Cror Pati Kese Bane : गरीब कैसे बने करोड़पति
पैसा एक ऐसी चीज है जिसके बिना जीवन जीना बहुत मुश्किल है | हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा है | नेता हो या अभिनेता, खिलाड़ी हो या कोई अरबपति बिजनेसमेन, सभी पैसा कमाने के पीछे लगे हैं | जिसके पास कुछ नहीं हैं वह हजारों की सोचता है, जिसके पास हजरो हैं वह लखपति बनने की सोचता है | जिसके पास लाखों है वह करोड़पति बनने के जुगाड़ में रहता है | और जो पहले से करोड़पति हैं वह अरबों के ख्यालों में डूबा रहता है | गरीब कैसे बने करोड़पति (Karodpati Kaise Bane) वैसे आजकल अधिकतर लोग करोड़पति बनने के अपने देखते हैं | क्योंकि टीवी में एक प्रोग्राम भी आता है जिसका नाम है कौन बनेगा करोड़पति ? इस प्रोग्राम को फिल्म जगत के महान नायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं | लेकिन लोगों को करोड़पति बनाने वाले यह टीवी चैनल और अमिताभ बच्चन जी फ्री में पासा नहीं बाँट रहे…