे में अगर आप किसी चीज की बिक्री फेसबुक से करते हैं, तो उसकी बिक्री ज्यादा होने की संभावना होती है, जिससे आपकी कमाई ज्यादा होती है, वही ज्यादा फॉलोवर
होने पर आपके फेसबुक शार्ट वीडियो को ज्यादा मात्रा में देखा जाता है, इससे भी ज्यादा कमाई होती है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो फेसबुक फॉलोवर फेसबुक से अधिक कमाई कराने में आपके लिए सहायक साबित होते हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करें (Phone Se Paise Kaise Kamaye)
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको फेसबुक अकाउंट या फेसबुक पेज या फिर फेसबुक ग्रुप बना लेना होता है, क्योंकि यही वह मुख्य तीन चीजें हैं जिसके माध्यम से फेसबुक से अलग अलग तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक अकाउंट, फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद हमारे द्वारा आर्टिकल में आपको फेसबुक से पैसे कमाने के जो भी तरीके बताए गए हैं, उन पर आपको काम करना चालू करना होता है। इस प्रकार से आप फेसबुक से कमाई करना शुरू कर सकते हैं।
फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं?
फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिसके बारे में हमने इसी आर्टिकल में आपको जानकारी दी है। कुछ तरीके ऐसे हैं, जिसमें आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट से या थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से पेमेंट मिलती है। इस प्रकार से देखा जाए तो थर्ड पार्टी वेबसाइट या फिर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन में पेमेंट देने का जो कम से कम लिमिट है वह अलग अलग होता है। किसी मे मिनिमम पैसा निकालने की लिमिट $10 होती है तो किसी में $50 तो किसी में $100 होती है।
1,000 व्यूज के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?
प्रति 1000 के ऊपर फेसबुक इंडिया में अलग भुगतान करता है और विदेशों में अलग भुगतान करता है। इंडिया की बात की जाए तो यहां पर प्रति 1000 Views पर आपको भारतीय करेंसी में ₹270 से लेकर के ₹350 तक प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि कभी-कभी यह कमाई इससे भी ज्यादा हो सकती है। वहीं विदेशों में प्रति 1000 View पर $8 से लेकर के $11 भी प्राप्त हो जाता है।
क्योंकि विदेशों में सीपीसी हाई होती है, वही हमारे भारत देश में सीपीसी कम होती है। हालांकि सभी विदेश के देशों में सीपीसी अधिक नहीं होती है। अमेरिका, कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों की सीपीसी ज्यादा होती है, वही बलगारिया, हंगरी, इजिप्ट जैसे देशों की सीपीसी कम होती है।
FAQ: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Q: फेसबुक पेज कैसे बनाएं?
ANS: इसके लिए फेसबुक एप्लीकेशन खोलें और 3dot पर क्लिक करें। उसके बाद पेज ऑप्शन पर क्लिक करें और क्रिएट बटन दबाएं। इसके बाद गेट स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और फेसबुक पेज का नाम लिखकर पेज की कैटेगरी का चुनाव करें और सामान्य जानकारियों को भरकर पेज की प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो लगाएं और अपना फेसबुक पेज बना ले।
Q: फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें?
ANS: फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो में पहुंचे। वहां पर मोनेटाइजेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद पेआउट अकाउंट सेटअप कर लें और रिव्यू के लिए सबमिट कर दें। अब आपको ईमेल का इंतजार करना है। अगर सब कुछ सही होगा, तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा।
Q: फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?
ANS: फेसबुक पर हर दिन $500 कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज बनाना है और उस पर वीडियो, फोटो, टेक्स्ट इत्यादि कंटेंट को अपलोड करना है। उसके बाद फेसबुक एडवरटाइजिंग के द्वारा अपने फेसबुक के कंटेंट को मोनेटाइज करवा लेना है। इसके बाद आपके फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए वीडियो को ज्यादा लोग देखते हैं तो आसानी से 1 दिन में $500 की कमाई करी जा सकती है। लेकिन यह काम उतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको बहुत मेहनत अक्रनी होगी और अपनी एक पहचान बनानी होगी.
Q: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
ANS: मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप मोबाइल में फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं और उसके बाद आर्टिकल में जो तरीका बताया गया है उस पर अमल करके आप मोबाइल से फेसबुक के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
Q: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
ANS: ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके, फेसबुक पेज बनाकर, फेसबुक ग्रुप बनाकर, फेसबुक अकाउंट से वीडियो अपलोड करके, ब्लॉग बना करके पैसा कमाए जा सकता है। इसके अलावा भी ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका है।